Politalks.News/UttarPradeshPolitics. विधानसभा चुनाव में मुहं की खाने के बाद अब समाजवादी पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के कई नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं तो वहीं अब चाचा शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच खींची सियासी लकीर भी पूर्णतया दिखाई देने लगी है. बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज भरे लहजे में शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘जो भाजपा में है वो सपा में कैसे हो सकता है.’ भतीजे के इसी बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव से कहा कि, ‘अगर उन्हें लगता है कि मैं BJP के संपर्क में हूं तो फिर मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते?’ शिवपाल यादव के इस बयान के बाद ये साफ है कि चाचा अखिलेश से कुछ ज्यादा खुश नहीं है.
दरअसल, बुधवार को आगरा में एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने से जुड़ा सवाल पुछा तो उन्होंने कहा कि, ‘जो भाजपा के साथ… वो हमारे साथ नहीं हो सकता है.’अब अखिलेश यादव के इस बयान पर चाचा शिवपाल ने पलटवार किया है. शिवपाल यादव ने गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से एक हूं, अगर अखिलेश यादव को ये लगता है कि मैं बीजेपी के संपर्क में हूं तो फिर वो मुझे पार्टी से निकल क्यों नहीं देते. उनके पास तो ये करने का अधिकार भी है.’
वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश यादव और आजम खान के रिश्तों में भी थोड़ी बहुत खटास आ गई है इसी कारण वो आजम खान या उनके परिवार के सदस्यों से लंबे समय से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. वहीं जब शिवपाल यादव से आजम खान से जुड़ा सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं आजम खान से लगातार संपर्क में हूं. इन दिनों उनकी तबीयत बहुत खराब है ऐसे में मैं जल्द ही उनसे मुलाकात करने फिर जाऊंगा. आजम खान के साथ जो कुछ भी हो रहा है वो ठीक नहीं हो रहा है. उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष में कार्रवाई की जा रही है.’
वहीं सोमवार को सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के दावों को भी शिवपाल यादव ने खोखला करार दिया. राजभर ने पार्टी कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, ‘शिवपाल यादव से लगतार संपर्क में हैं और बहुत उनके साथ एक बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम करने वाले हैं.’ राजभर के बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘ओमप्रकाश राजभर जी से मेरी कोई बात नहीं हुई है. हां ये जरूर हो सकता है कि ओम प्रकाश राजभर मेरे नाम के किसी और व्यक्ति से बात कर रहे हों.’ वहीं बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर शिवपाल गोलमोल जवाब देते नजर आए.
यह भी पढ़े: विशेष: कांग्रेस के डूबते जहाज को पीके का सहारा, लेकिन क्या किशोर के पास नहीं था कोई दूसरा किनारा?
शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘उचित समय आने पर ही सही फैसला लिया जाएगा. अभी इस बात को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. अभी मैं पार्टी की समीक्षा करूंगा और इसके बाद नए संगठन का गठन होगा.’ आपको बता दें कि, ‘विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच तल्खियां बढ़ गई थी. विधानसभा चुनाव के बाद बुलाई पार्टी विधायकों की बैठक में शिवपाल यादव को ना बुलाये जाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल अब ज्यादा समय तक सपा के साथ नहीं रहने वाले. खैर ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन दोनों के बीच चल रही तीखी नोकझोंक से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है.