Politalks.News/UttarPradesh. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी को फिर से कड़ी करने में लगे हैं. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में बड़ी छलांग लगाई है लेकिन वो प्रदेश की सत्ता काबिज करने में नाकाफी रही. यही नहीं विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी के साथ आए कई सियासी दल भी अब उससे दूर हो गए हैं. ऐसे में अखिलेश यादव पार्टी को फिर से मजबूत करने के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. अगस्त क्रांति दिवस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘बीजेपी यूपी छोड़ो’ का नारा दिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के झौआ गांव से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को हरी झंडी दिखाई और विशाल सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अगर भाजपा को मजबूत होने दिया गया तो लोगों का वोट देने का अधिकार भी छीना जा सकता है.’
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कन्नौज पहुंच झौआ गांव से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ और ‘तिरंगा यात्रा’ और घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करने कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के झौआ गांव पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘घर-घर तिरंगे का नारा देने वाले लोगों को कम से कम हमारे किसान को धान की कीमत कैसे मिलेगी उसकी तैयारी करनी चाहिए. लखनऊ और दिल्ली में बैठे लोग सोच रहे थे कि हम झउवा गांव क्यों जा रहे हैं. नक्शे में ढूंढोगे तो झउवा गांव नहीं दिखाई देगा लेकिन अगर वोट की दृष्टि से देखोगे तो यह गांव वह है जो समाजवादियों का गांव है. आज पूरा देश 09 अगस्त के दिन उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को याद कर रहा है जिनके साहस, परिश्रम, त्याग और कुर्बानी की वजह से हमारा देश आज़ाद हुआ.’
यह भी पढ़े: आजादी के ऐतिहासिक पर्व से पहले NDA से आजाद होकर राखी पर जदयू ने RJD से जोड़ा पुराना बंधन
अखिलेश यादव ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानियों ने “अंग्रेज़ों भारत छोड़ो” का नारा दिया था. आज से मैं भी एक नारा देता हूं “भाजपा यूपी छोड़ो”.’ वहीं पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अगर भाजपा को मजबूत होने दिया गया तो लोगों का वोट देने का अधिकार भी छीना जा सकता है. आपको इसे मजाक के रूप में नहीं लेना चाहिए, आप चाहें तो भारत के आसपास देख लीजिये. कुछ देश ऐसे हैं जहां पर वोट नहीं पड़ता और सरकार स्थायी है. कुछ जगहों पर फौज देश के लोकतंत्र को चला रही है. पड़ोसी देश चीन में कोई चुनाव होता है क्या? रूस में कोई चुनाव होता है क्या? पाकिस्तान में फौज जिसे चाहती है उसे बैठा देती है. म्यामांर और उसके आसपास के देशों में क्या कोई चुनाव होता है? इसलिए सावधान रहिए.’
पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा पिछड़ी जातियों और दलितों का वोट लेती है लेकिन उन्हें उनका हक नहीं देती है. आपका रोजगार छीना जा रहा है और संविधान पर भी हमला किया जा रहा है. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने के लिए आई थी, लेकिन बाद में अंग्रेजों ने एक कानून पारित किया और इस कंपनी को सरकार बना दिया. आज भारत की संपत्ति भाजपा के लोग बेच रहे हैं. उन्होंने पूरे देश को उद्योगपतियों को दे दिया है. अगर ये लोग कुछ और दिन रहे तो हम और आपको गुलाम बना दिया जाएगा.’ वहीं बीजेपी और RSS पर तंज कस्ते हुए अखिलेश ने कहा कि, ‘आज वे हर घर में एक तिरंगा चाहते हैं. यदि आप इतिहास में जाते हैं तो ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी तिरंगे का विरोध किया था. भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक पार्टी है लेकिन इनकी जो असली पार्टी है उसने कभी भी भारत का झंडा नहीं लगाया.’
यह भी पढ़े: सांसद कोली पर हमले के बाद गरमाई सियासत, विश्वेन्द्र सिंह ने छोटी बहन बताते हुए दी तंजपूर्ण नसीहत
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी ने अंग्रेजों से सीखा है तोड़ो और राज करो, देश की आजादी में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है.’ वहीं जब अखिलेश यादव से बीजेपी के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी से जुड़ा सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘भाजपा नेताओं को पता था कि नोएडा में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाला राजनेता कहां छिपा था और उसके प्रभावशाली सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्रियों और विधायकों के साथ संबंध थे. लेकिन भाजपा ने उन्हें 9 अगस्त को जानबूझकर गिरफ्तार किया, जो देश की आजादी के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारियों का अपमान है.’