‘मुझे बनना है राजस्थान का सीएम..’ सचिन पायलट ने बेनीवाल को बताई अपने मन की बात

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खोली गहलोत-पायलट की पोल, मानेसर घटना का जिक्र करते हुए गहलोत पर भी कसे तंज, पायलट को राजनीतिक भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

hanuman beniwal on sachin pilot
hanuman beniwal on sachin pilot

नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) हनुमान बेनीवाल ने पॉलिटॉक्स न्यूज़ को हाल में दिए साक्षात्कार में एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उन्हें अपने मन की बात बताई है. बेनीवाल ने कहा कि सचिन ने स्वयं उन्हें अपनी छिपी हुई इच्छा के बारे में बताया है कि आगे वो क्या करना चाहते हैं. बेनीवाल ने बताया कि सचिन पायलट का सपना है कि वो एक बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बन जाएं, जिसका प्रयास वो कोरोना काल में कर चुके हैं. बेनीवाल ने पायलट-गहलोत के बीच हुई हालिया मुलाकात का भी जिक्र किया और पायलट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी जमकर तीखे वार किए. बेनीवाल ने गहलोत और पायलट की बखिया उधेड़ते हुए दोनों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ किए गए प्रयासों पर तंज कसे. बेनीवाल ने कहा, ‘सचिन पायलट को नाकारा..निकम्मा.. कहकर अशोक गहलोत जो कर सकते थे, उन्होंने वो करने का प्रयास किया. पायलट ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. वो मानेसर चले गए थे. उस समय क्या गहलोत ने नहीं किया. क्या पायलट ने नहीं किया. इस बात को पूरा राजस्थान, पूरा देश इस बात को जानता है.’

यह भी पढ़ें: गहलोत के नकारा निकम्मा और मोहब्बत वाले बयान पर जोगाराम पटेल ने कसा तंज

साक्षात्कार के दौरे को आगे बढ़ाते हुए बेनीवाल ने ये भी कहा कि उस वक्त मैं अपने तीन विधायकों के साथ बीजेपी के साथ खड़ा था. हम भी चाहते थे कि गहलोत सरकार गिर. हालांकि ऐसा हो न सका. उन्होंने कहा कि राजस्थान में घट रही सियासी घटना की सारी खबर सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के पास पहले से थी लेकिन लंबे समय बाद झगड़ा सुलझाया गया. ये सब करना ही था तो पहले ही कर लेते.

आरएलपी सु्प्रीमो ने उस झगड़े का समाधान भी बताया. उन्होंने कहा कि ये झगड़ा होता ही नहीं, अगर पहले ही समाधान कर दिया गया होता. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट का सपना है कि वो एक दिन राजस्थान का मुख्यमंत्री बने. ऐसा ही था तो सरकार बनने पर पायलट को पहले छह महीने का सीएम बना देते और उसके बाद शेष साढ़े चार साल अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद का निर्वाह करते रहते, तो इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा ही नहीं होता.

यह भी पढ़ें: RAS परीक्षा को लेकर सांसद बेनीवाल ने सीएम भजनलाल से की ये बड़ी मांग

सांसद बेनीवाल ने पायलट के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र करते हुए कहा कि पायलट ने उनसे पूछा कि आप क्या करना चाहते हैं, तो मैंने जवाब दिया कि मुझे तो आगे बहुत कुछ करना है. जब यही सवाल पायलट से पूछा तो उन्होंने सीधे सीधे कहा कि मुझे तो सीएम बनना है. मेरा सपना है कि मैं एक दिन राजस्थान का, इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनूं. बेनीवाल ने राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर दोनों के बीच हुई मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पायलट को अब लग रहा है कि वो इस बार राजस्थान के सीएम बन गए. इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी. अब देखना ये है कि सांसद हनुमान बेनीवाल को बताया गया सचिन पायलट का ये सपना कब जाकर हकीकत बनता है.

Google search engine