प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, नागौर सांसद और आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा से फिर की बड़ी मांग, RAS 2024 की मुख्य परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, वही इस परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों ने आज जयपुर में सांसद बेनीवाल से की मुलाकात, सोशल मीडिया सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2024 की मुख्य परीक्षा की तिथि को स्थगित करके, इस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर इस परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों ने आज जयपुर आवास पर मुलाकात की, मैने राजस्थान के उप – मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, जी ,राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन श्री यू.आर.साहू व मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत से दूरभाष पर वार्ता कर RAS 2024 की मुख्य परीक्षा की तिथि अभ्यर्थियों की मंशा के अनुरुप बढ़ाने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की ,मैं BJP के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ को भी यह स्मरण दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने भी इन अभ्यर्थियों से परीक्षा तिथि को स्थगित करके आगे बढ़वाने का वादा किया था, उप – मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, उप – मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित 50 से अधिक विधायकों,एक दर्जन मंत्रियों ने भी इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से मांग की है वहीं सरकार के एक मंत्री भी इनके धरना स्थल पर जाकर आए है ऐसे में सरकार द्वारा इन अभ्यर्थियों की मांग पर सकारात्मक विचार करने में देरी करना उचित नहीं है,मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी RAS 2024 की मुख्य परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की करता हूं मांग