Politalks.News/UP/Loksabha By-Election. उत्तरप्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हो गया है. दोनों सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक हुई. बता दें, रामपुर में छह और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. बता दें, रामपुर लोकसभा उपचुनाव में 41.01 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि आजमगढ़ में 45.97 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, खासकर रामपुर के पोलिंग बूथ को लेकर सपा और आजम खान ने जमकर केंद्र और योगी सरकार पर हमला बोला है.
मतदान के1दौरान समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जारी मतदान को प्रभावित करने के लिए स्वार में सत्ता के जोर से शासन-प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है. संज्ञान लिया जाए. चुनाव आयोग तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर सभी मतदाताओं का सुचारू मतदान करे सुनिश्चित. वहीं रामपुर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान आजम खान ने कहा, ‘चुनाव ही कहां हो रहा है, जाएगा किस तरफ, ये चुनाव होता है? यह तो हिटलर ने भी नहीं किया होगा. आपको दिख रहा है कि ये निष्पक्ष चुनाव हो रहा है? 50-50 गाडियां पुलिस की खड़ी हैं. बूथ खाली पड़े हैं, लोगों को मारा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: उद्धव सरकार बचाने के लिए करेंगे कुछ भी, बागी विधायकों को चुकानी पड़ेगी कीमत- पवार का बड़ा बयान
दरअसल, गुरुवार की शाम को यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में वोट डालने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे सपा नेता आजम खान बूथों को खाली देख कर भड़क गए. वोट डालने के बाद आजम ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस द्वारा की जा रही बदसलूकी का मुद्दा उठाया. सपा नेता आजम खान ने कहा कि बूथों के आगे और मुहल्लों में इतनी फोर्स लगा रखी है कि लोग डर के मारे बाहर नहीं निकल रहे हैं. पुलिस ने वोट डालने आ रही महिलाओं को थानों में बंद कर दिया है. थाने के थाने भरे हुए हैं. आजम ने आगे कहा कि आतंक के साए में वोट डालने आया हूं. बीजेपी हिटलर से आगे निकल गई है. पुलिस प्रशासन द्वारा हमारे लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस की पचास गाड़ियां खड़ी हैं, पुलिस अधिकारी खड़े हैं, वो वोटर्स को रोक रहे हैं. मोहल्ले की सड़कों पर वोटर्स खड़े हैं और उसके नाके पर पुलिस खड़ी है.
इस दौरान जब आजम खान से पूछा गया कि चुनाव किस तरफ जा रहा है? इस पर आजम ने कहा, ‘चुनाव ही कहां हो रहा है, जाएगा किस तरफ, ये चुनाव होता है? यह तो हिटलर ने भी नहीं किया होगा. आपको दिख रहा है कि ये निष्पक्ष चुनाव हो रहा है? आजम खान ने कहा, ‘अंधे हैं हम दिख ही कहां रहा है. न आपको दिख रहा है, न आपके कैमरे को दिख रहा है. हम तो अंधे हैं. आप देख नहीं रहे हैं सारे बूथ खाली पड़े हैं, कोई वोट डालने वाला ही नहीं है.’
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में एक लाख वोट से पीछे है BJP इसलिए महाराष्ट्र में सियासी संकट का चुना ये वक़्त- ममता
मीडिया पर अपनी खीज निकालते हुए आजम खान ने कहा कि, ‘आप जरा जाकर देखिए कि पुलिस थानों में कितने लोग बंद हैं. कितनी महिलाएं बंद हैं. ऐसा पहली बार है कि महिलाएं बंद हैं. लोगों को मारा गया है. टोपी वाले को तो छोड़ा ही नहीं गया. उन्होंने कहा कि मुर्गी, बकरी, भैंस, किताब डकैती में हम बंद हैं, हम अपनी कहां शिकायत लेकर जाएंगे. मंत्री रहते हम और हमारी पत्नी-बच्चे ने शराब की दुकान लूटी है. 16900 रुपए गल्ले से लूटा है. हम कैसे विरोध कर सकते हैं. हमें कहां से अधिकार हो गया विरोध करने का.’
समाजवादी पार्टी विधायक आजम खान ने मीडिया से कहा कि हम आपके सामने खड़े हैं, आप हमको हिंदुस्तानी मान लें, यही हमारा सौभाग्य होगा. जब आजम खान से पूछा गया कि क्या इस शिकायत को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे. इस पर आजम ने कहा कि चुनाव आयोग जाकर क्या करेंगे. हिंदुस्तान में ऐसी कौन सी संस्था है, जो स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि मैं सच कह रहा हूं, यह आरोप नहीं है, अगर आरोप लगाऊंगा तो आरोप का मुकदमा कायम हो जाएगा. आजम ने आगे कहा कि कम से कम मीडिया तो सच बोले. मीडिया भी सच नहीं बोलती, इसलिए लोगों का मीडिया से भरोसा उठ गया.