बिहार में लालू परिवार में हो रहे नाटकीय घटनाक्रम के बीच लग रहा है कि अब लालू के लाल तेज प्रताप यादव आरपार के मूड में आ गए हैं. परिवार और पार्टी से निकाले जाने की घटना के बाद अब जाकर तेज प्रताप ने अपने बागी तेवर दिखाते हुए लालू परिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि शुरुआत तुमने किया है, अंत मैं करूंगा..तैयार रहना. उन्होंने परिवार और पार्टी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी भी दी है. सियासी जानकारों के अनुसार, चुनावी माहौल के बीच तेजू भईया की ये धमकी कोई गिदड़ भप्पी नहीं मानी जा सकती है.
दरअसल, राजद की राज्य परिषद की बैठक के बाद तेजप्रताप ने अपने सोशल मीडिया पर लालू परिवार को सख्त जहजे में लिखा, ‘मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने की है अंत मैं करूंगा. झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं.’
यह भी पढ़ें: बिहार में मांझी की बिछाई जातिगत बिसात को तोड़ पाएंगे तेजस्वी यादव?
इस बैठक में तेज प्रताप को नहीं बुलाया गया था. वे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित हैं. फिलहाल तेजप्रताप की विधायकी बहाल ही रहेगी. बता दें कि अनुष्का शर्मा के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद लालू यादव ने 26 मई को तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था.
हालांकि तेज प्रताप की घटना सत्य पर कम लेकिन बनावटी ज्यादा दिख रही है. माना ये भी जा रहा है कि तेजप्रताप को पार्टी से निकालकर लालू ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. ऐसा इसलिए भी है कि तेजप्रताप पार्टी की सबसे कमजोर कड़ी है और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक का मामला भी आने वाले समय में उन्हें हानि पहुंचा सकता है. वैसे भी तेजू आए दिन कुछ ऐसी हरकत करते थे, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचता था और समर्थक निराश हो जाते थे. लालू यादव ने यह फैसला कर उसे भी कंट्रोल किया है.
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट का जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर सुसाइड मामले में बड़ा बयान
निकट भविष्य में ऐसा भी हो सकता है कि तेजप्रताप परिवार से माफी मांग लें और माता-पिता से जाकर गुहार लगाएं हैं तो वापस आ जाएं. इस बीच तेज प्रताप की सोशल पोस्ट ने सियासी गलियारों में जो हलचल मचाई है, उससे तो लालू परिवार तो क्या, बिहार की राजनीति भी हिलौले मारने लगी है.