6 दिन बाद सचिन पायलट ने जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर सुसाइड मामले में दिया बड़ा बयान, देखें क्या कहा?

383fe250 d448 434e baba 1aa995483eb4
383fe250 d448 434e baba 1aa995483eb4

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट का बयान, जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. राकेश विश्नोई की मौत का मामला, 6 दिन बाद इस मामले पर बोले सचिन पायलट ने दिया बयान, कहा- जयपुर के SMS अस्पताल की मोर्चरी के बाहर स्व. डॉ. राकेश बिश्नोई के परिजन पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं और लगातार न्याय की मांग कर रहें हैं, इस प्रकरण में सरकार को संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच करानी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके, उदयपुर में RNT मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में करंट लगने से डॉ. रवि शर्मा की असामयिक मृत्यु के कारण रेसिडेंट डॉक्टर्स में गहरा रोष व्याप्त है, इस मामले में भी सरकार को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए, मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, बता दें इस मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल, कांग्रेस नेता मनीष यादव, निर्मल चौधरी, अनिल चोपड़ा दे रहे है धरना, जल्द इस मामले में सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Google search engine