Politalks.News/Rajasthan/Raje. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री के साथ संसद भवन में हुई मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. इसके अलावा राजे ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से भी करीब आधे घंटे तक चर्चा की है. इसके बाद शाम को मैडम राजे ने संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) से भी लंबी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से वसुंधरा राजे ने राजस्थान से जुड़े सियासी और विकास के मुद्दों पर चर्चा की है. इधर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात और बढ़ती सक्रियता के पीछे सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. सियासी हलकों में इन मुलाकातों को नई जिम्मेदारी देने से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
संसद भवन में पीएम मोदी और पार्टी दफ्तर में बीएल संतोष से की मुलाकात
प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मैडम राजे की आज दिग्गजों से हुई मुलाकातों को अहम माना जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लम्बी मुलाकात की. पीएम मोदी से यह मुलाक़ात संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में अलग से हुई. करीब आधे घंटे की इस मुलाकात में देश और प्रदेश के कई मुद्दों पर चर्चा होने की बात सामने आ रही है. यही नहीं इसके बाद मैडम राजे की शाम को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी संतोष से भी मुलाक़ात हुई. भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में दोनों के बीच क़रीब आधा-पौन घंटा बातचीत हुई.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार को करो बर्खास्त- मायावती ने की राष्ट्रपति शासन की मांग, मेघवाल बोले- अपनी गिरेबां में झांके पहले
राजस्थान के सांसदों ने किया स्वागत
यहां हम आपको बता दें कि बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी मैडम राजे की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई थी. यहां भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से भी मैडम राजे की मुलाक़ात हुई थी. उसके बाद दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री से संसद में मुलाक़ात हुई. साथ ही मैडम राजे की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी लम्बी मुलाक़ात हुई. इससे पहले संसद भवन पहुंचने पर मैडम राजे का सांसदों ने जोरदार स्वागत किया. राजस्थान के सांसदों ने मैडम राजे से प्रदेश के सियासी मसलों पर मंथन किया. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, दुष्यंत सिंह और मनोज राजौरिया मैडम राजे के साथ ही रहे. राजस्थान के सांसदों के साथ मैडम राजे ने फोटो भी खिंचवाए. वहीं संसद भवन में ही मैडम राजे की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा सरमा भी मुलाकात हुई.
यह भी पढ़ें- मैं किसी के सामने झुकेगा नहीं, जारी रहेगी लड़ाई- पार्टी टूटने के बाद सहनी ने BJP पर निकाली भड़ास
गुरुवार को योगी के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करेंगी मैडम राजे
आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के शपथग्रहण समारोह शामिल होने का कार्यक्रम है. मैडम राजे को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय अतिथि (स्टेट गेस्ट) बनाया गया है. मैडम राजे कल दोपहर प्राईवेट विमान से दिल्ली से लखनऊ जाएंगी और शपथग्रहण समारोह में शामिल हो कर शाम को वापस दिल्ली लौट आएंगी.