यौन शोषण के गंभीर आरोप के बाद खेल मंत्री संदीप सिंह ने छोड़ा पद, महिला कोच पर भी संदेह

जूनियर एथलेटिक्स कोच ने लगाया है खेल मंत्री संदीप​ सिंह पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, चंडीगढ़ एसएसपी को लिखित में की शिकायत, वहीं खेल विभाग की महिला उपनिदेशक ने खेल मंत्री को क्लीन चिट देते हुए महिला कोच को संदेह के दायरे में किया खड़ा, संदीप सिंह को बताया निर्दोष

sandeep singh sport minister haryana
sandeep singh sport minister haryana

Minister Sandeep Singh accused of sexual harassment in Haryana. हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने एक महिला कोच की शिकायत के बाद मंत्री पद से इसतीफा दे दिया है. जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी अब सीएम मनोहर लाल खट्टर संभालेंगे. संदीप सिंह पर जूनियर एथलेटिक्स की एक महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस संबंध में मंत्री पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने वाली जूनियर एथलेटिक्स कोच शिक्षा डागर ने चंडीगढ़ के एसएसपी को मंत्री के खिलाफ शिकायत दी है. महिला कोच ने चंडीगढ़ एसएसपी को दी लिखित शिकायत में अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग है. महिला कोच ने अपने साथ हुई कथित छेड़छाड़ के मामले में इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुलाकात कर चुकी हैं.

महिला कोच ने कहा कि एसएसपी ने शिकायत सुनने के बाद पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है. महिला कोच की शिकायत के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला कोच ने कहा कि इस लड़ाई में सहयोग के लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मिलेंगी.

इधर, संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद खुद पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने कहा, ‘मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी. जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं.’

यह भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन गहलोत सरकार का नया मास्टर स्ट्रोक! एक लाख कर्मचारियों को नए साल का गिफ्ट

दूसरी तरफ, खेल विभाग की महिला उपनिदेशक कविता खेल मंत्री के बचाव में उतर आई हैं. कविता ने खेल निदेशालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर मंत्री को क्लीन चिट देते हुए जूनियर एथलेटिक्स कोच को ही संदेह के दायरे में खड़ा कर दिया है. महिला उपनिदेशक ने मीडिया वार्ता में खेल मंत्री को बेगुनाह बताया. कविता ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच का समर्थन करते हुए कहा कि आरोप लगाने वाली लड़की शिक्षा डागर विवादित रही है. वह जुलाई माह के दौरान उसके साथ भी उलझ चुकी है.

कविता ने आगे कहा कि जिस महिला द्वारा खेल मंत्री पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं, वह इससे पूर्व उसके साथ भी बदसलूकी कर चुकी है, जिसकी वीडियो उसके पास मौजूद है. महिला उपनिदेशक कविता ने कहा कि मंत्री गलत नहीं है. वह हमेशा खिलाड़ियों के हित में आवाज उठाते रहे हैं. वह एक खिलाड़ी होने के नाते मीडिया के समक्ष आयी है.

इधर, अभय चौटाला ने भी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी बात की है. इससे पहले हरियाणा संदीप सिंह ने विधानसभा के स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की थी और उनसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. माना जा रहा है कि छेड़छाड़ प्रकरण में स्पीकर सीएम मनोहर लाल के समक्ष खेल मंत्री की पैरवी करेंगे.

यह भी पढ़ें: हमारी एक इंच भी जमीन नहीं ले सकता कोई – चीन मुद्दे पर अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब

वहीं पंचकूला के सेक्टर 12 में रहने वाली जूनियर महिला कोच विगत दिनों चंडीगढ़ के एसएसपी से मिलने पहुंची. महिला कोच के अनुसार उसके साथ हुई छेड़छाड़ का पूरा घटनाक्रम चंडीगढ़ के सेक्टर 7 तथा सुखना झील के आसपास का है. शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply