Hanuman Beniwal in Sarsarshahar By-Election. 5 दिसम्बर को सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. प्रचार के आखिरी दिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी लालचंद मूंड के समर्थन में बहुत बड़ा रोड़ शो किया. इस दौरान सांसद बेनीवाल के रोड शो में न सिर्फ आमजन व समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा बल्कि शहरवासियों ने जगह जगह पर सांसद हनुमान बेनीवाल और प्रत्याशी लालचंद मूंड का भव्य अभिनन्दन भी किया. इस दौरान मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रउफ खान मैहर, सहित अन्य आरएलपी नेता मौजूद रहे.
अजान के लिए रोका काफिला- आस्था का हो सम्मान
जिस समय सांसद हनुमान बेनीवाल के रोड शो का काफिला शहर की सड़कों पर निकल रहा था उस समय मस्जिदों में अजान शुरू हो गई, ऐसे में आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने अजान की आवाज सुनकर काफिले को रोक दिया और इबादत पूर्ण होने तक काफिले को रोक रखा. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आस्था का सम्मान पहले होना चाहिए. सांसद बेनीवाल के निर्णय की वहां मौजूद हर शहरवासी ने खूब प्रशंसा की.
गहलोत सरकार पर उठाए सवाल- प्रदेश में जंगलराज
आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के सीकर में हुई घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा की इस घटनाक्रम से एक बार पुन: सरकार का तंत्र और पुलिस का इंटेलिजेंस नाकाम साबित हुआ. दिन दहाड़े सरे आम सीकर शहर के कोचिंग क्षेत्र में जहां हजारों बच्चो का आना जाना रहता है, ऐसे घटनाक्रम में बच्चों की जान भी जा सकती थी. सांसद ने कहा पूरे मामले में जो विडियो फुटेज सामने आए उससे यह जाहिर है की अपराधियों में किसी का कोई खौफ नहीं रहा है, क्योंकि अपराधी अपना चेहरा दिखाते हुए और फायरिंग करते हुए बेखौफ जा रहे है उससे वो संदेश दे रहे है की हम सरकार और पुलिस तंत्र से बड़े हैं.
यह भी पढ़ें: अगर कोटा में एयरपोर्ट नहीं बना तो अगला चुनाव आपके सामने लड़ूंगा- जब ओम बिरला से बोले गहलोत
डीजीपी की कार्यशैली पर उठाए सवाल: सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे ने कहा की नए डीजीपी ने राज्य के पूरे पुलिस तंत्र को राहुल गांधी की यात्रा में लगा रखा है. इस मामले में स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वक्तव्य देने की आवश्यकता है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश के नए डीजीपी ने जब से कमान संभाली तब से प्रदेश के अच्छे पुलिस अधिकारी काम करने में घुटन महसूस कर रहे है और डीजीपी पूर्ण रूप से फैल साबित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: परसादी बोले राहुल गांधी ने कहा है तो हमारे लिए भी एसेट हैं पायलट, लेकिन ये 3 नेता हैं गद्दार, जानें कौन?
ट्वीट कर सीएम से मांगा जवाब: गैंगवार की घटना को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके कहा की सीकर में हुई घटना में अपराधियों ने नागौर जिले के ताराचंद कड़वासरा की भी गोली मारकर हत्या कर दी. इस पर हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत को ट्वीट करके कहा की आपको, आपकी पुलिस और इंटेलिजेंस को राहुल गांधी की यात्रा से फुर्सत मिल जाए तो बिलख रही इस बच्ची को भी आप जवाब देना, आखिर कब तक राजस्थान में इस तरह अपराध होते रहेंगे?