Hanuman Beniwal. अगले साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा उपचुनाव सेमीफइनल के रूप में देखा जा रहा है. चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सियासी दल दम दिखा रहे हैं. लेकिन मुकाबले को रोचक बनाते हुए दोनों ही सियासी दलों को टक्कर दे रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने दोनों ही दलों की नींदे उड़ा दी है. एक तरफ जहां कांग्रेस एवं बीजेपी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की फौज खड़ी कर दी है तो वहीं RLP मुखिया एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल उस फ़ौज के सामने खड़े हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सांसद बेनीवाल ने सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस एवं बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने RLP उम्मीदवार लालचंद मुंड के समर्थन में बोतल के चिंह के सामने का 3 नंबर का बटन दबाकर उन्हें जिताने की अपील की. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘केंद्र ने सेना में अग्निपथ योजना के नाम से संविदा भर्ती लाने का निर्णय लिया जो सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के हितों के साथ कुठारघात है.’ वहीं किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए सांसद बेनीवाल ने भाजपा को कोसा और कहा कि, ‘सैकड़ों किसानों की शहादत के बाद केंद्र को झुकना पड़ा और RLP ने किसान हितों के लिए केंद्र में सत्ता का साथ छोड़ा.’
यह भी पढ़े: ‘कोई व्यक्ति पद के लिए विवाद करे ये ठीक नहीं, पदों पर बैठे लोगों को रखनी चाहिए शब्दों की गरिमा’
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘आज सरदारशहर में विकास कही नजर नहीं आ रहा है और यहां के दिवंगत विधायक ने लोगों को गुमराह करके रखा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में अपराध चरम पर है. आए दिन दलितों पर अत्याचार और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है.’ इस दौरान सांसद बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर विवादित बयान देते हुए कहा कि, ‘वह तो दारूडी हैं, जिसे आप लोगों ने दो बार मुख्यमंत्री बनाया दिया. वो दारू पीकर पड़ जाती हैं. उससे चला भी नहीं जाता था. उसे आपने मुख्यमंत्री रख दिया.’ वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मिमिक्री करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा, ‘गहलोत को बोलना ही नहीं आता है. उन्होंने सभा में मौजूद समर्थकों से पूछा कि क्या उन्हें गहलोत का भाषण समझ में भी आता है?’
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘मैं पहले विधानसभा में आगे ही बैठता था और आगे बैठकर गहलोत का भाषण सुन रहा था. मुझे समझ में नहीं आया, तब मैंने कहा साहब आप बोल क्या रहे हो, मुझे समझ नहीं आ रहा है. गहलोत ने मुझे कहा कि आप मेरा मजाक उड़ा रहे हो, तो मैंने कहा मुझे तो बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा है. तो गहलोत ने मुझे बोला कि आप मुझे जानबूझ कर ऐसी बात कह रहे हो. इसपर मैंने कहा कि आप ढंग से पढ़ो, तो समझ में आएगा. इसके बाद सबने कहा कि यहां ऐसे ही चलता है. तो मैंने पूछा- तो समझते क्या हैं? सबने बोला कुछ समझ नहीं आता. इसपर मैंने कहा कि तभी तो वो फिर से मुख्यमंत्री बन जाता है.’ वहीं सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘36 कौम के सहयोग से RLP सरदारशहर का चुनाव जीतेगी और 2023 में बड़ा बदलाव राजस्थान की जनता करेगी.’
यह भी पढ़े: अब जब बहू लड़ रही है तो मैं और अखिलेश भी हो गए हैं एक, फिर चाहे जो हो साथ ही रहेंगे- शिवपाल यादव
इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ प्रत्याशी लालचंद मूंड, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बलदेव सारण ,ओंकार बाली सहित कई लोग सांसद के साथ सभाओं में मौजूद रहें. सांसद बेनीवाल ने शुक्रवार को हरियासर, हालासार, बादडीया, रणसीसर, भीयासर, बीजरासर, ढाणी पोटलिया, साडासर, सावर, कुसुमदेसर, जैतासर, राणासर, ढाणी राणासर, हरदेसर, भानीपुरा, बुकनसर बड़ा आदि गांवों में जन संपर्क किया. वहीं शनिवार को सांसद बेनीवाल प्रत्याशी लालचंद मूंड के साथ करणसर, रंगाईसर, सोनपालसर, किकासर, मलसीसर, धीरासर, कंवलासर, अड़सीसर, सोमासर, पनपालिया, पाटमदेसर, घड़सीसर, खुंडिया, अमरसर, राजासर बिकान, मितासर व डेलाना आदि गांवों में जन संपर्क करेंगे.