Politalks.News/HanumanBeniwal. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आगामी 16 सितंबर तक देश के कई राज्यों में होने वाली संसदीय समितियों की बैठक में भाग लेंगे. इस कड़ी में रविवार को केरल के कोच्चि पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल का भव्य स्वागत हुआ. जैसे ही सांसद बेनीवाल केरल पहुंचे तो पूरा एयरपोर्ट सांसद बेनीवाल के जयकारों से गूंज उठा. हनुमान बेनीवाल के स्वागत में कई समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर सांसद ने सभी प्रवासी लोगों से उनके व्यापार के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली. वहीं स्वागत के लिए सभी का आभार जताया. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘प्रवासी राजस्थानी लोगों ने हमेशा हर क्षेत्र में राजस्थान का गौरव अन्य राज्यों में बढ़ाया है.’ वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के मकराना में हुए हत्या पर दुःख जताया और अधिकारीयों को निर्देश भी दिए.
संसदीय समितियों की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को केरल के कोच्चि पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के मकराना थाना क्षेत्र में उचैरिया (कुकडो़द) निवासी सायर सिंह राजपूत की वहां पर रॉयल्टी का कार्य कर रही कंपनी के लोगों द्वारा हत्या के मामले को दु:खद बताया. इस मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर से दूरभाष पर वार्ता की. वहीं नागौर जिला पुलिस अधीक्षक को भी दूरभाष पर निर्देशित किया है कि इस प्रकरण का गहनता से अनुसंधान कर जिन लोगों की इस हत्या में भूमिका संलिप्त पाई जाती है उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएं.
यह भी पढ़े: मैं किसी गरीब को न्याय नहीं दिला सकती तो दे दूंगी मुख्यमंत्री को इस्तीफा- दिव्या मदेरणा की दो टूक
वहीं राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘रॉयल्टी माफियाओं का आम जन पर इस तरह हावी हो जाना और हत्या कर देना यह इंगित कर रहा है की सिस्टम और सरकार में बैठे लोगो की सह ऐसे माफियाओं को मिल रही है. नागौर जिले सहित प्रदेश भर में जिस प्रकार गंभीर अपराध बढ़ रहे है वो चिंता का विषयय हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और सरकार बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने में नाकाम नजर आ रही है.’
यह भी पढ़े: बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में चांदना और रावत को दिखाए जूते, पायलट जिंदाबाद के जमकर लगे नारे
सांसद के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार बेनीवाल रविवार को ही केरल चले गए जहां वो 12 सितम्बर से 15 सितंबर तक लोक सभा की याचिका समिति के अध्ययन दौरे पर केरल, लक्ष्यदीप और मुंबई के प्रवास पर रहेंगे. वहीं 16 सितम्बर को गुजरात राज्य में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की होने वाली बैठक में भाग लेंगे. गौरतलब है की सांसद बेनिवाल दोनो समितियों के सदस्य हैं.