कटारिया हैं वरिष्ठ नेता, उन्हें नहीं फैलानी चाहिए झूठी बातें- नेता प्रतिपक्ष के बयान पर प्रताप’वार’

कांग्रेस पार्टी जीतेगी तीनों राज्यसभा सीटें, उदयपुर में नहीं है कांग्रेस की बाड़ेबंदी बल्कि सभी विधायकों का है एकजुट होना है, जहां सभी विधायक सरकार के कामों और जन घोषणाओं पर किस तरह से काम हो इस पर कर रहे हैं चर्चा, राज्यसभा चुनाव को भाजपा ने की है चुनौतीपूर्ण बनाने की कोशिश, लेकिन इस बार भाजपा राज्यसभा चुनाव में हो जाएगी चारों खाने चित- खाचरियावास

‘राज्यसभा चुनाव में बीजेपी होगी चारों खाने चित’
‘राज्यसभा चुनाव में बीजेपी होगी चारों खाने चित’

Politalks.News/Rajasthan/RajysabhaElection. राजस्थान राज्यसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे मुकाबला और भी रोचक होता जा रहा है. प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस जहां अपने समर्थित विधायकों के साथ 2 जून से बाड़ेबंदी में कैद है तो वहीं बीजेपी भी अब कांग्रेस की राह पर चलती नजर आ रही है. बीजेपी के सभी विधायक अगले 4 दिन तक बाड़ेबंदी में कैद रहेंगे. कांग्रेस ने जहां उदयपुर के होटल ताज अरावली में बाड़ेबंदी की है तो वहीं बीजेपी ने जयपुर जामडोली में होटल देवीरत्न में बाड़ेबंदी की है. दोनों ही दल किसी भी कीमत पर अपने प्रत्याशियों को जीताने की जुगत में हैं. इसी कड़ी में आज नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, ‘कई निर्दलीय और कांग्रेस समर्थित विधायक हमारे संपर्क में हैं.’ कटारिया के इस बयान पर पलटवार करते हुए सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘कटारिया वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें इस तरह की झूठी बात नहीं फैलानी चाहिए.’

राज्यसभा चुनाव में अब महज 4 दिन का समय शेष है. ऐसे में सूबे की प्रमुख सियासी दल अपने अपने विधायकों के साथ बाड़ेबंदी में कैद हो चुकी है. वहीं दोनों ही दलों के सियासी दिग्गज समय समय पर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी देते नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के बयान पर पलटवार करते हुए खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी तीनों राज्यसभा सीटों को जीतेगी इसमें कोई संदेह नहीं. ये जो कटारिया जी कहते हैं कि कई निर्दलीय विधायक और कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में है ये सरासर गलत है. गुलाब चंद कटारिया वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें इस तरह की झूटी बात नहीं फैलानी चाहिए. वे मेवाड़ की धरती से आते हैं जो आन-बान-शान के लिए जानी जाती है.’

यह भी पढ़े: बाड़े में बंद कांग्रेस विधायक ही करेंगे सरकार पर मार, नाम बताने की नहीं करूंगा गलती- कटारिया

खाचरियावास यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जो आज महाराणा प्रताप के बारे में बोलते हैं उन्होंने ही सबसे ज्यादा उनका अपमान किया है.’ वहीं बाड़ेबंदी से जुड़े सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि, ‘यह कांग्रेस की बाड़ेबंदी नहीं बल्कि सभी विधायकों का एकजुट होना है. हम यहां पर सरकार के कामों और जन घोषणाओं पर किस तरह से काम हो इस पर चर्चा कर रहे हैं. भाजपा ने इस तरह के हालात बना दिए हैं कि सब लोगों को इकट्ठा होना पड़ा क्योंकि अगर वह अपना दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारती ही नहीं तो किसी बात का कोई झगड़ा ही नहीं था.’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘राज्यसभा चुनाव को भाजपा ने चुनौतीपूर्ण बनाने की कोशिश की है लेकिन उन्हें 10 तारीख को सब पता चल जाएगा. भाजपा इस बार राज्यसभा चुनाव में चारों खाने चित हो जाएंगे. भाजपा ने अपना दूसरा उम्मीदवार इसलिए उतारा है जिससे केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों का ध्यान नहीं जाए, क्योंकि लगातार महंगाई बेरोजगारी और अन्य मुद्दे जनता को परेशान कर रहे हैं.’ वहीं इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बड़ा बयान देते हुए सभी को चौंका दिया था. कटारिया सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, ‘कांग्रेस जीत का दावा कर रही है फिर भी बाड़ेबंदी में कैद है अब आप देखते रहिये बहुत जल्द बड़ा तमाशा होने वाला है. स बार बाड़े में बंद कांग्रेस विधायक ही सरकार पर मार करेंगे. कई नाराज विधायक हमारे संपर्क में हैं.’

यह भी पढ़े: पैगंबर मोहम्मद पर बयान मामले में बैकफुट पर आई BJP, खाड़ी देशों की एंट्री के बाद सियासत में बवाल

उदयपुर में चल रही कांग्रेस की बाड़ेबंदी में धीरे धीरे विधायकों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. धीरे धीरे कांग्रेस 124 के आंकड़ें को चुने की ओर आगे बढ़ रही है. फिलहाल उदयपुर में कांग्रेस करीब 116 विधायक हैं मौजूद तो वहीं कुछ विधायक देर रात तक उदयपुर पहुंचे जाएंगे. वहीं बात अगर बीजेपी की करें बीजेपी के 70 में से 50 विधायक बाड़ेबंदी में पहुंच चुके हैं. वहीं भाजपा के कुछ दिग्गज विधायक कल बाड़ेबंदी में होंगे शामिल. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंगलवार को बाड़ेबंदी में भाग लेगी.

Leave a Reply