‘उन्हें घूंघट पसंद नहीं, बुर्के से प्‍यार’ सीएम गहलोत के वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद का तंज

एक घूंघट वाली महिला का सीएम ने घूंघट क्या हटाया, बीजेपी ने खोल दिया अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा, बीजेपी सांसद ने वीडियो शेयर करते हुए कसा तंज, बीजेपी के अन्य नेताओं के हमले में घिरे सीएम गहलोत

bjp on gehlot
bjp on gehlot

RajasthanUpdates. राजस्थान में ये चुनावी साल है और साल के अंत में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इससे पहले घूंघट बनाम बुर्का विवाद उठता नजर आ रहा है. इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हो रहे एक वीडियो के बाद बीजेपी ने निशाना साधा है. जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajya Vardhan Singh Rathore) ने तो यहां तक कह डाला है कि आखिर क्‍यों? घूंघट पसंद नहीं और बुर्के से प्‍यार.

दरअसल, 11 जून को सीएम अशोक गहलोत दोपहर तीन बजे बांसवाड़ा जिले के घाटोल में मोटागांव पहुंचे थे. यहां उन्‍होंने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण व उद्घाटन किया. घाटोल दौरे पर सीएम अशोक गहलोत कार्यक्रम में महिलाओं की सरकारी योजनाओं को लेकर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला घूंघट निकाले हुए थी. तब सीएम अशोक गहलोत ने अपने हाथ से उस महिला के सिर से घूंघटा हटा दिया.

महिला के सिर से घूंघट हटाते हुए सीएम अशोक गहलोत उससे बोले, ‘घूंघट का जमाना अब गया. वैसे भी मैं तो आपका भाई हूं. भाई से घूंघट कैसा.’ इसके बाद महिला ने घूंघट हटाकर सीएम गहलोत से बातचीत की. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: हॉर्स ट्रेडिंग से सरकार गिराई जा रहीं- सीएम गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना

इधर, सीएम गहलोत द्वारा महिला का घूंघट हटाने को बीजेपी ने राजनीतिक रंग देते हुए बुर्का से जोड़ दिया. जयपुर ग्रामीण सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मेजर राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फर्क साफ है! कांग्रेस के सीएम को जबरदस्ती महिलाओं का घूंघट हटाना है. इसके लिए वह बाकायदा अभियान चलाते हैं, लेकिन बुर्के पर बोलती बंद हो जाती है और इनके आलाकमान हिजाब का समर्थन करते हैं. इस तरह कांग्रेस ने भारत को बर्बाद किया. ये दोगलापन नहीं तो और क्या.’

मेजर राठौड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दो विंडो हैं. एक में सीएम हिंदू महिला के सिर से घूंघट हटवाकर उसे बात करते दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरे में सीएम एक मुस्लिम महिला के सामने खड़े हैं. उस महिला ने बुर्का पहन रखा है.

राजस्‍थान भाजपा के प्रदेश मंत्री लक्ष्‍मीकांत भारद्वाज ने भी सीएम गहलोत पर निशाना साधा है. इन्‍होंने भी ट्विटर मेजर राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ वाला वीडियो ‘घूंघट पसंद नहीं… बुर्के से प्‍यार’ शेयर करते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी कह रहे हैं कि घूँघट का जमाना गया अब, बात बिलकुल सही है पर खाली घूंघट का?’ 

इसी कड़ी में बीजेपी के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश समन्‍वयक निखिल व्‍यास लिखते हैं, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिर्फ 1 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में बता दिया कि घूंघट और बुर्के में वो कितना फर्क करते हैं? घूंघट वाली महिला आई तो अपने हाथों से उसका घूंघट हटा दिया लेकिन बुर्के वाली महिला के बुर्के पर एक शब्द नहीं निकला गहलोत जी के मुंह से.’

यह भी पढ़ें: भाजपा-आरएसएस की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैये को दर्शाता है NMML का नाम बदलना!

वहीं मालपुरा टोडारायसिंह से बीजेपी विधायक कन्‍हैया लाल चौधरी का मानना है, ‘मुख्यमंत्री जी सारी कमियां आपको हिंदू धर्म में ही क्यू दिखाई देती है. घूँघट का जमाना गया अब, ये बात आपकी बिलकुल सही है, लेकिन खाली घूँघट का ? कभी बुर्का हिजाब, नकाब पर भी बोला करो न ? लेकिन कैसे बोलोगे तुष्टिकरण और धर्म विशेष की राजनीति कांग्रेस के रगो-रगो में जो भरी में हुई है.’

हालांकि एक धड़ा सीएम गहलोत का समर्थन भी करता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो का एक हिस्सा किया गया है लेकिन पूरे वीडियो में गहलोत महिला को कहते हैं ‘मैं आपका भाई हूं और भाई के सामने कैसा घूंघट.’ यहां घूंघट हटवाने का संदर्भ ‘भाई’ समान यानि हम उम्र कहना था लेकिन इसे पीछे खड़ी एक बुर्के वाली महिला से जोड़कर फैलाया गया है.

Leave a Reply