गाजीपुर कूड़े का ढेर है भाजपा के भ्रष्टाचार का पहाड़- बीजेपी पर बरसे केजरीवाल तो वर्मा ने किया पलटवार

जादूगर हूं मैं.. दिल जीतना जानता हूं, एक दिन ज़रूर आएगा जब संबित पात्र भी कहेगा 'BJP गंदी पार्टी है, AAP अच्छी पार्टी है, हाय रे! मर गया रे! पैसे दे दो रे! पैसे, पैसे, पैसे, पैसे बस पैसे मांगते रहते हैं ये, केंद्र सरकार ने नहीं दी 15 साल में MCD को एक फूटी कौड़ी नहीं दी, अमित शाह हम पर कैसे प्रश्न उठा सकते हैं- अरविंद केजरीवाल

MCD चुनाव को लेकर गरमाई सियासत
MCD चुनाव को लेकर गरमाई सियासत

Politalks.News/DelhiMCDElection. दिल्ली MCD चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर अपने चरम पर पहुंच चूका है.  भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता आमने सामने आ गए हैं और दोनों ही दलों के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर ढलाव घर पहुंच बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि, ‘दिल्ली नगर निगम के आगामी चुनाव कचरे के मुद्दे पर लड़े जाएंगे. गाजीपुर कूड़े का ढेर भाजपा के बुरे कर्मों का और नगर निकायों में हुए भ्रष्टाचार का पहाड़ है.’ सीएम केजरीवाल ने कूड़े के पहाड़ पर जाकर बीजेपी पर निशाना साधा तो वहीं भाजपा नेता ने कूड़े के पहाड़ का जवाब यमुना में झाग से दिया. बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, ‘जो अरविंद केजरीवाल 7 साल से कहता आ रहा है कि मैं यमुना जी में डुबकी लगाऊंगा, उनको मैं अनुरोध करता हूँ केजरीवाल जी आयें और अपने झूठ के इस प्रदूषण युक्त गंदे पानी में डुबकी लगाएं.’

दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर परिसीमन हो चुका है और दिसंबर में नगर निगम के चुनाव होने की उम्मीद है. सभी पार्टियों ने इसकी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. कूड़े के पहाड़ और साफ सफाई के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने है. इसी बीच गुरुवार को आम आदमी पार्टी संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे. एमसीडी चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के सीएम ने ‘कूड़े के पहाड़’ पर चढ़कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान लैंडफिल साइट पर दोनों ही दलों के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां ‘केजरीवाल वापस जाओ’, ‘केजरीवाल चोर है’ और ‘केजरीवाल शर्म करो’ के नारे लगाए तो वहीं वहीं आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जबरदस्त निशाना साधा.

यह भी पढ़े: नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फ़ोटो वाली मांग पर गरमाई सियासत, बीजेपी-कांग्रेस ने बोला केजरीवाल पर हमला

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘पिछले 15 साल में BJP ने पूरी दिल्ली में कूड़ा-कूड़ा कर दिया है. आज इनके ग़ाज़ीपुर वाले कूड़े के पहाड़ को देखकर आया हूँ. सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है- इस बार नगर निगम चुनाव में दिल्ली की साफ़-सफ़ाई के लिए वोट देना है. हमें मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है.’ वहीं विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘आप लोग थोड़ा सोचो. बीजेपी ने दिल्ली को गंदगी और कूड़े के पहाड़ों के सिवाय क्या दिया? एक बार अपनी पार्टी भूलकर देश के लिये वोट दो. BJP ने दिल्ली का सिर झुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इनसे बहन-बेटियों की सुरक्षा नहीं होती, कूड़े के पहाड़ की सुरक्षा के लिए पुलिस लगा दी. बिधूड़ी जी स्कूल देखने जा रहे हैं. हमें अपना काम दिखाने में शर्म नहीं आती. इन्हें कूड़े का पहाड़ दिखाने में शर्म आती है.’

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘हाय रे! मर गया रे! पैसे दे दो रे! पैसे, पैसे, पैसे, पैसे बस पैसे मांगते रहते हैं ये. 2 लाख करोड़ खा गए, पहले उसका हिसाब दो. केंद्र सरकार ने 15 साल में MCD को एक फूटी कौड़ी नहीं दी, अमित शाह हम पर कैसे प्रश्न उठा सकते हैं? मैं दिल्ली की अपनी माताओं, बहनों, बुजुर्गों से पूछना चाहता हूं, तुम्हारे बेटे ने स्कूल बनाएं, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई. ये लोग तुम्हारे बेटे को गालियां देते हैं. क्या ये गालियां बर्दाश्त करोगे? इस बार चुनाव दिल्ली में सफ़ाई पर होगा.’ वहीं संबित पात्रा का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘जादूगर हूं मैं.. दिल जीतना जानता हूं. एक दिन ज़रूर आएगा जब संबित पात्र भी कहेगा ‘BJP गंदी पार्टी है, AAP अच्छी पार्टी है. इस बार BJP वाले भी BJP को वोट नहीं देने वाले. कांग्रेस 0 हो गई है और वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में BJP भी 0 हो जाएगी.’

यह भी पढ़ें: आखिर तक मनाने का प्रयास किया राहुल को, अब खड़गे को कामयाब करना है जिम्मेदारी- सीएम गहलोत

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘कूड़े के पहाड़ देखकर शर्म आती है. इनकी 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाने की प्लानिंग है. आज दिल्ली के 2 करोड़ लोग क़सम खाएंगे कि वो इस बार MCD चुनाव में दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए वोट करेंगे. गाजीपुर कूड़े का ढेर भाजपा के बुरे कर्मों का और नगर निकायों में हुए भ्रष्टाचार का पहाड़ है.’ वहीं केजरीवाल के बयान पर भाजपा ने भी उन्हीं के अंदाज में पलटवार किया. जहां अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचकर बीजेपी पर निशाना साधा तो वहीं भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने उन्हीं के अंदाज में पलटवार किया. भाजपा सांसद ने बाकायदा नाव में बैठकर यमुना में जमे झाग को दिखते हुए कहा कि, ‘जो अरविंद केजरीवाल 7 साल से कहता आ रहा है कि मैं यमुना जी में डुबकी लगाऊंगा, उनको मैं अनुरोध करता हूँ केजरीवाल जी आयें और अपने झूठ के इस प्रदूषण युक्त गंदे पानी में डुबकी लगाएं.’

Leave a Reply