कुंभकर्णी नींद में सो रही गहलोत सरकार, छोटे बच्चों के साथ बैठी आंसू बहा रही है वीरांगनाएं – किरोड़ी

शहीद स्मारक पर वीरांगनाओं के समर्थन में धरना दे रहे किरोड़ी को मिला मैडम राजे का साथ, सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद किरोड़ी ने साथ गहलोत सरकार पर ​तीखा निशाना

kirodi lal meena
kirodi lal meena

Kirodi Lal Meena: दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का शहीदों की वीरांगनाओं और उनके परिजनों की लंबित मांगों को लेकर धरना लगातार तीसरे दिन भी शहीद स्मारक पर जारी है. सांसद मीणा ने आक्रोशित होकर कहा कि वीरांगनाएँ और उनके बच्चे आँसू बहा रहे हैं , लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है, वीरांगनाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठी आंसू बहा रही है और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. तो वही सांसद मीणा को आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी समर्थन मिला है और मैडम राजे ने अपने बयान में कहा है कि सरकार का शहीद स्मारक पर बैठी वीरांगनाओं को संवेदनशीलता से नहीं सुनना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान आज बाबा के धरने में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा धरना स्थल पहुँचे.

आपको बता दे पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की वीरांगनाओं और उनके परिजनों की लंबित मांगों को लेकर दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा लगातार तीसरे दिन भी अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे है, सांसद मीणा की सरकार के साथ वार्ता भी विफल हो चुकी है, बुधवार को सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने तीनो वीरांगनाओं के साथ शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री सचिव आरती डोगरा से मुलाक़ात की. वार्ता में कुछ बिंदुओं पर सहमति भी बनी पर वीरांगनाओं की मुख्य माँगो पर सहमति नहीं बन पाई और वार्ता विफल हो गई. ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा ने आज एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: वीरांगनाओं के लिए न्याय की मांग पर अड़े किरोड़ी मीणा का धरना जारी, सरकार से वार्ता रही विफल, पढ़ें पूरा मामला

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वीरांगनाएँ और उनके बच्चे आँसू बहा रहे हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है, सांसद ने आगे कहा कि भारत की सनातन संस्कृति ने हुतात्माओं की वीरांगनाओं के आंसू कभी धरती पर नहीं गिरने दिए पर ये कैसी अंधी और बहरी अशोक गहलोत सरकार है जिसके नाक तले राजधानी में 3 दिनों से असहाय वीरांगनाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठी आंसू बहा रही है और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. बता दे धरना स्थल पर जीतराम गुर्जर की पत्नी श्सुन्दरी देवी, शहीद रोहिताश लाम्बा की पत्नी श्रीमती मंजू जाट, शहीद हेमराज मीना की पत्नी श्रीमती मधुबाला मीना धरने पर डॉक्टर मीणा के साथ मौजूद है. आगे किरोड़ी लाल मीणा ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री को इसमें राजनीति ना करके देश के लिए बलिदान देने वाले वीर ज़वानो के परिजनों की जायज़ माँगो को तुरंत मान लेना चाहिए.

तो वही आज तो वही पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की वीरांगनाओं और उनके परिजनों को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी समर्थन मिला है, मैडम राजे ने आज ट्वीट कर कहा कि सरकार का शहीद स्मारक पर बैठी वीरांगनाओं को संवेदनशीलता से नहीं सुनना दुर्भाग्यपूर्ण है,सरकार को न सिर्फ़ उनकी माँगो को गंभीरता से सुनना चाहिए, बल्कि शहीदों का सम्मान करते हुए, उनकी वीरांगनाओं के आँसूँ पोंछकर उन्हें संबल प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: फिर शुरू हुई गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल की आहट, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दी दो टूक हिदायत

बता दे पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत , पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा भी शहीद स्मारक पर जारी धरना स्थल पहुँचे है, इस दौरान राजपाल सिंह शेखावत ने धरना स्थल पर कहा की शहीदों की वीरांगनाओं को राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर आकर सरकार व जनप्रतिनिधियों द्वारा किए वादों को पूरा करने के लिए धरना देना पड़ रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, वीरांगनाओं को न्याय दिलवाने के लिए धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपने समर्थन के लिए आश्वस्त किया.

आपको बता दे इस दौरान धरना स्थल पर आज शाम को देश के लिए जीवन का बलिदान करने वाले हुतात्माओं की वीरांगनाओं ने स्वर्गस्थ वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए संध्या-दीप जलाकर उन्हें धरना स्थल पर से याद किया, डॉक्टर किरोड़ी ने कहा कि वीरों के पूजक देश में वीरांगनाओं का सम्मान करने की अमर परंपरा हैं

 

Leave a Reply