जारौली की घमकी से डरी गहलोत सरकार! खुद का एक पूल बनता नहीं ERCP कैसे करेंगे पूरा?- बेनीवाल

बाड़मेर दौरे पे जाने से पहले जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर साधा जोरदार निशाना, प्रदेश की इंटेलिजेंस और कानून व्यवस्था हो चुकी है फेल, लेकिन सीएम गहलोत नकारा पुलिस अधिकारियों को ढो रहे हैं, क्योंकि यह वे अधिकारी हैं जिन्होंने सरकार बचाने में किया था उनका योगदान, REET पेपरलीक मामले की हो CBI जांच

img 20220709 wa0200
img 20220709 wa0200

Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने REET पेपरलीक मामले में SOG द्वारा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारौली को क्लीनचिट देने पर सवाल उठाए तो वहीं ERCP को लेकर गहलोत सरकार पर जोरदार तंज कसा है. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश की इंटेलिजेंस और कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत नकारा पुलिस अधिकारियों को ढो रहे हैं, क्योंकि यह वे अधिकारी हैं जिन्होंने सरकार बचाने में उनका योगदान किया था. इसलिए आज तक अशोक गहलोत पुलिस की पीठ थपथपा रहे हैं.

आपको बता दें, देर रात जयपुर से जोधपुर पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज निजी शादी समारोह में शिरकत करने बाड़मेर जाने से पहले शनिवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला. सांसद बेनीवाल ने कहा कि उदयपुर घटना के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के उदयपुर पहुंचने के बाद आईजी और एसपी को हटाया गया, जबकि यह काम पहले दिन ही हो जाना चाहिए था. सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इंटेलिजेंस फेल होने के बाद भी प्रदेश के एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा को डीजी का चार्ज दिया गया है.

यह भी पढ़े: व्यापारी पर IT रेड के बाद कांग्रेस ने लिखा- ये मुलाकात इक बहाना है, प्यार का… तो BJP ने किया पलटवार

इसके साथ ही प्रदेश की राजनीति का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बन चुकी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर जोरदार तंज कसा. सांसद बेनीवाल ने कहा कि ईआरसीपी को केंद्र राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना नहीं चाहता. अब मुख्यमंत्री गहलोत ने बयान दिया है कि ईआरसीपी योजना हम खुद पूरी करेंगे, जबकि सीएम गहलोत को यह घोषणा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इतनी बड़ी योजना बिना दिल्ली के पूरी नहीं हो सकती. यहां प्रदेश में गहलोत सरकार खुद का एक पुल तक नहीं बना पा रही है, ERCP कैसे पूरा करेंगे? अब सरकार कह रही है कि आन्दोलन करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री गहलोत को प्रदेश के हालात पर चिंता करनी चाहिए और आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे सिस्टम को सुधारना चाहिए.

यह भी पढ़े: राजनीतिक अपरिपक्वता की कमी के कारण सपा हो रही है कमजोर- शिवपाल के निशाने पर अखिलेश

वहीं हाल ही में बहुचर्चित REET पेपरलीक मामले में SOG द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारौली को क्लीन चिट देने पर सवाल खड़े करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि रीट मामले में जारोली को क्लीन चिट देना बताता है कि सरकार उसे बचा रही है. एसओजी के कामकाज पर भी सवाल उठ रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि जारोली ने पहले ही धमकी दी थी कि अगर उसे फंसाया गया तो वह सबके नाम खोल देगा. एसओजी के अफसर कैसे सब जानते हैं. सांसद बेनीवाल ने केंद्र से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जिस तरह उदयपुर मामले में एनआईए भेज कर जांच करवा रही है, वैसे ही REET मामले के भी सीबीआई या अन्य एजेंसी को भेजकर जांच करवानी चाहिए. इसके अलावा अन्य कई एमएलए, मंत्री के रिश्तेदारों के मामलों की भी जांच भी सीबीआई से हो, इसको लेकर हम आवाज उठाएंगे.

Leave a Reply