Satish Poonia on Gehlot Govt. अगले साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है. सत्ताधारी दल कांग्रेस जहां चुनावी वादों के साथ साथ बजट में किये गए एलानों को पूरा करने में जुटी है तो वहीं प्रदेश में मुख्य रूप से विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को घेरने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीते रोज बुधवार को प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों पर पार्टी द्वारा निकाली जाने वाली भाजपा जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला व विधानसभा संयोजक व सह संयोजकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यशाला को संबोधित करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘प्रदेश में कांग्रेस सरकार के शासन में जनविरोधी नीतियों व वादाखिलाफी से हर वर्ग प्रताड़ित है. राजस्थान की राजनीति में बदलाव का इतिहास लिखा जाएगा तो यह जन आक्रोश यात्रा मील का पत्थर साबित होगा.’
बुधवार को जयपुर के सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर निकाली जाने वाली जन आक्रोश यात्रा को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘आप सभी परिश्रमी एवं मेहनती कार्यकर्ताओं का इसलिए अभिनंदन करना चाहता हूं कि आज मेरे मन को मेरी आत्मा को आनंद हुआ कि, सुदूर बाड़मेर, जैसलमेर 700 किलोमीटर से भाजपा का योद्धा जयपुर में जनाक्रोश का शंखनाद करने के लिए हाजिर होगा.’ प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘प्रदेश में कांग्रेस सरकार के शासन में जनविरोधी नीतियों व वादाखिलाफी से हर वर्ग प्रताड़ित है, कोई नौजवान केवल 35 सौ रूपये कर्जे के कारण ना केवल अपनी जीवन लीला को समाप्त करता है. बल्कि पूरा परिवार अपने प्राणों को त्यागने को मजबूर होता है.’
यह भी पढ़े: यात्रा का विरोध करे रहे बैंसला आए पायलट खेमे के निशाने पर, सचिन के खिलाफ चल रही है साजिश
सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘जिस प्रदेश के मुखिया को किसी अबला के 35 टुकड़े किए जाने पर सामान्य घटना लगती है. महिलाओं के खिलाफ अपराधों का 1 वर्ष का आंकड़ा 6337 हो, प्रतिदिन औसत 17 बलात्कार, 7 हत्या, जिसके खाते में दर्ज हो, चार वर्षाो में सवा 8 लाख से अधिक मुकदमे राजस्थान की धरती पर पहली बार दर्ज होते हों उस प्रदेश का क्या हो सकता है. आपके घर नवजात पैदा होता होगा आप लोग खुशियां मनाते होंगे, लेकिन इसी कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरपरस्ती में जब कर्जे का आंकड़ा 5 लाख करोड़ के लगभग पहुंचता होगा तो वह बेटा-बेटी 80 हजार का कर्जा लेकर पैदा होता होगा.’ बेरोजगारी का जिक्र करते हुए पूनियां ने कहा कि, ‘हिंदुस्तान की सबसे ज्यादा बेरोजगारी राजस्थान में 30 प्रतिशत से ज्यादा है. 70 लाख से ज्यादा युवाओं ने परीक्षा दी थी. 4 साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यही कहते घूम रहे हैं कि हमने 1 लाख लोगों को रोजगार दिया है. 69 लाख का क्या होगा यह रोडमैप राज्य सरकार के पास नहीं है.’
प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए डॉ सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘प्रदेश में भ्रष्टाचार की रफ्तार है इतनी है कि हर 12 किलोमीटर पर कोई ना कोई अधिकारी या कर्मचारी ट्रैप होता हुआ मिल जाएगा. दुनिया के अंतरराष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर राजस्थान आएंगे. देश को तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया, यदि जवाहर लाल नेहरू की सत्ता की भूख नहीं होती और जिन्ना की सत्ता की लिप्सा नहीं होती तो हिंदुस्तान के दो टुकड़े नहीं होते. राहुल गांधी राजस्थान की धरती पर जब पहला कदम रखेंगे, मेरा पहला सवाल होगा किसान कर्जमाफी का वादा पूरा करने की याद दिलाने का होगा. पता नहीं उस 2018 की जनसभा में किसने राहुल गांधी को पर्ची पहुंचाई और जब वो कह रहे थे कि 1 से 10 तक गिनती गिनूंगा किसानों का पूरा कर्जा माफ कर दूंगा. आज राजस्थान के 60 लाख किसान 1 लाख 20 हजार करोड़ के कर्जे की माफी का आज भी इंतजार कर रहे हैं.’
यह भी पढ़े: न हुई दुआ-सलाम न मिली नजरें, ये कैसा हम साथ-साथ हैं? गहलोत-पायलट की अदावत फिर जगजाहिर
सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘राजस्थान की धरती पर यदि राहुल गांधी कदम रखें तो यह घोषणा पूरी करके आएं तो मानेंगे तुम्हारी बात में सच्चाई है. वरना आपके इस पाखंड को आप कितनी ही यातना कर लो राजस्थान का किसान, राजस्थान का जवान भलीभांति जानता है. मुझे पता लगा कि राहुल की मालाखेडा में सभा है, अलवर के मालाखेडा में बड़ा रोचक वाक्या हुआ राहुल गांधी भाषण दे रहे थे कि उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार आई तो तुरंत नौकरी, एक नौजवान को खडा किया और पूछा आपका क्या नाम है उसने कहा कि, रूपसिंह, रूपसिंह की नौकरी पक्की. अब 4 साल हो गए रूपसिंह बेचारा चक्कर काटते ही घूम रहा है. इसलिए जब राजस्थान की धरती पर राहुल गांधी कदम रखें तो इन बातों का जवाब जरूर लेकर आएं.’ पूनियां ने कहा कि, ‘इसलिए मित्रों यह आगाज है, यह शंखनाद है, सत्ताएं जब निरंकुश होती हैं तो उस सत्ता के खिलाफ, अराजकता के खिलाफ, कुशासन के खिलाफ, जंगलराज के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, यह हमारा युगधर्म है कि राजस्थान की जनता के हित में लोक जागरण का काम करें.’
सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘यदि राजस्थान में जंगलराज नहीं होता, राजस्थान में लोगों के साथ इस तरीके से भेदभाव नहीं होता, यदि राजस्थान में योजनाएं ठीक होती तो राजस्थान केवल सियासत में बंटा नहीं होता, राजस्थान आज हिंदुस्तान का सिरमौर होता. राजस्थान को पिछडे़पन का कोई कारण है तो राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत सरकार है. यह संघर्ष केवल सत्ता के लिए नहीं है, यह संघर्ष प्रजा के शासन के लिए है, मैं आपको भरोसा देता हूं कि 2023 और 2023 के बाद अनंतकाल तक भाजपा सत्ता का माध्यम बनेगी, लेकिन राजस्थान की 8 करोड़ की जनता राज करेगी और इसलिए यह संघर्ष आपातकाल जैसा ही है.’ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘मैं आपको आहवान करता हूं यह जन आक्रोश यात्रा मील का पत्थर साबित होगा और सब लोगों का इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में नाम लिखा जाएगा. मुझे खुशी होगी कि 200 विधानसभा क्षेत्रों में यह जन आक्रोश यात्रा राजस्थान में राजनीतिक बदलाव की क्रांति का एक नया अध्याय लिखेगी.’