लगातार डुलमुल अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर विपक्ष के वार मोदी सरकार पर कम नहीं हो रहे. वे आज भी उतने ही तीखे और कटाक्ष भरे हैं जितने पहले थे. केंद्र सरकार प्रयास भी कर रही है लेकिन इकोनॉमी है कि हाथ से मख्खन की तरह फिसलती जा रही है. इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सोशल मीडिया (ट्विटर) पर फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलियन के पार पहुंच गई है. इसी बात पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जमकर पीएम मोदी पर धावा बोला है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता.

अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मगर भाजपा सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही. आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में ये मंदी ‘स्पीड ब्रेकर’ है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है’

अब उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की फोटो शेयर करते हुए कमेंट किया है, ‘ताले ले लो ताले. अपनी कंपनी, काम धंधों और फैक्ट्रियों पर लगाने के लिए ताले…’

एक यूजर ने लिखा है कि मोदीजी के प्रिय बड़बोले प्रवक्ता को यह तक नहीं मालूम कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं’

वहीं एक अन्य यूजर ने सुझाया है कि भारत सरकार को कोयले से चलने वाले रेल इंजन फिर से चालू कर देना चाहिए ताकि लाखों लोगों को तुरंत रोजगार मिलेगा’

कुछ यूजर्स ने न्यूज पेपर की कटिंग लगाकर मोदी सरकार की कमियों को गिनाया है.

Leave a Reply