Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradeshAssemblyelection) को मद्देनजर रखते हुए सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां सत्ता में वापसी के लिए बेकरार है तो वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) बीजेपी (BJP) के विजय रथ को रोकने की तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तरप्रदेश में एक के बाद एक कई रैलियां कर के हुंकार भर रहे हैं. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में 9,800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम मोदी ने मंच से हाल ही में तमिलनाडु में एक हेलीकाप्टर क्रैश दुर्घटना में जान गवाने वाले CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनके अन्य साथियों को श्रद्धांजलि भी दी. पीएम मोदी ने यहां चुनावी सभा को संबोधित किया और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पहले की सरकार माफिया को संरक्षण देती थी और आज की योगी सरकार माफिया राज की सफाई करने में जुटी है.’
शनिवार को यूपी के बलरामपुर पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश वासियों को 9,800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की सौगात दी. देश की सबसे बड़ी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लिए योजना आयोग ने 1972 में सहमति दी थी. 1978 में इस नहर का औपचारिक रूप से कार्य का प्रारम्भ किया गया. पीएम मोदी ने इस परियोजना की शुरआत करते हुए मंच से दिवंगत CDS बिपिन रावत को नमन किया.
यह भी पढ़े: ‘चौधराहट’ बचाने के लिए सपा के साथ उतरे जयंत क्या फिर जीत पाएंगे जाट-मुस्लिम-गुर्जरों का विश्वास?
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘राष्ट्र निर्मातों और राष्ट्र रक्षकों की इस धरती से मैं आज देश के उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबाज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, पूरा देश उसका साक्षी है. जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे.’
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भारत दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम ना अपनी गति रोकते हैं और ना प्रगति. भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं.’ सरयू परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है.’
यह भी पढ़े: PK का सबसे बड़ा हमला- कांग्रेस के बिना भी विपक्ष संभव, ट्वीट-कैंडल मार्च से नहीं हरा सकते भाजपा को
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज से करीब 50 वर्ष पहले सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था.जब इस परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था, तब इसकी लागत 100 करोड़ रुपये से भी कम थी. आज यह लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद परियोजना पूरी हुई है. सरयू नहर परियोजना में जितना काम 5 दशक में हो पाया था, उससे ज्यादा काम हमने 5 साल से पहले करके दिखाया है. यही डबल इंजन की सरकार है. यही डबल इंजन की सरकार के काम की रफ्तार है.’
सपा अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, ये योजना तो हमने शुरू की थी. कुछ लोग हैं जिनकी आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता उन्होंने ही काटा हो.’ सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है.लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है.’
यह भी पढ़े: सुना है, मेरे घर आज-कल में आने वाले हैं सरकारी मेहमान- मलिक की ‘भविष्यवाणी’ में केन्द्र पर निशाना
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पहले जो सरकार में थे, वो माफिया को संरक्षण देते थे. आज योगी जी की सरकार माफिया की सफाई में जुटी है. तभी तो यूपी के लोग कहते हैं कि फर्क साफ है. पहले यूपी की बेटियां घर से बाहर निकलने से पहले 100 बार सोचने के लिए मजबूर थीं. आज अपराधी गलत काम करने से पहले 100 बार सोचता है. तभी तो यूपी के लोग कहते हैं- फर्क साफ है.’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘वो बाहुबलियों को बढ़ाते थे, आज योगी जी की सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी, सभी को सशक्त करने में जुटी है. तभी तो यूपी के लोग कहते हैं- फर्क साफ है. पहले जो सरकार में थे, वो यहां जमीनों पर अवैध कब्जे करवाते थे. आज ऐसे माफियाओं पर जुर्माना लग रहा है, बुलडोजर चल रहा है. तभी तो यूपी के लोग कहते हैं- फर्क साफ है.’