अपने फ्लॉप दौरे के दौरान शाह ने राजे कार्यकाल की तारीफ की तो 2023 का चेहरा भी कर देते घोषित- आप

आम आदमी पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह के जोधपुर दौरे को बताया विफल, कहा- शाह ने ध्रुवीकरण का मुद्दा उछाले आमजन के मुद्दों पर साधी चुप्पी, जालौर में दलित छात्र की हत्या पर नहीं बोले दो शब्द भी, राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस का यह मिलाजुला खेल नहीं चलेगा अब- विनय मिश्रा

अमित शाह का जोधपुर दौरा विफल- आप
अमित शाह का जोधपुर दौरा विफल- आप

Politalks.News/Rajasthan/AAP. प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरन रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में शाह सहित भाजपा के तमाम दिग्गज़ों ने बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में तेजी से जड़ें जमा रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जोधपुर दौरे को विफल करार दिया है. प्रदेश में पार्टी प्रभारी की कमान संभाल रहे दिल्ली विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि अमित शाह ने प्रदेश के मुख्य मुद्दों पर चुप्पी साधे रखी और ध्रुवीकरण के एजेंडे को बढाने का प्रयास किया लेकिन आमजन अब इसमें उलझने वाला नहीं है.

आप प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाने वाले मुख्य मुद्दे ERCP पर एक शब्द नहीं बोला, जबकि ERCP पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायिनी है लेकिन भाजपा इस पर खामोश है. आगे विनय मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमित शाह ने जोधपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल की तारीफ की तो यह भी स्पष्ट कर देते की 2023 में उनकी पार्टी का चेहरा राजे ही होंगी. प्रदेश के गांव ढाणी में आमजन तो कहता है कि वसुंधरा और गहलोत एक हैं. दोनों नेता एक दूसरे पर चुनाव के समय भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते है और सरकार में आने के बाद एक दूसरे को बचाते हैं.

यह भी पढ़े: मैडम राजे ने रावण रूपी गहलोत सरकार को उखाड़ने का दिलाया संकल्प तो गज्जू बना बोले हम सबकी नेता वसुंधरा

सत्ताधारी कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी भाजपा पर एकसाथ हमला बोलते हुए आप विधायक विनय मिश्रा ने आगे कहा कि बीजेपी और कांग्रेस का यह मिलाजुला खेल राजस्थान की जनता अब और नहीं देखना चाहती है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल को पंजाब के बाद राजस्थान की जनता भी स्वीकार करेगी.मिश्रा ने कहा कि जिस तरह भगवंत मान सरकार ने शासन में आते ही संविदाकर्मियों को नियमित किया है, यह आम आदमी पार्टी की मजबूत इच्छा शक्ति को दर्शाता है. वहीं राजस्थान की गहलोत और वसुंधरा सरकारों ने संविदाकर्मियों के साथ केवल झूठे वादे किए.

यह भी पढ़े: टी-शर्ट के बाद अब पादरी के विवादित बयान को लेकर भाजपा ने राहुल और कांग्रेस पर बोला हमला

यही नहीं हाल ही में जालौर में स्कूल संचालक की पिटाई के दलित स्कूली छात्र की हुई कथित मौत का हवाला देते हुए विनय मिश्रा ने कहा कि अमित शाह ने जोधपुर में भरतपुर की घटना का जिक्र किया लेकिन जालौर जिले के मासूम दलित छात्र की हत्या पर दो शब्द नहीं बोले, यह स्पष्ट करता है कि भाजपा और कांग्रेस का मिलाजुला गठबंधन प्रदेश में चल रहा है.

Leave a Reply