रावण की तरह मोदी के 100 सिर हैं क्या?- खड़गे के बयान पर पात्रा’वार’- ये है सोनिया-राहुल की जुबान

मुझे लगता है जब तुष्टिकरण करनेवाले नेता गाली देते हैं, तो ये इस बात का सबूत है कि इनका क्या है स्तर? मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश के प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है, वह दिखाता है कांग्रेस की विचारधारा, गुजरात की जनता देगी इसका जवाब- संबित पात्रा

‘गुजरात की जनता सिखाएगी कांग्रेस को सबक’
‘गुजरात की जनता सिखाएगी कांग्रेस को सबक’

Gujarat Assembly Election. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी अपने चरम पर है. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए आज शाम 5 बजे से चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. तो वहीं सभी सियासी दल दूसरे चरण की 93 विधानसभा सीटों पर अपना पूरा फोकस जमाए बैठे हैं. बीजेपी की तरफ से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में खड़गे के एक बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से करते हुए कहा था कि, ‘मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह उनके 100 सिर हैं.’ खड़गे के इस बयान पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘खड़गे सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भाषा बोल रहे हैं.’

दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो. क्या मोदी यहां काम करने आएंगे? पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो मोदी को देख कर वोट दो. तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना. कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना..हर जगह..आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?’ मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर अब बीजेपी आग बबूला हो गई है. बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, ‘पीएम मोदी के लिए इस तरह की गली-गलोच करना वो भी गुजरात में ये निंदनीय है.’

यह भी पढ़े: गुस्सा मुझे भी आता है लेकिन मेरे संस्कार और परवरिश रोकते हैं किसी बुजुर्ग का अपमान करने से- पायलट

संबित पात्रा ने मंगलवार सुबह एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘गुजरात की पवित्र मिट्टी को प्रणाम है कि उसने देश को ऐसा सपूत दिया. जिस व्यक्ति का मान-सम्मान पूरी दुनिया में फैला है, उसके लिए ऐसे शब्द का प्रयोग करना पूरे देश का अपमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के गरीब को कैसे आगे ले जा सके उसके लिए काम कर रहे है. उनको रावण कहना सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं ये प्रत्येक गुजराती का अपमान है, गुजरात का अपमान है. इन लोगों ने एक मेहनतकश गुजराती को जब मौत का सौदागर कहा था, तो जनता ने इन्हें जवाब दिया था. अब ये साबित हो गया है कि खड़गे ने, पीएम मोदी को लेकर जो बयान दिया है वो सोनिया और राहुल गांधी का बयान है.’

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने खड़गे के बयान को लेकर सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘सबसे पहले सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताया और इसका नतीजा सबने देखा. इससे पहले मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि औकात दिखा देंगे. पूरी दुनिया में हिंदुस्तान 5वें नंबर की आर्थिक शक्ति बनता है, वो पीएम मोदी ने किया है. उन्हें आप क्या औकात दिखाएंगे! पीएम मोदी ने तो सर्जिकल स्ट्राईक करके पाकिस्तान को औकात दिखाई. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कितनी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में इस तरह के बयान सामने आते हैं, तो जो शिष्टता से परे हैं. यही नहीं कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय पीएम मोदी को लेकर कहा था कि वो वो कुत्ते की मौत मरेगा. इतना ही नहीं उमंग सिंगार ने पीएम मोदी को राक्षस तक कहा.’

यह भी पढ़े: जो लोग खरीदे गए, पार्टी छोड़कर गए हैं उन पर नहीं किया जा सकता भरोसा- राहुल के निशाने पर सिंधिया

संबित पात्रा ने आगे कहा कि, ‘विपक्ष के नेताओं के इस तरह के बयान सामने आने के बाद ही तो पीएम मोदी ने कहा था कि रोज ढाई तीन किलो गाली खाता हूं, तो मुझे उसी से ऊर्जा मिलती है. बीजेपी हर गुजराती से अपील करती है मोदी देश के पीएम है. उनको रावण कहना, जिस पार्टी के मुखिया ने गुजरात के बेटे और स्वाभिमान के लिए कहा उसके खिलाफ खड़े हो जाए. जो देश को खंडित देखना चाहते हैं, वहीं पीएम मोदी को गाली देने का काम करते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के आर्थिक हालात में सुधार हुआ है. मुझे लगता है जब तुष्टिकरण करनेवाले नेता गाली देते हैं, तो ये इस बात का सबूत है कि इनका क्या स्तर है?’

Leave a Reply