Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरक्या सच में दिल्ली सरकार की मुफ्त योजनाओं पर लग गया है...

क्या सच में दिल्ली सरकार की मुफ्त योजनाओं पर लग गया है ब्रेक?

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले जनता के बीच गफलत, दो विभागों ने अखबार में इस्तिहार देकर योजनाओं को गलत ठहराया, सकते में है आम आदमी पार्टी की सरकार.

Google search engineGoogle search engine

जैसे जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है, राजधानी में नित नए घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं. अब दिल्ली सरकार की योजनाओं को उनके ही विभागों एवं अधिकारियों द्वारा मना किया जा रहा है. इतना ही नहीं, अखबारों में बड़े बड़े इस्तिहार देकर इन सभी दावों एवं वायदों को झुटलाया भी जा रहा है. ऐसे में आम जनता मानने लगी है कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आतिशी सरकार / दिल्ली सरकार के सभी मुफ्त योतनाओं पर ब्रेक लग रहा है. वहीं पता चलने पर सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने उक्त अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही बीजेपी और एलजी को इसके लिए उत्तरदायी बताया है.

दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लॉन्च किया था. महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाने और चुनाव बाद रकम बढ़ाकर ₹2100 किए जाने का ऐलान किया गया था. वहीं संजीवनी योजना में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज की घोषणा की गई थी. आतिशी सरकार में ये दोनों योजनाएं जारी रखी गयी हैं. वहीं दूसरी तरफ, सरकार के दो विभागों ने बुधवार को अखबारों में विज्ञापन छपवाकर कहा कि राज्य में महिला सम्मान और संजीवनी जैसी कोई योजना नहीं है.

यह भी पढ़ें: पार्टी बैठक में क्यों भड़के सीएम भजनलाल, फिर भी सभी कर रहे हैं तारीफ?

पहला इश्तिहार महिला और बाल विकास विभाग ने महिला सम्मान योजना को लेकर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. दूसरा विज्ञापन दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने संजीवनी योजना को लेकर जारी किया. इसमें कहा गया है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है. लोगों को कार्ड बनाने के नाम पर निजी जानकारी न देने की सलाह दी है.

बीजेपी ने छपवायी गलत सूचना

मामला सामने आने के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के एलजी को इसका जिम्मेदार बताया. वहीं मुख्यमंत्री आतिशी ने अखबारों में विज्ञापन देने वाले अफसरों पर एक्शन लेने की बात कही है. सीएम आतिशी ने कहा कि जो नोटिस आज छपे हैं, वो गलत है. कुछ अफसरों पर बीजेपी ने दबाव बनाकर गलत सूचनाएं छपवाई है. अफसरों के खिलाफ एडमिनिस्ट्रेटिव और पुलिस कार्रवाई होगी. कैबिनेट का नोटिफिकेशन जनता के बीच आया है. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने भी कहा कि जिन अधिकारियों ने यह विज्ञापन जारी किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जाहिर है BJP की तरफ से दबाव डाला गया होगा. जनता भाजपा द्वारा फैलाए गए झूठ पर विश्वास नहीं करेगी.

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल इतना नीचे गिर गए हैं कि वह दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं. आज दिल्ली की जनता इस खबर से स्तब्ध है कि दिल्ली सरकार का विभाग विज्ञापन जारी कर रहा है कि ये योजनाएं धोखाधड़ी है.

यह भी पढ़ें: ‘मेरे खिलाफ दिया गया नोटिस जंग लगा चाकू..’ अविश्वास प्रस्ताव पर फूटा उपराष्ट्रपति का गुस्सा

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को खत्म हो रहा है. अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं. पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी, 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं. अब देखना होगा कि नई शराब नीति के आरोपों से घिरी आम आदमी पार्टी किस तरह से बीजेपी और कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनावों में टक्कर दे पाती है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img