Politalks.News/BJP/Rajasthan. 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब बीजेपी चिंतन में जुटने वाली है. भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक कल यानी 19 से 21 मई तक जयपुर में होने जा रही है. बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों और विधानसभा चुनाव 2023 के मुद्दे और प्रदेश के हालातों पर पूरी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को दी जाएगी. पदाधिकारियों की मुख्य बैठक 20 मई को होगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चूअली संबोधित करेंगे. वहीं 19 तारीख को होने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो को लेकर भी पूरी तैयारियां कर ली गई है. नड्डा के स्वागत में 75 गेट बनाए गए है. जयपुर में 6 जगह पर नड्डा का स्वागत किया जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश भाजपा कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक भी हुई. बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बीजेपी के तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी.
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 19 से 21 मई तक जयपुर में होने जा रही है. इस बैठक में राजनीतिक मुद्दों के साथ राजस्थान सें संबंधित विषयों पर भी चर्चा की जाएगी. इससे पहले बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई दिग्गज मौजूद रहे. बैठक के बाद प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘तीनों दिन जहां बैठक होगी, उसे सुंदर सिंह भंडारी नाम दिया गया है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, सभी प्रदेशाध्यक्ष, संगठन मंत्री और सभी मोर्चों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कुल 136 राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में हिस्सा लेंगे. इसमें कई पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं.’
यह भी पढ़े: भाजपा नेताओं के पेट में है पाप, इसलिए झूठ बोलकर बच्चों का भविष्य खराब करने पर तुले हैं- खाचरियावास
पत्रकारों से बात करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि, ‘भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी कश्मीर से कन्याकुमारी व कच्छ से कामरूप तक से आएंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 तारीख को शाम 4 बजे तक जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जहां से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 6 स्थानों पर राजस्थानी संस्कृति से स्वागत होंगे. जयपुर एयरपोर्ट, जवाहर सर्किल, गांधी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, खोले के हनुमान जी व कुंडा आमेर शामिल हैं. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल मार्ग तक 75 गेट बनाए गए हैं, जहां कार्यकर्ता स्वागत करेंगे, इसके बाद जेपी नड्डा बैठक स्थल में पहुंचकर सुंदर सिंह भंडारी व कुशाभाऊ ठाकरे के जीवन को दर्शाती प्रदर्शनी उद्घाटन करेंगे.’
अरुण सिंह ने बताया कि, ’20 तारीख को सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक विभिन्न सत्रों में होगी, जो की मुख्य बैठक होगी. बैठक का उद्घाटन विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदबोधन से होगा, जो वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. बैठक में देश की राजनीति की स्थिति की चर्चा पर चर्चा, भाजपा सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, हर बूथ व पन्ना इकाइयों पर और सुदृढ़ व मजबूत बनाने, गरीब ,किसान आदिवासी, व दलितों के लिए चलाई जा रही लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाकर और घर-घर तक पहुंचाने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी. बैठक के उद्घाटन सत्र एवं समापन सत्र में जेपी नड्डा का उदबोधन होगा. उसके बाद शाम 7 बजे जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में स्व. श्री सुंदर सिंह भंडारी के जीवन पर पुस्तक का विमोचन, प्रमुख कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे. 21 मई को देश के सभी राज्यों के प्रदेश संगठन मंत्रियों की बैठक प्रातः 9 से शाम 4 बजे तक चलेगी.’
इस दौरान अरुण सिंह ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि, ‘यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस के कुशासन में राजस्थान की स्थिति दयनीय है. प्रदेश अपराधों, महिला उत्पीड़न, आदिवासी, दलित, गरीबों के उत्पीड़न, भ्रष्टाचार में नंबर वन है. तुष्टीकरण की पराकाष्ठा प्रदेश में हो रही है और बहुसंख्यक हिंदुओं को प्रताडित किया जा रहा है. पूरी तरीके से फेल हो चुकी गहलोत सरकार केवल केंद्र पर आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है. राजस्थान आज लगातार विकास के मामले में पिछड़ रहा है. प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को राजस्थान में लागू नहीं करती, जबकि अन्य भाजपा शासित राज्यों में जनता को प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है. इस परिदृश्य से यह बैठक राजस्थान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस बैठक के बाद गहलोत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.’