Politalks.News/PratapSinghKhachriyawas/Rajasthan. राजस्थान में हाल ही में हुए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में सियासत तेज हो गई है. एक के बाद एक सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक होने से प्रदेश के युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश जबरदस्त है. राजस्थान पुलिस के अनुसार शनिवार को आयोजित हुई परीक्षा के दूसरे शिफ्ट का पेपर परीक्षा के दौरान लीक हो गया. इस पर राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि केवल शनिवार ही नहीं बल्कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सभी पेपर लीक हुए है. सांसद मीणा के इन दावों पर प्रदेश सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. खाचरियवास ने कहा कि, ‘पेपर आउट रोकने को लेकर भाजपा ने कभी काम नहीं किया. भाजपा नेताओं के पेट में पाप है, वो झूठ बोलकर बच्चों का भविष्य खराब करने पर तुले हैं.’
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के बाद अब राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. पेपर लीक की इन घटनाओं को लेकर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता करते हुए बड़ा दावा किया था कि, ‘कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का केवल शनिवार 14 मई का ही पेपर लीक नहीं हुआ है बल्कि 13, 14, 15 और 16 मई के सारे पेपर लीक हुए हैं.’ सांसद मीणा के इन आरोपों पर अब राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियवास ने कहा कि, ‘पेपर लीक के मामले में सबसे सख्त कार्रवाई हम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा पेपर लीक भाजपा राज में हुए थे, लेकिन कभी भी बीजेपी ने पेपर आउट को लेकर अध्यादेश नहीं निकाला, नकल को लेकर नहीं कभी ठोस काम नहीं किया.’
यह भी पढ़े: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एक नहीं बल्कि सभी पेपर हुए हैं लीक, REET 2022 में भी होगा यही- किरोड़ी
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘पेपर आउट रोकने को लेकर भाजपा ने कभी काम नहीं किया, बीजेपी सिर्फ मुद्दा बनाती है, राजनीति करती है. भाजपा नेताओं के पेट में पाप है, वो झूठ बोलकर बच्चों का भविष्य खराब करने पर तुले हैं.’ खाचरियवास ने आगे कहा कि, ‘हम पेपर आउट के खिलाफ नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं और नकल माफिया पर गंभीर कार्रवाई की जा रही है. पेपर आउट के बाद दोबारा परीक्षाएं करवाते हैं और उनमें बच्चों के पैसे नहीं लगने देते. पेपर लीक सरकार की जिम्मेदारी है, हमने कार्रवाई की है और आगे भी कार्रवाई करेंगे, किसी को छोड़ेंगे नहीं.’
इस दौरान खाचरियवास ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा की चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘भाजपा में आपसी लड़ाई है और सांसद किरोड़ी लाल मीणा उसका शिकार हैं. बीजेपी उन्हें प्रमाणित नहीं कर रही है.’ वहीं 19 से 21 मई तक भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की जयपुर में होने वाली बैठक को लेकर भी खाचरियवास ने तंज कसा. खाचरियवास ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे को लेकर कहा कि, ‘भाजपा मे आंतरिक घमासान अपने चरम पर है और ये साफ दिखाई भी देता है. बार बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा आ रहे हैं. ऐसे अचानक क्या हो गया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रभारी आ रहे हैं. इसका मतलब साफ है, भाजपा में इंटरनल वॉर चल रहा है. सरकार बनने के बाद से अब तक बीजेपी कभी भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई है.’
प्रताप सिंह खाचरियवास ने पुलिस कांस्टेबल का पेपर आउट होने के मामले में पुलिस पर सवालिया निशान पर कहा कि, ‘पुलिस का पेपर आउट हुआ तो रदद कर दिया. पेपर गिरोह ताकत से नहीं, चोरी से लीक करते हैं. पुलिस अपनी साख बचाने के लिए पेपर रद्द कर देती है, इसमें गलत क्या है.’ आपको बता दें कि शनिवार को आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे शिफ्ट का पेपर परीक्षा के दौरान लीक हो गया. इसे लेकर सोमवार को डीजीपी ने इसे दोबारा कराने के निर्देश दिए है. कहा जा रहा है कि जयपुर के झोटवाड़ा के एक निजी स्कूल में पेपर का स्क्रीन शॉट टाइम से पहले ही वायरल हो गया. इसलिए अब डीजीपी एमएल लाठर ने 14 मई शनिवार को दूसरी शिफ्ट मे परीक्षा दोबारा कराने के निर्देश दिए है. आपको बता दें कि यह परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी. जिसमे 11,53 लाख उम्मीदवार बैठे थे. 4388 कुल पदो के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी.