Politalks.News/Rajasthan/MadamRaje. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस का राज है इसलिये मच्छर तो काटेंगे ही. मैडम राजे ने कहा कि झालावाड़ ज़िले के लोग रात को उन्हें और सांसद दुष्यंत सिंह को फ़ोन करते हैं और कहते हैं हमारे गाँव में बिजली नहीं आ रही, मच्छर काट रहें हैं. दरअसल, पूर्व सीएम मैडम राजे अपने झालावाड़ दौरे के दूसरे दिन आज झालरापाटन एवं सुनेल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के दौरे पर रहीं. इस दौरान मैडम राजे ने झालरापाटन एवं सुनेल क्षेत्र के करीब दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा किया और आम जनता के अभाव अभियोग सुने. इसके साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने दौरे में बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुखातिब हो रही हैं.
इस दौरान अपने सम्बोधन में मैडम वसुंधरा राजे ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली की ज़बर्दस्त समस्या है. लोग बिजली की अघोषित कटौती से परेशान है. मैडम राजे ने बताया कि हम रात को फ़ोन इसलिए उठाते हैं कि किसी को कोई ज़रूरी मदद की ज़रूरत तो नहीं है, पर कई बार फ़ोन पर बिजली के अभाव में मच्छरों की समस्यायें भी सुनने को मिलती है. यही लोकतंत्र है. यदि आप सच्चे मायने में जन प्रतिनिधि हैं तो आपको हर पल लोगों के दुःख-दर्द सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए. हमेशा अपना फ़ोन ऑन रखना चाहिये.
यह भी पढ़े: ‘…जो भाजपा और मोदी सरकार का विरोध करेगा, उसकी आवाज को मसल देंगे, कुचल देंगे’- पायलट
आपको बता दें, झालावाड़ से आज ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकलने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहर के डाक बंगले में जिले भर से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात की और उनके अभाव अभियोग सुने. इस दौरान मैडम राजे ने कई समस्याओं को लेकर मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए तो वहीं कई मामलों को लेकर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का हल करवाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही मैडम राजे ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं भी दीं तो वहीं युवाओं से किसी के बहकावे में नहीं आने और देश सेवा के लिए आगे बढ़कर काम करने का भी आह्वान भी किया.
डाक बंगले में सुनवाई के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन एवं सुनेल क्षेत्र के तीतरी, तीतरवासा, जौनपुरा, श्याम पुरा, देव नगर बावड़ी खेड़ा, मुड़िया तिराहा, गुराड़िया, दुबलिया, कडोदिया, अन्हेल और सुनेल गाँवों के दौरे पर निकल गईं. इस दौरान मैडम राजे ने कई गांव में रुक कर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी जमीनी स्तर की समस्याओं को लेकर बातचीत की. वहीं अपनी जननेता के गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भी आत्मीयता से मैडम राजे का स्वागत किया, इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह समेत कई बीजेपी पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान मैडम राजे ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों की यही ख़ासियत है कि वे लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं. मैडम ने कहा कि जितना लोगों की सुनोगे, चुनाव में लोग आपकी उतनी ही सुनेंगे.
यह भी पढ़े: 13 को टाइम मांगा, 15 को मुकदमा, 17 को रेड पड़ गई, क्या अप्रोच है इनकी- गहलोत के निशाने पर CBI
ये ही तो हमारे बॉस हैं
इस दौरान पूर्व सीएम मैडम राजे ने कहा कि बूथ के कार्यकर्ता ही हमारे असली बॉस हैं, ये न हों तो हम कुछ भी नहीं. यही हमारी जीत के लिए प्रयास करते हैं. मैडम राजे ने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम और क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से ही हम चुनाव जीतते हैं. यदि बूथ मजबूत हैं तो हम सब मजबूत है, इसलिए बूथ का सुदृढ़ होना आवश्यक है. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण पाटीदार, लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, झालावाड़ संगठन प्रभारी छगन माहुर, विधायक नरेंद्र नागर, गोविंद रानीपुरिया, कालू मेघवाल, ज़िलाअध्यक्ष संजय जैन,भाजपा नेता दिनेश करावन रहे मौजूद.