Gajendra Singh Shekhawat On Rajasthan Politics. ‘कांग्रेस में दीमक लग गया है अब इस पार्टी का पतन अवश्यंभावी, प्रदेश कांग्रेस में जारी घमासान अब छीपा नहीं है ये जगजाहिर हो गया है, मैं तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देना चाहता हूं कि इस बार उन्होंने मुझे बख्श दिया, वैसे उनके हर बयान में राजनीति होती है,’ ये कहना है जोधपुर सांसद एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का. केंद्रीय मंत्री का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी में जारी खींचतान को जगजाहिर करते हुए हाल ही में दिए अपने बयान में सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं सीएम गहलोत ने प्रदेश में आये सियासी संकट का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जमकर आरोप लगाया. सीएम गहलोत के इस बयान के सामने आने के बाद अब पायलट कैंप के विधायकों के साथ साथ बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है.
हाल ही में राजस्थान की सियासत में भोकाल मचाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. सीएम गहलोत के बयान पर अब बीजेपी नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी का घमासान चल रहा है वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान से जगजाहिर हो चूका है. यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है इसलिए मुझे कुछ भी बोलने की आवश्यकता नहीं है.’ सीएम गहलोत द्वारा बीजेपी नेताओं पर उठाये गए सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘सीएम गहलोत ने भाजपा को अपने मामले से जोड़ा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संग धर्मेंद्र प्रधान का नाम लिया तो हमारी टिप्पणी बनती है.’
यह भी पढ़े: ‘गहलोत अगर इतने हैं आश्वस्त तो फिर क्यों नहीं करा लेते काउंटिंग, 80 फीसदी MLA हैं पायलट के साथ’
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देना चाहता हूं कि इस बार उन्होंने मेरा नाम नहीं लिया. मुझे बख्श दिया. लेकिन अगर देखा जाए तो मुख्यमंत्री गहलोत के हर बयान में राजनीति होती है, शायद इस बार भी उन्होंने मेरा नाम नहीं लेकर कोई राजनीति ढूंढी होगी.’ वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशाना साधा. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘जिस तरह के हालात में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ने के लिए निकली है उसका खामियाजा उसे भुगतना होगा. कांग्रेस पार्टी को दीमक लग चुका है और पतन अवश्यंभावी है. आज अगर पार्टी के इस आपसी विग्रह में सबसे ज्यादा परेशान और कष्ट में कोई है तो वह राजस्थान की जनता है. जनता ने जिस भरोसे के साथ में सरकार चुनी थी वह छिन्न-भिन्न हो चुका है.’
पत्रकारों से बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘राजस्थान सरकार खुद ही अपने आप को हमेशा सर्टिफिकेट देती रहती है अपनी योजनाओं के नाम पर लेकिन हर दिन उनकी योजनाओं की हकीकत सामने आती है तो जनता को पता है. अब निश्चित तौर पर राजस्थान की जनता एक-एक दिन गिन रही है, इंतजार कर रही है जल्दी ही सरकार का काउंटडाउन शुरू होगा.’ वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकार रिपीट होने के दावों पर जवाब देते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘ये जनता के हाथ में है.’
यह भी पढ़े: पायलट ने दिया धोखा, एक गद्दार को कैसे बना दोगे CM?- गहलोत का आलाकमान को दो टूक संदेश
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘हम इससे पहले देख चुके हैं 2003 और 2013 में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे उस दौरान भी उन्होंने यही दावे किए थे लेकिन सरकार नहीं बनी. पिछली बार एक सिटी बस में बैठने जितने विधायक जीते थे. इस बार उनके मंत्री ही कह रहे हैं कि फॉर्च्यूनर में बैठने जितने ही विधायक जीतेंगे. अबकी बार कितने आएंगे यह में नहीं बता सकता.’ इससे पहले राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, ‘राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कर कमलों से ‘कांग्रेस तोड़ो यात्रा’ का विधिवत शुभारम्भ कर दिया है. 4 साल से चल रही मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई का अंत सरकार की विदाई के साथ ही खत्म होगा.’