Politalks.News/Rajasthan. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के विवादित बयान ने प्रदेश की सियासत के साथ साथ देश की सियासत को भी गरमा दिया है. सोमवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी. मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा था कि, ‘भगवान राम भी अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल गए थे पर राहुल गांधी उससे भी ज्यादा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल जाएंगे.’ मंत्री मीणा ने तो ये बयान दिया ही इसी कड़ी में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने कहा कि, ‘र’ राम और राहुल दोनों हैं तो इसमें गलत क्या है.’ कांग्रेस नेताओं के इस बयान से देश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने कहा कि, ‘राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करना सत्ता का अहंकार है या परसादी लाल मीणा की अपरिपक्वता है.’ वहीं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परसादी के बचाव में उतर पढ़े.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा पहले दिन से ही चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है. ऐसे में इस यात्रा के साथ अब एक और विवाद जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी. इसके बाद से बीजेपी जो इस यात्रा पर पहले दिन से ही सवाल उठाए जा रही है उसे बैठे बिठाए एक और मौका मिल गया. परसादी लाल मीणा ने दौसा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, ‘कांग्रेस में 22 साल बाद लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में परिणाम अच्छे होंगे. कांग्रेस मजबूत होगी. राहुल गांधी की पदयात्रा एक ऐतिहासिक पदयात्रा होगी.’
यह भी पढ़े: नियमों के आधार पर जल्द लिया जाएगा फैसला, जिसकी भविष्य में दी जाए नजीर- BJP नेताओं से बोले जोशी
परसादी लाल मीणा ने आगे कहा कि, ‘भगवान राम ने भी अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल यात्रा की थी लेकिन राहुल गांधी भगवान राम से भी ज्यादा लंबी दूरी तक पैदल यात्रा करेंगे. वह कन्याकुमारी से कश्मीर जा रहे हैं. न तो किसी ने यात्रा की है और न ही भविष्य में कोई इतनी दूरी की यात्रा करेगा. राहुल गांधी के ऐतिहासिक मार्च का उद्देश्य देश को बदलना है.’ वहीं परसादी लाल मीणा के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने कहा कि, राम व राहुल के नाम में ‘आर’ होना एक संयोग है, लेकिन हम भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से नहीं कर रहे हैं. भाजपा अपने नेताओं के लिए ऐसा करती है. राहुल गांधी एक इंसान हैं और वे मानवता के लिए काम कर रहे हैं, देश के लिए काम कर रहे हैं.’
कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानों को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने परसादी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस के नेताओं द्वारा हमेशा भगवान चुनने में गलती हुई है. उसी की सजा आज पूरा देश इस पार्टी को दे रहा है. भगवान राम तो मर्यादा पुरुषोत्तम है जिन को पूरा विश्व मानता है.’ सतीश पूनियां ने आगे कहा कि, ‘ऐसे में किसी एक राजनीतिक व्यक्ति की यात्रा कि भगवान राम से तुलना करना सत्ता का अहंकार है या उनकी अपरिपक्वता है. या तो चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को ठीक से राम और रामायण की जानकारी नहीं है. ये वहीं लोग है जो रामसेतु और राम मंदिर का विरोध करते आए हैं, इसलिए मंत्री का यह बयान उनकी मानसिक अपरिपक्वता और सत्ता का अहंकार ही है.’
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने परसादी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा का यह कहना कि भगवान श्री राम ने 14 साल के वनवास में जितनी पैदल यात्रा की थी, उससे ज्यादा राहुल गांधी जी पदयात्रा कर रहे हैं. यह हमारी संस्कृति का अपमान है. प्रभु श्री राम का अपमान है. मंत्री जी की ऐसी कुशाग्र बुद्धि उन्हें ही मुबारक हो.’
यह भी पढ़े: खतरे ग्लोबल हों तो प्रतिक्रिया नहीं हो सकती लोकल, आतंक के खिलाफ दुनिया को आना चाहिए साथ- मोदी
अपने अगले ट्वीट में राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तुलना राहुल गांधी से करके मंत्री परसादी लाल मीणा ने गांधी परिवार की चापलूसी करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है. अब तो मंत्री जी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिये.’ बीजेपी जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है तो वहीं प्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास परसादी लाल मीणा का बचाव करते नजर आए. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘परसादी लाल मीना के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश नहीं करना चाहिए था. भगवान राम का वंशज मैं भी हूं. आप भी है, हम सभी है. भगवान राम तो पूरे ब्रह्माण्ड के स्वामी है. परसादी लाल के बयान को सकारात्मक दृष्टि से लेना चाहिए था. तुलना करना आम बात है. परसादी लाल भगवान की भक्ति कम नहीं कर रहे थे. वह खुद राम भक्त है.