शिविर में लिए संकल्पों के लिए कांग्रेस आलाकमान ने बनाई तीन कमेटियां, पायलट को मिली जिम्मेदारी

उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के बाद अब एक्शन मोड़ में आई कांग्रेस आलाकमान ने मिशन 2024 के लिए बनाई तीन कमेटियां, इसमें से एक कमेटी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाई है, जिसे टास्क फोर्स 2024 नाम दिया गया है. राजनीतिक मामलों को देखने के लिए पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप (PAG) का गठन भी किया है. इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर कॉर्डिनेशन का किया गया गठन

कांग्रेस आलाकमान ने बनाई तीन कमेटियां
कांग्रेस आलाकमान ने बनाई तीन कमेटियां

Politalks.News/Bharat/Congress. हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में हुए भारतीय कांग्रेस पार्टी क्व नव संकल्प शिविर में सर्वसम्मति से पार्टी के फैसले लेने के लिए पीएसी के रूप में एक कोर ग्रुप बनाने, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स बनाने और गांधी जयंती के दिन से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की योजना बनाई थी. नव संकल्प शिविर के बाद अब एक्शन मोड़ में आई कांग्रेस आलाकमान ने मिशन 2024 से पहले तीन कमेटियां बनाई हैं. इसमें से एक कमेटी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाई है, जिसे टास्क फोर्स 2024 नाम दिया गया है. राजनीतिक मामलों को देखने के लिए पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप (PAG) का गठन भी किया है. इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर कॉर्डिनेशन का गठन किया गया है. इस तीसरी कमेटी में राजस्थान से दो प्रमुख चेहरों को शामिल किया गया है, जिनमें भवंर जितेंद्र सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनी सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर कॉर्डिनेशन में शामिल किया गया है. ये ग्रुप कश्मीर से कन्याकुमारी तक होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की प्लानिंग और कॉर्डिनेशन का काम देखेगा.

यह भी पढ़ें: अगले 10 दिनों में BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल! दिए बड़े संकेत, कहा- हां मैंने बदल ली है विचारधारा

लोकसभा चुनाव के लिए गठित टास्क फोर्स-2024
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने टास्क फोर्स 2024 बनाया है. जिसमें पी चिदंबरम, मुकुल वासनिकी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और सुनील कानुगोलु को शामिल किया गया है. जो 2024 के चुनावों के मद्देनजर देशभर में पार्टी की संगठनात्मक और चुनावी रणनीति पर पार्टी अध्यक्ष को राय देने के साथ उसकी प्लानिंग भी बनाएगी.

राजनीतिक मामलों के लिए पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप
देशभर के तात्कालिक राजनीतिक मामलों पर पार्टी का स्टेंड तय करने के लिए और उस पर प्लानिंग बनाने के लिए पार्टी ने पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप बनाया है. जिसमें राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल और जितेंद्र सिंह को शामिल किया गया है.

यहां आपको बता दें, पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में शामिल राहुल गांधी जहां पार्टी के अहम फैसलों में शामिल होंगे, तो वहीं प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर नजर रखेंगी. यहां गौरतलब है कि दोनों अहम कमिटियों में केवल वरिष्ठ नेताओं को ही जगह मिली है जिनमें गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक जैसे असन्तुष्ट खेमे के नेता भी शामिल हैं. वहीं 2024 टास्क फोर्स प्रशान्त किशोर की जगह चुनावी रणनीतिकार सुनील कनूगोलु को शामिल किया गया है जो कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. नई कमिटियों में सबसे मजबूत स्थिति वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की नजर आ रही है. उन्हें पीएसी में शामिल किए जाने के साथ ही भारत जोड़ो यात्रा की भी जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: मुझे मक्खन पर खींचने में नहीं आता मजा, मैं तो पत्थर पर खींचता हूं लकीर- जापान में बोले पीएम मोदी

सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर कॉर्डिनेशन फॉर भारत जोड़ो यात्रा
जैसा कि नव संकल्प शिविर के अंतिम दिन खुद पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी ने एलान किया था कि गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा शुरु करने जा रही है. ये पदयात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक करीब 3500 किलोमीटर की होगी. जिसमें देशभर के लोगों से संपर्क किया जाएगा और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनसमर्थन जुटाने की कोशिश है. करीब 6 महीने तक चलने वाली इस यात्रा की प्लानिंग और कॉर्डिनेशन के लिए 9 सदस्यों का सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप बनाया गया है. जिसमें दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरुर, रनवीत सिंह बिट्टु, केजे जॉर्ज, जोथी मनी के अलावा जीतू पटवारी, सलीम अहमद और प्रद्युत बोर्दोलोई भी शामिल है.

Leave a Reply