Gujarat Assembly Election. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की तरफ से चुनाव प्रचार चरम पर है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि गुजरात में इस बार भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है तो वहीं कुछ का कहना है कि कांग्रेस पार्टी धीमे धीमे ही सही लेकिन प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करती नजर आ रही है. ऐसे में भाजपा को और मजबूती देने के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ साथ अब प्रचार के अंतिम चरण की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है. यही कारण है कि वे लगातार गुजरात में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते नजर आ रहे हैं. बुधवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस भाई-भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति का मॉडल है. कांग्रेस ने गुजरात और पूरे देश को बर्बाद कर दिया है.’ वहीं पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस का भी पलटवार आया है.
1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का अभियान चरम पर पहुंच गया है. इसी कड़ी में भाजपा के फायरब्रांड नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है. यही हमारी संस्कृति है और हम इसी संस्कृति के साथ काम करते हैं. लेकिन, कांग्रेस का मॉडल जातिवाद- परिवारवाद और संप्रदायवाद है. कांग्रेस का मॉडल मतलब है- खरबों का भ्रष्टाचार. लेकिन, देश की युवा पीढ़ी अब आगे बढ़ रही है. वह आंखों पर पट्टी बांधकर यकीन नहीं करेगी.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘अब से 20 साल पहले यहां सिर्फ 55 लाख बिजली कनेक्शन थे, जो आज दो करोड़ हो चुके हैं. क्योंकि, अब बिजली कनेक्शन के लिए लोगों को भ्रष्टाचार का सामना नहीं करना पड़ता. पीने के पानी के लिए जहां पहले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते थे, वहीं आज घरों में रोजाना नर्मदा का पानी आ रहा है. आपकी ये बीजेपी सरकार सत्ता में आई ही थी विकास कार्य करने के लिए. इन सालों में हमने इतने विकास कार्य किए हैं कि विपक्ष भी सवाल पूछने में हमसे हिचकता है.’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने 60 साल शासन किया, लेकिन किसी एक आदिवासी को राष्ट्रपति तक नहीं बनाया. पंचायत से लेकर संसद तक सरकार रही, लेकिन आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया.’
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘एक भाई चुनाव प्रचार कर रहे हैं और आदिवासियों की बात कर रहे हैं, मैं उनसे पूछूंगा कि जब बीजेपी ने एक आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाया तो वे कहां थे? उन्होंने मुंह तक नहीं दिखाया, बल्कि ऊपर से उन्हें हराने की कोशिश की. यही कांग्रेस की मानसिकता है. अगर कांग्रेस जीतती है तो उसके बाद वह आपको मुंह तक नहीं दिखाती. लेकिन हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं रहे हैं. इन दिनों कांग्रेस के एक नेता पदयात्रा कर रहे हैं. वैसे पदयात्रा तो समाज के भले के लिए की जाती है. लेकिन, इन नेता की यात्रा पद के लिए हो रही है.’ मेहसाणा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘पिछले 20 सालों में गुजरात बहुत बदल गया है. आज की पीढ़ी नहीं जानती कि गुजरात ने किस कमी का सामना किया है. इस पीढ़ी ने कमी नहीं देखी है. इसके लिए पिछली पीढ़ी ने कड़ी मेहनत की है.’
यह भी पढ़े: वो समय गया जब लोग मोदी-शाह के खिलाफ बोलने से डरते थे, गुजरात में सत्ता विरोधी लहर- सीएम गहलोत
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी के बयान ‘कांग्रेस ने गुजरात और पुरे देश को बर्बाद कर दिया’, पर कमेंट किया, ‘बुधवार का मोदीवेशन मजाक, गुजरात में 27 साल राज करने के बाद.’ महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – पिछले 20 सालों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है, और मोदी जी लोगों को जवाब देने के बजाय भाग रहे हैं. केवल दोषारोपण की राजनीति, वह यह करने में सक्षम हैं. उनके पास गुजरात या भारत के लोगों के लिए कोई विजन नहीं है.’ वहीं कांग्रेस नेता विनय पुनिया लिखते हैं कि, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी का मानना है कि गुजरात में 27 साल से सरकार न बनाकर कांग्रेस ने प्रदेश को “बर्बाद कर दिया” है.