CM गहलोत ने बताया पार्टी अध्यक्ष के लिए सोनिया को कैसे मनाया, क्या राहुल पर भी चलेगा ये जादू?

देश का हर जाति, धर्म और वर्ग का व्यक्ति यह चाहता है कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनें, क्योंकि हर कांग्रेस कार्यकर्ता जानता है कि जब इस परिवार का व्यक्ति अध्यक्ष बनता है, वो करता है न्याय- अशोक गहलोत

गहलोत ने फिर अलापा राहुल राग
गहलोत ने फिर अलापा राहुल राग

Politalks.News/AshokGehlot. ‘गांधी परिवार फैसला करते वक्त अपना पराया नहीं देखते, फैसला वही करते हैं जो पार्टी हित में हो, एक समय तो हमें सोनिया गांधी को यह तक कहना पड़ा था कि आपने कांग्रेस की बागडोर नहीं संभाली तो इतिहास माफ नहीं करेगा, कांग्रेस बिखर रही थी, कांग्रेस को एकजुट करने के लिए हम सोनिया गांधी को लेकर आए थे…’ ये कहना है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का. अगले माह कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर गहमगहमी लगातार जारी है. हालांकि राहुल गांधी अध्यक्ष ना बनने की अपनी बात पर डटे हुए हैं. लेकिन कांग्रेसी दिग्गज राहुल गांधी पर अध्यक्ष बनने का दबाव बना रहे है. वहीं गांधी परिवार के इतर पार्टी अध्यक्ष के लिए अगर सबसे टॉप पर किसी का नाम चल रहा है तो वह है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का, लेकिन सीएम गहलोत किसी भी हाल में राजस्थान छोड़ना नहीं चाहते हैं. यही कारण है कि गहलोत लगातार राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की पैरवी करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज कन्याकुमारी में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की बात कही. सीएम गहलोत ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी अध्यक्ष बनते है तो कांग्रेस पार्टी एकजुट रहेगी.’

आपको बता दें, बुधवार को कन्याकुमारी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर उथल-पुथल का दौर जारी है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव भी होना हैं. ऐसे में कन्याकुमारी में हुई कांग्रेस की पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रबल उम्मीदवार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर दोहराया कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद को अपनाएं. अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘देश का हर जाति, धर्म और वर्ग का व्यक्ति यह चाहता है कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनें. क्योंकि हर कांग्रेस कार्यकर्ता जानता है कि जब इस परिवार का व्यक्ति अध्यक्ष बनता है, न्याय करता है. गांधी परिवार की देश में आज क्रेडिबिलिटी है, इसलिए हर व्यक्ति चाहता है गांधी परिवार का अध्यक्ष बने.’

यह भी पढ़े: मंत्री भ्रष्ट हो सकता है लेकिन सरपंच कभी भ्रष्ट नहीं होता- सरपंचों के समर्थन में खड़े हुए राजेंद्र गुढा का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘गांधी परिवार फैसला करते वक्त अपना पराया नहीं देखते, फैसला वही करते हैं जो पार्टी हित में हो. इसलिए सब कह रहे हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें. हम सब लोग उनके पीछे इसलिए पड़े हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनेंगे तो पार्टी एकुजट रहेगी. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कामयाब नहीं हुए तो नैतिकता के आधार पद इस्तीफा दे दिया. वर्किंग कमेटी में राहुल गांधी ने कहा था कि अध्यक्ष नहीं बनूंगा, लेकिन कांग्रेस कहेगी वह काम करूंगा. हम चाहते हैं, वे अध्यक्ष बने,हम चुनौतियों का मुकाबला करेंगे. पिछले तीस साल से गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति पीएम, सीएम और मंत्री नहीं बना लेकिन बीजेपी के लोग बेवजह आरोप लगाते हैं.’

सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘सोनिया गांधी के पास पीएम बनने का चांस था, लेकिन उन्होंने मनमोहन सिंह को बनाया और खुद इनकार कर दिया. सोनिया गांधी की तो राजनीती में रुचि ही नहीं थी लेकिन कांग्रेस के नेताओं के आग्रह पर वे राजनीति में आईं थीं. मैं इस बात का गवाह हूं, हमें सोनिया गांधी को यह तक कहना पड़ा था कि आपने कांग्रेस की बागडोर नहीं संभाली तो इतिहास माफ नहीं करेगा. कांग्रेस बिखर रही थी, कांग्रेस को एकजुट करने हम सोनिया गांधी को लेकर आए थे.’ वहीं राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने वाली घटना का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘राहुल गांधी प्यार मोहब्बत में यकीन करनेवाला गांधीवादी इंसान है. मैं राहुल गांधी के साथ रहा हूं, वह बहुत प्यारा इंसान है. इसीलिए राहुल गांधी भावुकता में संसद में पीएम मेदी से गले मिलने चले गए. मोदी अगर खड़े होकर गले लग जाते तो उनका बड़प्पन ही दिखता.’

यह भी पढ़े: पूर्व सरपंच के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर किरोड़ी मीणा ने विधायक प्रशांत बैरवा को दी ये चेतावनी 

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जब राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने वाला वीडियो सामने आया तो करोड़ों खर्च करके बीजेपी ने राहुल गांधी की इमेज खराब करने सोशल मीडिया पर पांच हजार लोगों की टीम लगा दी. बीजेपी वाले जनसंघ के जमाने से ही कांग्रेस के नंबर वन नेता की इमेज खराब करने का अभियान चलाते रहे हैं.’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को भरोसा दिलाया कि, ‘अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो हम सब लोग मिलकर राजनीति में उन्हें किसी तरीके की कमी नहीं आने देंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी और आगे बढ़ेगी. वर्तमान समय में जो देश के सामने बड़ी बड़ी राजनीतिक चुनौतियां हैं अगर राहुल गांधी अध्यक्ष बनते हैं तो उनका मुकाबला आसानी से किया जा सकेगा.’

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘देश का सामाजिक ताना बाना कमजोर हो रहा है. इसके लिए ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. जीएसटी को तमाशा बना रखा है. महंगाई की मार कमर तोड़ चुकी है, देश में हाहाकार मचा है. भगवान करे हालत ऐसे नहीं बने, भगवान पीएम मोदी और अमित शाह को सद्बुद्धि दें.’

Leave a Reply