अधिकारीयों को CM गहलोत के निर्देश, आमेर में नहीं होना चाहिए विकास कार्य- पूनियां का बड़ा आरोप

तीन किलोमीटर नंगे पांव चलकर दर्ज कराया विरोध, प्रशासनिक अधिकारी यदि हमें यह भरोसा देते हैं कि इतने समय में हम सड़क को ठीक कर देंगे और वो नहीं हुआ तो फिर यह तो फिल्म का ट्रेलर है और अगली जो फिल्म होगी वह कांग्रेस सरकार को बदलने वाली होगी, यह बात मुख्यमंत्री गंभीरता से सुन लें, आमेर के साथ जो भेदभाव हुआ है, उसको हम नहीं करेंगे बर्दाश्त- सतीश पूनियां

'आमेर के साथ हुए भेदभाव को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त'
'आमेर के साथ हुए भेदभाव को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त'

Ashok Gehlot v/s Satish Poonia on Amer. देश और दुनिया में प्रसिद्ध महत्वपूर्ण पर्यटन नगरी आमेर की बदहाल सड़कों के निर्माण और पीने के पानी की सप्लाई मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनियां ने बुधवार को आमेर की जनता के साथ नंगे पांव टूटी सड़क पर पैदल मार्च किया. कुण्डा तिराहे से आमेर तहसील तक लगभग तीन किलोमीटर जनता के साथ नंगे पैर पैदल चलकर पूनियां ने अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आमेर के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘मुझे जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां के मंत्री अधिकारियों के साथ होने वाली मीटिंग में कहते हैं कि आमेर कस्बे का कोई भी विकास कार्य नहीं होना चाहिए.’

बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं आमेर विधायक सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी आमेर शहर की टूटी सड़कों, पेयजल आपूर्ति, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं से संबंधित, सफाई एवं रोडलाइटस व फेज वायर संबंधित मांगों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां ने स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं के साथ नंगे पांव पैदल मार्च निकाला. आमेर तहसील पहुंच पूनियां ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर टूटी सड़कों को बनाने और पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न मांगें पूरी करने की मांग की. इस दौरान सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.’

यह भी पढ़े: जी-20 का लोगो बन गया भाजपा का चुनाव चिन्ह, ये है बेशर्मी- बोली कांग्रेस तो बीजेपी ने किया पलटवार

सतीश पूनियां ने आगे कहा कि, ‘आमेर शहर की प्रमुख सड़क जो तहसील कार्यालय से कुण्डा तक लगभग तीन किलोमीटर की है, वर्तमान में क्षतिग्रस्त एवं जर्जर है. यहीं पर हैरिटेज साइट भी है, जिसके कारण देशी-विदेशी पर्यटकों का इस सड़क पर निरंतर आवागमन बना रहता है और स्थानीय लोगों को भी बड़ी परेशानी होती है. मेरे द्वारा निगम, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पत्र एवं दूरभाष द्वारा उक्त सड़क के निर्माण हेतु कई बार वार्ता कर अवगत करवाया है, परंतु सड़क जर्जर हालात में है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2021-22 के अन्तर्गत नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र की सड़कें तहसील ऑफिस से कुण्डा मोड़ तक बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन वह घोषणा करने के बाद भी इस सड़क को बनाने के प्रति उदासाीन हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमेर के विकास कार्यों को लेकर निरंतर भेदभाव कर रहे हैं.’

पत्रकारों से बात करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘मुख्य सड़क होने के कारण स्थानीय आमजन द्वारा इस सड़क के निर्माण की मुझसे निरंतर मांग की जा रही है. इस सड़क का अविलंब निर्माण करवाया जाए. इस संबंध में मेरे द्वारा विधानसभा के सप्तम सत्र में विशेष उल्लेख प्रस्ताव भी रखा गया है. 2013 में मैंने यह संकल्प लिया था कि आमेर में बीसलपुर का पानी पहुंचाना है जिसमें हमें सफलता मिली, राज्य सरकार के स्तर पर यह योजना 2021 में पूरी हो जानी थी. आज 2022 तक भी हमारे आमेर परिवार के घरों में पानी व्यवस्थित तरीके से नहीं पहुंच पाया है. कांग्रेस सरकार के शासन को 4 साल होने जा रहे हैं, लेकिन सरकार ना तो पानी दे रही है, ना सड़कें बना रही है और पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति सबके सामने है. मैंने विधायक कोष से आमेर शहर में कैमरे लगवाने के लिए पैसे दिए, लेकिन वह कैमरे भी अभी तक नहीं लगाए हैं.’

यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव: दक्षिण गुजरात की ये सभी सीटें कांग्रेस का अभेद किला है, क्या ढहा पाएगी बीजेपी?

सतीश पूनियां ने आगे कहा कि, ‘इसका मतलब यह है मुझे जो जानकारी मिली है, मुख्यमंत्री जब यहां के मंत्री अधिकारियों की मीटिंग लेते हैं और उस मीटिंग में कहते हैं कि आमेर कस्बे का कोई भी विकास काम नहीं होना चाहिए. मैंने आमेर शहर की सड़कों को बनवाने की मांग को लेकर संबंधित विभागों को चिटिठयां लिखी. राज्य सरकार आमेर शहर से लेकर पूरे आमेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्याें में बाधा डाल रही है. प्रशासनिक अधिकारी यदि हमें यह भरोसा देते हैं कि इतने समय में हम सड़क को ठीक कर देंगे, नहीं तो यह तो फिल्म का ट्रेलर है और अगली जो फिल्म होगी वह कांग्रेस सरकार को बदलने वाली होगी. यह बात मुख्यमंत्री गंभीरता से सुन लें, आमेर के साथ जो भेदभाव हुआ है, उसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ इस दौरान पैदल मार्च में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा, हरदेव यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवान शर्मा, मण्डल अध्यक्ष दौलत सिंह शेखावत सहित स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे.

Leave a Reply