बीकानेर में बरसे मुख्यमंत्री गहलोत, पीएम मोदी के जनता को तीन बार दंडवत करने का बताया ये राज

बीजेपी बार बार प्रयास करती है कि सरकार किसी तरह से 5 साल पुरे नहीं करे, जो हॉर्स ट्रेडिंग उन्हें करनी थी उसकी उन्होंने पूरी कोशिश कर ली लेकिन हमारे बंधे इतने मजबूत थे कि एक भी नहीं गया, इस देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है, हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी आगे आए और देश के हालातों और चुनौतियों का डटकर सामना करे- अशोक गहलोत

'इस बार करवा दो सरकार रिपीट'
'इस बार करवा दो सरकार रिपीट'

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान की सियासत के भी अजब ही रंग है. पिछले रविवार के बाद से ऐसा लग रहा था जैसे कुछ दिनों में प्रदेश में बड़ा बदलाव होने वाला है, लेकिन दूर दूर तक उसके आसार नजर ही नहीं आ रहे हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव तक राजस्थान में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. खैर यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है लेकिन कल देर शाम ही जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने चिर परिचित अंदाज में बीकानेर संभाग के दौरे पर पहुंच गए. शनिवार सुबह बीकानेर पहुंचे सीएम गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर दोहराया कि, ‘मैं चाहे किसी भी पद पर रहूं या नहीं रहूं मैं राजस्थान से दूर नहीं होऊंगा.’ यही नहीं एक बार फिर सीएम गहलोत ने सरकार पर आए सियासी संकट को याद करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं आबू रोड पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पीएम मोदी द्वारा तीन बार दंडवत करने पर भी सीएम गहलोत ने तंज कसा.

शनिवार सुबह अपने विशेष विमान से बीकानेर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्री बीडी कल्ला, गोविन्द राम मेघवाल, लालचन्द कटारिया, भंवर सिंह भाटी के साथ जनता जनार्दन से मुलाकात की. वहीं वहां मौजूद कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रहीं खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं मैच देखकर लुत्फ उठाया. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि अगला बजट जो होगा वो प्रदेश के युवाओं के लिए होगा. लेकिन जब इससे जुड़ा सवाल सीएम गहलोत से पुछा गया कि क्या अगल बजट आप पेश करेंगे तो उन्होंने बात को घुमाते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस कभी भी बीजेपी के मंसूबे पुरे नहीं होने देगी.’

यह भी पढ़े: चंद मिनटों में PM मोदी ने जीत लिया दिल, घुटनों के बल बैठकर 3 बार किया जनता को प्रणाम, ये किया वादा

प्रदेश में आए सियासी संकट का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘बीजेपी बार बार प्रयास करती है कि सरकार किसी तरह से 5 साल पुरे नहीं करे. जो हॉर्स ट्रेडिंग उन्हें करनी थी उसकी उन्होंने पूरी कोशिश कर ली लेकिन हमारे बंधे इतने मजबूत थे कि एक भी नहीं गया. सरकार पहले भी बच गई अब भी मजबूत है और 5 साल पुरे करेगी सरकार. प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि उनके दिमाग जो भी सुझाव हो वो लोग मुझे भेजें. मैं ये चाहूंगा कि हम वो योजनाएं लाएं जो लोगों के दिलों में हो. अब इस देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है. हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी आगे आए और देश के हालातों और चुनौतियों का डटकर सामना करे.’ वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने शुक्रवार देर शाम आबू रोड आए देश के प्रधानमंत्री पर तंज कसा.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अबू रोड पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उन्हें थोड़ी देर हो गई. जिसके बाद पीएम मोदी ने माइक के बिना मंच से कहा कि ‘मुझे पहुंचने में देर हो गई, रात के 10 बज गए हैं, मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून नियम का पालन करना चाहिए. इसलिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं. लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं दोबारा यहां आऊंगा और आपका जो प्यार है, उसे ब्याज समेत चुकता करूंगा‘. इसके बाद मौजूद भीड़ का उत्साह देखकर पीएम मोदी मंच पर घुटने के बल बैठ गए और अपने दोनों हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने तीन बार इसी तरह से जनता का अभिवादन किया.’ इसे लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘उन्हें मालूम है कि अशोक गहलोत की राजस्थान में जो छवि है वो बहुत ही ज्यादा हम्बल व्यक्ति की है. ये पुरे प्रदेश को पता है. ऐसे में वे आने वाले समय में मुझसे मुकाबला कैसे करेंगे इसलिए वो मुझसे ज्यादा हम्बल दिखने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: ‘2020 व 22 के सियासी घटनाक्रम की पटकथा के लेखक, प्रोड्यूसर, राइटर, डायरेक्टर सबकुछ गहलोत’

सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘क्या तुक था तीन बार दंडवत करने का, क्या जाताना चाहते हो आप दंडवत करके. इससे अच्छा तो ये होता कि आप आबूरोड से नफरत खत्म करने का आह्वान करते, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.’ वहीं प्रदेश की जनता से अपील करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘राजस्थान में जिस तरह से हर पांच साल पर सियासी परिवर्तन देखने को मिलता है. ऐसे में कई बार कल्याणकारी कार्य होते-होते रुक जाते हैं. ऐसे में मैं सूबे की जनता से अपील करता हूं कि वे एक बार फिर से हमें मौका दें. मेरा पहला कार्यकाल था और हमारा संवाद कर्मचारियों के साथ नहीं हो सका था. जिसके कारण हमारी सरकार चली गई थी.‘ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर दोहराया कि, ‘मैं चाहे किसी पद पर रहूं या नहीं रहूं, लेकिन मैं राजस्थान का हूँ, जोधपुर का हूँ, महामंदिर का हूँ जहाँ मैंने जन्म लिया मैं उससे दूर कैसे रह सकता हूँ. मेरी जिंदगी की अंतिम सांस तक भी उनकी सेवा करता रहूँगा.’

वहीं ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का जिक्र करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ग्रामीण ओलिंपिक खेलों को लेकर ग्रामीण वासियों में उत्साह है. ग्रामीण ओलिंपिक खेलों ने पुरे देश को एक नई दिशा दी है. अब जल्द ही राजीव गांधी शहरी ओलिंपिक खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है.’ कांग्रेस में जारी आंतरिक खींचतान और भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘कांग्रेस अपनी लड़ाईओं में कहीं भी उलझी नहीं है. केंद्र सरकार और बीजेपी पूरी तरह से हिल गई है भारत जोड़ो यात्रा को लेकर. शुरुआत में तो इन्होंने हमला बोला लेकिन जब वो काम नहीं करा तो शांत हो गए. आज पूरा देश केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहा है. इन लोगों ने राहुल गांधी की छवि को बहुत ख़राब करने की कोशिश की लेकिन अब सच्चाई जनता के सामने आ गई है.

Leave a Reply