छत्तीसगढ़ है मेरे हृदय का टुकड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री ने कर दिया इसे बर्बाद- शिवराज के निशाने पर बघेल

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए घमासान हुआ तेज, छत्तीसगढ़ पहुंचे एमपी सीएम शिवराज सिंह ने साधा भूपेश बघेल पर जमकर निशाना, 'बघेल हैं दुनिया के 8वें अजूबे जो उपचुनाव के लिए कर रहे हैं घोषणा पत्र जारी, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल हो गया है फिर से शुरू, यहां बाबा बोल रहा है और छत्तीसगढ़ डोल रहा है- शिवराज'

शिवराज के निशाने पर बघेल
शिवराज के निशाने पर बघेल

Politalks.News/Chattisgarh. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के खैरागढ़ में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है. खैरागढ़ में 12 तारीख को मतदान होने हैं ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के तमाम बड़े नेता पूरे इलाके में दौरे के साथ ही सभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस ने जहां अपने प्रत्याशी की जीत के लिए खैरागढ़ को जिला बनाने का सियासी दांव चला तो वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था को लेकर बघेल सरकार के खिलाफ हमलावर है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के साल्हेवारा और कोपेभाठा गंडई में आयोजित चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में गुंडा, माफियाओं का राज है और हम मध्य प्रदेश में गुंडे-माफियाओं को कुचल रहे हैं. यहां मामा बोल रहा है और छत्तीसगढ़ डोल रहा है.’

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के खेरागढ़ में आयोजित चुनावी सभा में शिरकत करने पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ मेरे हृदय का टुकड़ा है. छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया होते हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को तबाह व बर्बाद कर दिया है.’ बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि, ‘मेरे भाइयों बहनों छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल फिर से शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश में हमने यह कानून बनाया है की लोभ लालच भय प्रलोभन से कोई भी धर्मांतरण नहीं कर सकता पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने फिर से धर्मांतरण का खेल शुरू कर दिया है और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.’

यह भी पढ़े: ERCP पर अजमेर में 2.30 मिनिट तक बोले थे मोदी, गहलोत ने जारी किए व्यक्तव्य, अब क्या करेंगे शेखावत?

सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भगवा उतारकर कुचलने का काम करते हो. छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी, इस संस्कृति को कोई कुचल नहीं पाया. यह संस्कृति कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी.’ एमपी सीएम शिवराज ने कहा कि, ‘जब छत्तीसगढ़ में जनता को जरूरत पड़ी तब भी राज्य के मुख्यमंत्री और उनका पूरा कैबिनेट उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में व्यस्त था. फिर भी केवल सीट मिली दो और अब तो बचे भी दो हैं राजस्थान और छत्तीसगढ़. इतिहास में यह आठवां अजूबा है कि उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.’

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ में गुंडे बदमाश खुल के खेल रहे हैं और यहां से भ्रष्टाचार के माध्यम से लूटा हुआ धन दिल्ली तक जा रहा है. लेकिन मध्यप्रदेश में गुंडे बदमाश दुराचारियों के मकान जमींदोज किए जा रहे हैं.कोई किसी बहन-बेटी को गलत नजर से देखा तो मिटाकर रख दूंगा. मामा छोड़ेगा नहीं…..’ राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘राहुल बाबा जैसे नेता हों तो कांग्रेस को दुश्मनों की जरूरत ही नही है. यहां बाबा बोल रहा है और छत्तीसगढ़ डोल रहा है.’

यह भी पढ़े: बीजेपी की मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की शुरू हो चुकी है साजिश- संजय राउत का बड़ा खुलासा

वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफों का पूल बांधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि, ‘रमन सिंह जी के मुख्यमंत्री रहते हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ का मतलब विश्वसनीयता था और क्रेडिबल ग्रोथ छत्तीसगढ़ की पहचान थी लेकिन अब यह कहते हुए मन में दर्द हो रहा है और शर्म भी आती है कि आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार की ग्रोथ के लिए पहचाना जा रहा है.’

Leave a Reply