किरोड़ी के नेतृत्व में CHA का धरना जारी, वार्ता विफल होने पर मीणा ने दी गहलोत सरकार को ये चेतावनी

डॉ किरोड़ी लाल के नेतृत्व में सैकड़ों CHA ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए किया कूच, अजमेर हाईवे पर रोक दिया पुलिस ने, सांसद मीणा के नेतृत्व में 18 सदस्यीय सीएचए प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में हेल्थ सेक्रेट्री डॉ पृथ्वी से की मुलाकात, लेकिन सरकार ने प्रतिनिधिमंडल की मांगे नहीं मानी, मुखिया जी यह गलतफहमी मत पाल लेना कि पुलिस के दम पर आप इन अभ्यर्थियों की आवाज दबा दोगे, अब हम यह लड़ाई और ताकत के साथ लड़ेंगे- डॉ किरोड़ी लाल मीणा

'मुखिया जी किसी गलतफहमी में मत रहना
'मुखिया जी किसी गलतफहमी में मत रहना

Politalks.News/Rajasthan/KirodiMeena. कोरोनाकाल के दौरान अस्थाई रूप से भर्ती किए गए 28000 कोविड स्वास्थ्य सहायकों (CHA) का गुस्सा एक बार फिर फुट गया है. पिछले 6 महीने से नौकरी बहाली की मांग को लेकर सरकार को लेकर आंदोलन कर रहे कोविड सहायकों की ओर से दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन मिलने के बाद सोमवार को सुबह 11:00 बजे से अजमेर रोड महापुरा महापड़ाव डाला गया. इसमें प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में सीएचए कर्मी शामिल हुए और इस महापड़ाव को ने अपना समर्थन दिया. दिन में लगभग 12 बजे सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरनास्थल महापुरा, भांकरोटा पहुंचे और महापड़ाव की सम्बोधित किया.

इसके बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए कूच शुरू किया, हालांकि पुलिस ने अजमेर हाईवे पर किरोड़ी लाल मीणा और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में शामिल सीएचए कर्मियों को रोक दिया. इस दौरान करीब 1 घंटे के लिए अजमेर रोड जाम भी रहा. बाद में पुलिस की समझाइश के बाद प्रशासन ने भीड़ को खेत में डायवर्ट किया, लेकिन थोड़ी देर में CHA वापस सड़क पर आ गए. फिर प्रशासन ने भीड़ को डायवर्ट करके पास स्थित केसर फार्म में इक्ट्ठा किया. इसके बाद सरकार की तरफ से बुलावा आने के बाद किरोड़ी लाल मीणा नेतृत्व में 18 सदस्यीय सीएचए प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में हेल्थ सेक्रेट्री डॉ पृथ्वी से मुलाकात के लिए राजी हुआ. सचिवालय में डॉ पृथ्वी से प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता तो हुई लेकिन सरकार ने प्रतिनिधिमंडल की मांगे नहीं मानी.

वहीं इस मौक़े पर डॉ किरोड़ी मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार भले ही बेरोजगारों को नौकरी के दावे करती हो, लेकिन हकीकत यह है कि इसी सरकार ने बेरोजगारों की नौकरी को छीना है. पिछले 6 महीने से जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर फ्रंटलाइन में भूमिका निभाई है, उन्हें सरकार ने बेरोजगार किया है. मीणा ने कहा कि उन्हें उनका हक दिलाने के लिए हर स्तर पर वह सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: आप उसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हो जिसके विरुद्ध कांग्रेस नेता सरदार पटेल लड़ते थे- राहुल गांधी

आपको बता दें कि, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सचिवालय में कोविड स्वास्थ्य सहायकों और हेल्थ सेक्रेटरी डॉक्टर पृथ्वी के साथ करीब आधे घंटे हुई वार्ता में कोई भी सकारात्मक निष्कर्ष सामने नहीं आया. हालांकि सरकार की ओर से मंगलवार को सीएमओ के उच्च स्तर पर वार्ता के लिए आश्वासन दिया गया है. वहीं वार्ता के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा और सीएचए ने कहा कि अजमेर रोड महापुरा में महापड़ाव जब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी नौकरी बहाली के आदेश जारी नहीं कर देती.

वहीं सचिवालय में वार्ता विफल होने के बाद गुस्साए दिग्गज नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘बेरोजगार युवाओं की जायज मांगों को सरकार मानना ही नहीं चाहती, मिले भी तब ना जब इन्हें भ्रष्टाचार से फुर्सत मिले. मैं सड़क पर उतर चुका हूँ, जल्द सीएम हाउस आ रहा हूँ, मुखिया जी जो करना है कर लो… मैं इन गरीबों, पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ूँगा…. रोक सको तो रोक लो.’ इसके बाद पड़ाव स्थल पर वापस आकर फिर सांसद किरोड़ी लाल के नेतृत्व में CHA कर्मियों ने जयपुर की और कूच किया तो पुलिस बल ने भीड़ को नवरत्न कोठरी फार्म हाउस की और डायवर्ट कर दिया. यहाँ पर डॉ किरोड़ी मीणा के नेतृत्व में सभी CHA कर्मी धरने पर बैठ गए.

यह भी पढ़े: महाराज सिंधिया के साथ मिलकर अनाज घोटाले के लिए ही बनाई थी सरकार?- शिवराज पर कांग्रेस’वार’

इस दौरान सांसद किरोड़ी मीणा ने ट्वीट कर कहा कि , ‘सी एच ए के बेरोजगार युवाओं को पुलिस द्वारा बलपूर्वक रोकने पर मैं अभी अभ्यर्थियों के साथ कोठारी फार्म अजमेर रोड मैं धरने पर बैठा हूं. मुखिया जी यह गलतफहमी मत पाल लेना कि पुलिस के दम पर आप इन अभ्यर्थियों की आवाज दबा दोगे. अब हम यह लड़ाई और ताकत के साथ लड़ेंगे.’ आपको बता दें खबर लिखे जाने तक कोठारी फार्म पर डॉ किरोड़ी मीणा के धरने में शामिल होने भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ और राम लाल शर्मा भी पहुंचे. महापड़ाव के दौरान हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला, प्रह्लाद गुंजल, युवा छात्र नेता महिपाल महला एवं संगठन के अध्यक्ष रवि चावला रहे मौजूद.

Leave a Reply