पीएम मोदी को गाली देने के मामले पर बवाल, कांग्रेस-बीजेपी में चले लात-घूंसे

हिंसक होती जा रही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुई घटना, केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता को कहा बेशर्म तो गिरिराज सिंह ने दी जुबान खींच लेने की धमकी

bihar politics
bihar politics

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कथित तौर पर राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्व.माताजी को अपशब्द कहने का मामला अब बिगड़ने के साथ हिंसक भी होता जा रहा है. पीएम मोदी को गाली देने के मामले में आज पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. थोड़ी देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस का गेट तोड़कर अंदर घुस गए और देखते ही देखते दोनों पार्टी के लोग आपस में भिड़ गए.

यह भी पढ़ें: गयाजी में करोड़ों की परियोजनाओं से पीएम मोदी ने साध लिया ‘मगध का किला’

काफी देर तक लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. कई गाड़ियों में भी तोडफोड़ की गई है. कांग्रेस ऑफिस के बाहर भारी पुलिस तैनात है. वहीं इस मामले में दरभंगा पुलिस ने सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव के रहने वाले एक पिकअप ड्राइवर मो.रिजवी उर्फ राजा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि उसी ने रैली में पीएम मोदी को गाली दी थी.

गृहमंत्री ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़स बयान सामने आया है उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी की यात्रा में PM मोदी की माताजी के लिए अपशब्द बोलकर कांग्रेस ने सबसे घृणित काम कांग्रेस ने किया है. जिस प्रकार की राजनीति राहुल गांधी ने शुरू की है, वो हमारे सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी. ये आज से नहीं है, नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने तब से सोनिया-राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को गालियां दी हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि राहुल में थोड़ी भी शर्म है तो मोदीजी और उनकी मां से माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बिहार की सियासी बिसात पर तेजस्वी का ‘BB’ दांव, क्या लिख पाएगा नई गाथा?

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने घटना को अत्यंत अशोभनीय बताते हुए इसकी निंदा की है. इससे पहले दरभंगा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर मैं उस वक्त वहां मौजूद होता तो गाली देने वाले का जुबान खींच लेता. यह गाली केवल प्रधानमंत्री को नहीं दी गई है, बल्कि पूरे देश की करोड़ों माताओं का अपमान है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल बिहार के दरभंगा में बीते दिवस राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से कुछ लोगों ने पीएम मोदी गाली दी. इसे लेकर बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान थाने में FIR की मांग की. बीजेपी प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. हालांकि रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकती है. अभद्र टिप्पणी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Google search engine