Politalks.News/Delhi. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई शराब नीति को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर इस कथित शराब घोटाले की गूंज सुनाई देने लगी है. आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे इवेंट्स कंपनी ‘ओनली मच लाउडर’ के पूर्व सीईओ विजय नायर को सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. विजय नायर पिछले आठ साल से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं और शुरू में वह पार्ट टाइम वॉलंटियर थे, मगर अभी वह आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी हैं. CBI ने नायर को लाइसेंस के आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में ‘गुटबंदी’ और ‘षडयंत्र’ में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लेकिन विनय नायर की गिरफ्तारी के बाद से एक बार सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पिछले कुछ दिनों से रोज विजय नायर को पूछताछ के लिए बुलाकर दवाब बनाया जा रहा था और कहा जा रहा था कि मनीष सिसोदिया का झूठा नाम ले लो, नहीं तो तुमको गिरफ्तार कर लेंगे.’
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की शराब नीति मामले में नामजद 15 आरोपियों में गिरफ्तार होने वाले विजय नायर पहले आरोपी हैं. इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं. मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘ओनली मच लाउडर’ के पूर्व सीईओ रहे विजय नायर ने 2017 में पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि एक साल पहले उन पर अपने कार्यकाल के दौरान यौन दुराचार के आरोप लगे थे. वहीं मंगलवार को CBI ने गिरफ्तार नायर पर प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सिसोदिया के सहायक अर्जुन पांडे ने विजय नायर की ओर से शराब कारोबारी समीर महेंद्रु से करीब दो से चार करोड़ रुपये नकद लिए थे. विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी की सियासत गरमा गई है. सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़े: PFI पर प्रतिबंध के बाद शुरू हुई सियासत, लालू बोले- RSS को भी करो बैन, ये है उससे बदतर संगठन
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथ लिया. केरजीवाल ने कहा कि, ‘देश में आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है. एक आम आदमी के लिए अपना घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है. हर चीज महंगी होती जा रही है. चारों तरफ बेरोजगारी है. लोगों के धंधे बंद हो रहे हैं. नौकरियां खत्म होती जा रही हैं. किसी भी सरकार का आज सबसे पहला काम होना चाहिए कि किस तरह से आम जनता को महंगाई और बेरोजगारी से राहत दिलवाएं. लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता ही नहीं है. इन्हें 24 घंटे केवल गंदी राजनीति करनी है. इनका एक ही काम है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को कुचल दो. आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली जीत ली, फिर पंजाब जीत लिया और अब यह गुजरात जीत जाएंगे और इसके बाद पूरा देश जीत जाएंगे. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को रोको. भाजपा के पास अब यही काम बचा है.’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘विजय नायर को कल CBI ने गिरफ्तार किया है, जो कि आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता है. आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन का काम देखता है. विजय नायर ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया और जिसका हमें फल भी मिला और हमारी पंजाब में सरकार बन गई. अब विजय नायर गुजरात का कम्युनिकेशन का काम संभाल रहा था लेकिन उसको CBI ने गिरफ्तार कर लिया और कह रहे हैं कि उसने दिल्ली में शराब घोटाला किया है. मुझे समझ में नहीं आता कि उसका शराब या शराब घोटाले से क्या लेना देना है? पिछले कुछ दिनों से रोज विजय नायर को पूछताछ के लिए बुलाकर दवाब बना रहे थे कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का झूठा नाम ले लो, नहीं तो तुमको गिरफ्तार कर लेंगे.’
यह भी पढ़े: वर्तमान में सीएम गहलोत से भी ज्यादा पॉवरफुल हैं सीपी जोशी, चाहें तो सरकार गिरा दें- सुमित्रा सिंह
पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अगर विजय नायर गिरफ्तार हो सकता है तो आम आदमी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता गिरफ्तार हो सकता है. सभी कार्यकर्ता गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें. यह लोग आपके ऊपर भी झूठा मामला दर्ज कर आपको गिरफ्तार करेंगे.’ साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘इन्हें सबसे ज्यादा चिंता गुजरात की है, इसलिए मैं गुजरात के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूँ कि वे गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें. ये लोग तुम्हें फांसी पर तो नहीं चढ़ाएंगे लेकिन देशभर में हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को जेल भेजा जाएगा. तुम्हारे ऊपर भी झूठा केस करेंगे. क्या आप जेल जाने को तैयार हो, यदि हा तो भी आम आदमी पार्टी में रहना. जिस जिस को जेल जाने से डर लगता है आज आम आदमी पार्टी छोड़ दो. उनकी पार्टी में चले जाओ. जो लोग भगत सिंह की तरह सिर पर कफन बांधकर देश के लिए सर्वोच्च कुर्बानी देने को तैयार हैं वही आम आदमी पार्टी में रहेंगे.’