शादी की सालगिरह का जश्न रद्द कर शेरगढ़ हादसे के घायलों से मिलने जोधपुर पहुंचे बेनीवाल, कही ये बड़ी बात

हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 25 से 50 लाख की आर्थिक सहायता, घायलों को सम्पूर्ण इलाज फ्री और किसी को इलाज के लिए बाहर भेजना पड़े तो इसका भी इंतजाम करे गहलोत सरकार- हनुमान बेनीवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय से भी की अधिकत्तम मुआवजे की मांग

Hanuman Beniwal On Jodhpur Cylinder Blast Case
Hanuman Beniwal On Jodhpur Cylinder Blast Case

Hanuman Beniwal On Jodhpur Cylinder Blast Case: राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ के एक गांव में गुरुवार को एक शादी समारोह में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. शेरगढ़ क्षेत्र में भुंगरा गांव में गुरुवार दोपहर शादी एक समारोह स्थल पर बारात रवानगी से पहले बड़ा हादसा हुआ, जहां लीकेज के बाद बारी-बारी से 6 गैस सिलेंडर फटने से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई और 61 लोग झुलस गए है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों से इलाज के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग भी सांसद बेनीवाल के साथ मौजूद रहे. यहां आपको बता दें कि आज यानी शुक्रवार 9 दिसंबर को हनुमान बेनीवाल की शादी की सालगिरह है, जिसकी जानकारी देते हुए बेनीवाल ने ट्विटर पर पत्नी के साथ तस्वीर भी साझा की थी, लेकिन बेनीवाल ने परिवार में मनाए जाने वाले शादी की सालगिरह के जश्न को रद्द किया और जोधपुर रवाना हो गए.

दरअसल, जोधपुर के शेरगढ़ इलाके के भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ, जिसमें शुक्रवार सुबह तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 61 लोग झुलसे है जिनमें से 10 की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा शादी समारोह वाले एक घर में उस समय हुआ जब घर में लड़के की बारात बाड़मेर के लिए रवाना होने वाली थी. तभी खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ और अचानक 3 सिलेंडरों ने आग पकड़ ली, तभी एक सिलेंडर धमाके के साथ फटा और शादी के घर में कोहराम मच गया. हादसे में दूल्हे और उसके माता-पिता समेत 60 लोग झुलस गए. बुरी तरह से झुलसे घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने दिखाई सख्ती, रात 8 बजे बाद बिकी शराब तो… वहीं भूमाफियाओं पर भी कसेगा शिकंजा

घायलों की कुशकक्षेम पूछने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह अत्यन्त दुखद और ह्रदय विदारक हादसा है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. मेरी गहलोत सरकार से मांग है कि इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति न हो इसके इंतजाम किए जाने चाहिए. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 25 से 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए, घायलों को सम्पूर्ण इलाज फ्री दिया जाए और किसी को इलाज के लिए बाहर भेजना पड़े तो इसका भी इंतजाम किया जाए. सांसद बेनीवाल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यहां आने वाले हैं तो ऐसा नहीं हो कि सीएम खाकी सांत्वना देकर और फ़ोटो खिंचाकर नहीं जाएं बल्कि आज ही मृतकों और घायलों के लिए कोई घोषणा करके जाएं.

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बाद 12 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, भाजपाइयों ने कांग्रेस पर कसे तंज

इसके साथ ही हादसे को लेकर आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल प्रधानमंत्री कार्यालय को भी एक ट्वीट किया, जिसकी जानकारी देते हुए बेनीवाल ने बताया कि- राजस्थान के जोधपुर जिलें कें शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम भुंगरा में सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुए भीषण हादसे में प्रभावित पीड़ित परिवारों को केंद्र सरकार भी अधिकतम आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग को लेकर मैने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी ट्वीट के माध्यम से अवगत करवाया है.

घायलों को एक लाख और मृतकों के परिजनों को 7 लाख रुपए की सहायता
बता दें, सांसद हनुमान बेनीवाल के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जोधपुर के अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. वहीं सरकार की ओर से मृतकों को चिरंजीवी योजना में 5 लाख और 2 लाख सरकार की ओर से, कुल 7 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने यहां केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि गैस कम्पनियों को मेन्टिनेंश के लिए निर्देशित किया जाएगा. आखिर क्या कारण है कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं?

Leave a Reply