1680435976 amit
1680435976 amit

बिहार के हिसुआ में आयोजित सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमले किए. शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता की भूख ने नीतीश कुमार को लालू की गोद में बैठने के लिए मजबूर किया. जिस तेजस्वी ने उन्हें चुनावी समय पर पलटू चाचा और गिरगिट तक कहा, नीतीश उनसे जाकर मिल गए. केंद्रीय गृहमंत्री ने आगामी चुनावों के लिए कहा कि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. साथ ही साथ दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन सरकार गिर जाएगी और बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार आएगी.

अमित शाह ने कहा कि अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए बिहार को जलाने वाले JD(U)-RJD गठबंधन को बिहार की जनता ने उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. नवादा की जनसभा में उमड़े इस जनसैलाब ने बिहार में परिवर्तन का बिगुल फूंक दिया है.

कोई पीएम बनना चाहता है तो कोई सीएम बनने का ख्वाब देख रहा

केंद्रीय मंत्री ने बिहार की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि यहां गजब की स्वार्थी राजनीति चल रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू को पीएम बनना है, तेजस्वी को सीएम बनना है. इनके बीच बिहार की जनता पिस रही है, लेकिन देश की जनता ने तय किया है कि मोदी को तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाएंगे. शाह ने कहा कि लालू जी आप ये भूल जाओ कि नीतीश कुमार आपके बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे. लालू के बेटे ने नीतीश को सांप, पलटूराम और यहां तक की गिरगिट भी कह डाला, लेकिन नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ चले गए.

यह भी पढ़ें: चाय पी रहे बीजेपी नेता को गोलियों से भूना, लावारिस हालत में मिली हत्यारों की कार

शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश शांति नहीं ला पा रहे हैं. बिहार में नीतीश जातिवाद का जहर घोल रहे हैं और लालू जंगलराज फैला रहे हैं. बिहार में जंगलराज चल रहा है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. शाह ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता की भूख ने नीतीश कुमार को लालू की गोदी में बैठने को मजबूर कर दिया है.

नीतीश कुमार और ललन बाबू के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद

अमित शाह ने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि 2024 लोकसभा के चुनाव परिणामों के बाद नीतीश बाबू और लल्लन बाबू को बीजेपी में वापस नहीं लिया जाएगा. नीतीश बाबू और लल्लन बाबू के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद… इन दोनों के साथ बीजेपी कभी राजनीतिक सफर नहीं तय कर सकती. नीतीश कुमार की सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोद में बैठने पर मजबूर कर दिया. हमारी कोई मजबूरी नहीं है. हम जनता के बीच जाएंगे. लोगों को बताएंगे. महागठबंधन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.

शाह ने कहा कि इनके मंत्री बीजेपी का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन इन सभी के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के इन नेताओं में गजब का स्वार्थ है लेकिन न तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे और न नीतीश पीएम.

केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार से पूछा कि लालू के साथ आप गए, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया. शाह ने कहा कि नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं, कई लोगों को धोखा दिया हैं लेकिन जिस UPA में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया? 2009 से 2015 में बिहार को सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपए का बजट केंद्र ने दिया था और 2014 से 2019 में मोदी जी ने 50 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये बिहार को देने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक सराफ ने सीएम गहलोत को बताया ‘मौलाना’ तो मुख्यमंत्री ने किया करारा पलटवार

शाह ने कहा कि कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी अयोध्या में श्री राम का मंदिर बनने का विरोध करते थे. मोदी जी ने एक दिन सुबह श्री राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया और आसमान से भी ऊंचा राम मंदिर बनने की शुरूआत हो गई है. केंद्र ने बिहार को एक लाख नौ हजार करोड़ रुपए दिए हैं, 8.70 लाख लोगों को मुफ्त अनाज दिया है, 85 लाख किसानों को सस्ती बिजली और 1.10 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर दिया है. मोदी राज में एक दिन बिहार को कालाबाजारी और भ्रष्टाचारिता से मुक्त कराएंगे.

बीजेपी की सरकार बनेगी तो दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे

केंद्रीय मंत्री ने हाल में बिहार के पांच जिलों में हुई हिंसा का भी जिक्र किया. अमित शाह ने कहा कि मुझे सासाराम जाना था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं इसलिए वहां नहीं जा सका. मैं वहां की जनता से यहीं से क्षमा मांगता हूं. लेकिन अगली बार वहां जरूर जाऊंगा. शाह ने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे. लोगों को बताएंगे. महागठबंधन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालाबाजारी और भ्रष्टाचारियों से बिहार को मुक्त कराएंगे. 2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दीजिए और 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनाइए, इन दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम बीजेपी करेगी. उन्होंने आगामी बिहार एवं लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के जीत का दावा किया.

Leave a Reply