एक जैसी घटनाओं पर CM गहलोत के दो अलग अलग ट्वीट्स पर भड़की भाजपा तो OSD ने संभाला मोर्चा

श्रीगंगानगर और जोधपुर में डूबने से हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवेदना ट्वीट्स पर मचा बवाल, बीजेपी नेताओं ने खोला सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा, तो सीएम के OSD ने दिया जवाब

ट्वीट, संवेदना और सियासत
ट्वीट, संवेदना और सियासत

Politalks.News/Rajasthan. अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी बीच जोधपुर और श्रीगंगानगर में पानी में डूबने से हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए अलग-अलग ट्वीट्स पर अब सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, सीएम गहलोत ने उक्त दोनों ही घटनाओं पर दो अलग अलग ट्वीट किये जिसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोर्चा खोल दिया है. तो वहीं बीजेपी के आरोपों पर अब मुख्यमंत्री के OSD लोकेश शर्मा ने जवाब दिया है. ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला सोशल मीडिया पर जोर पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. लोकेश शर्मा ने बीजेपी नेताओं की तरफ से ट्विटर पर लगाए गए आरोपों को लेकर दुष्प्रचार की भी बात कही है.

आपको बता दें कि रविवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक दर्दनाक मामला सामने आया जहां एक डिग्गी में डूबने से एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत हो गई. मरने वाले बच्चों में दो लड़कियां और 3 लड़के हैं. जो अपने गांव के पास ही बनी डिग्गी में नहाने के लिए उतरे थे. लेकिन डिग्गी की गहराई ज्यादा थी. ऐसे में एक बच्चा आगे की तरफ गहराई में चला गया. जिसे बचाने के लिए सभी गहराई में गए और पानी में ही समा गए. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. वहीं फलोदी, जोधपुर के बेंदती कला गांव के तालाब में दो मुस्लिम युवकों के डूबने की खबर सामने आई थी. इन दोनों घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुःख प्रकट किया. मुख्यमंत्री के ये दोनों ट्वीट्स प्रदेश के दो अलग-अलग ज़िलों में तालाब में डूबने के मृतकों के परिजनों को संवेदना जताने के लिए किए गए थे. लेकिन इनमें से एक ट्वीट में समुदाय विशेष को ‘सम्मान’ देने पर भाजपा ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े: बुधवार को होगा ममता कैबिनेट में फेरबदल, शामिल होंगे 3-4 नए चेहरे, बाबुल को मिलेगी जगह!

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पहले ट्वीट में श्रीगंगानगर में हुए हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए लिखा कि, ‘श्रीगंगानगर में रामसिंहपुर क्षेत्र के उदासर गांव में खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है. मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें.’ वहीं एक अन्य घटना में दो युवकों के निधन पर सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘फलोदी, जोधपुर के बेंदती कला गांव के तालाब में डूबने से दो युवकों रहमतुल्लाह एवं अकरम की मृत्यु दुखद है. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारों को हिम्मत देने की कामना करता हूं. मृतकों के परिजनों को चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. मैं पुनः प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि बारिश के मौसम में हरसंभव सावधानी बरतें. छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.’

सीएम गहलोत के इन दोनों ट्वीट को आधार बना अब बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘दो अलग अलग दुर्घटनाओं पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के अलग-अलग ट्वीट हैं और यदि यह सत्य है तो दुर्भाग्यपूर्ण भी है और पराकाष्ठा भी है.’

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘गहलोत जी ने एक जैसी दो अलग-अलग दुर्घटनाओं पर एक में सांत्वना दी और दूसरे में शोक संवेदना के साथ मुआवजा. कांग्रेसियों को यही सेकुलरिज्म लगता है, जिसका राजस्थान में अक्षरशः पालन किया जा रहा है.’

वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘एक दिन. राजस्थान में दो दुखद घटनायें. एक परिवार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिल संवेदना से ग्रसित था, उन्होंने 5 लाख के मुआवज़े का ऐलान किया, शोकाकुल परिवार की हिम्मत भी बढ़ाई मगर दूसरे परिवार के लिए मात्र सांत्वना. मुआवज़ा धर्म देख कर… ये है कांग्रेस का “सेक्युलरिज्म”.

यह भी पढ़े: ट्रेन ब्लास्ट मामले के आरोपी इंद्रेश कुमार से सर्टिफिकेट लेने की मुझे नहीं है आवश्यकता- ओवैसी का बड़ा वार

वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने जवाब दिया है. लोकेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘श्रीगंगानगर में जिन 5 बच्चों की दुःखद मृत्यु हुई है उनमें से 3 मृतकों के परिजनों को भी चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजनांतर्गत कवर्ड होने की पात्रतानुसार 5 लाख रु की सहायता राशि दी जाएगी. जोधपुर में हुई इसी प्रकार की घटना से असंवेदनशील और तुलनात्मक रूप से जोड़कर प्रचारित करना गलत है.’ वहीं एक अन्य ट्वीट में लोकेश शर्मा ने लिखा कि, ‘भ्रम फैलाना बंद करो, सत्यता ये है कि श्रीगंगानगर में जिन 5 बच्चों की दुखद मृत्यु हुई उनमें से 3 के परिजनों को भी चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजनांतर्गत पात्रतानुसार 5 लाख रु की सहायता राशि दी जाएगी. जोधपुर में हुई इसी प्रकार की घटना से इसे असंवेदनशील रूप से जोड़कर प्रचारित करना गलत है.’

Leave a Reply