BJP सांसद ने खोल दिया विमान का इमरजेंसी गेट, 1 महीने बाद कांग्रेस ने मचाया हंगामा, सिंधिया ने दी सफाई

अगर नादान बच्चे को छूट दे दी जाए तो क्या होगा, बच्चे के विमान का आपात दरवाजा खोलने के प्रयास की शरारत सामने आई है, यात्रियों की जिंदगी के साथ यह मजाक क्यों?- कांग्रेस के आरोपों पर सांसद तेजस्वी सूर्या का नाम लिए बिना बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- जिस यात्री ने गलती से इमरजेंसी एग्जिट गेट खोला था, उसने खुद इस घटना की सूचना दी और माफी भी मांगी

img 20230118 wa0273
img 20230118 wa0273

Tejashwi Surya opened the Emergency Gate of Indigo Flight. चेन्नई हवाई अड्डे पर पिछले महीने इंडिगो के विमान पर सवार होने के बाद उसका आपात दरवाजा खोलने वाले व्यक्ति के बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के होने की खबरें सामने आने के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा. कर्नाटक कांग्रेस ने सवाल किया कि क्यों सरकार ने इस घटना को इतने लंबे समय तक छिपाए रखा. इस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को तेजस्वी सूर्या का नाम लिए बिना पुष्टि की कि जिस यात्री ने गलती से इमरजेंसी एग्जिट गेट खोला था, उसने खुद इस घटना की सूचना दी और तुरंत खेद व्यक्त किया. सिंधिया ने कहा कि, ‘विपक्ष जो कह रहा है, मुझे उसका जवाब नहीं देना है. तथ्यों पर गौर करना जरूरी है. जब विमान जमीन पर था तब उस यात्री से गलती से दरवाजा खुल गया और सभी जांचों के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी गई.’

आपको बता दें कि पिछले महीने एक यात्री द्वारा इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट ‘गलती से’ खोलने का मामला मंगलवार को सामने आया, जबकि इंडिगो ने यात्री की पहचान उजागर नहीं की. लेकिन पता चला कि यात्री दक्षिण बेंगलुरु के बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या थे. इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि यह घटना 10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली के बीच फ्लाइट संख्या 6E 7339 में हुई. जब यात्री ने गलती से आपातकालीन निकास खोला था तब विमान जमीन पर था और यात्री विमान में चढ़ रहे थे. एयरलाइन ने कहा कि ‘यात्री ने तुरंत अपने एक्शन के लिए माफी मांगी फिर मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, घटना को दर्ज किया गया था और विमान को अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच से गुजरना पड़ा, जिससे उड़ान के प्रस्थान में देरी हुई.’

यह भी पढ़ें: भरे सदन में आप विधायक ने लहराई नोटों की गड्डियां, रिश्वत के पैसे होने का किया दावा, जान का बताया खतरा

घटना का पता चलने और इसमें बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का नाम सामने आने के बाद विपक्ष को केंद्र सरकार को घेरने का बैठे-बिठाए एक मौका मिल गया. कांग्रेस पार्टी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मीडिया की खबरों को साझा करते हुए पूछा कि सरकार ने क्यों सूर्या द्वारा विमान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर आपात द्वार खोलने की घटना को छिपाया. कांग्रेस पार्टी ने सवाल किया कि, ‘‘सांसद सूर्या की मंशा क्या थी? क्या उनकी योजना आपदा लाने की थी? क्यों उन्हें माफी मांगने के बाद पीछे की सीट पर जाने को कहा गया?’’ यही नहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि अगर विमान के उड़ान भरने के बाद अगर यह ‘मजाक’ किया गया होता और तबाही मचती तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता?

यह भी पढ़ें: पंजाब छोड़ने से पहले भगवंत मान ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब- …आप न ही बोलें तो अच्छा है

इसके साथ ही कर्नाटक कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या इसके उदारण हैं कि अगर नादान बच्चे को छूट दे दी जाए तो क्या होगा. बच्चे के विमान का आपात दरवाजा खोलने के प्रयास की शरारत सामने आई है. यात्रियों की जिंदगी के साथ यह मजाक क्यों? मामला बढ़ता देख मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिना नाम लिए माना कि तेजस्वी सूर्या ने गलती से इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी एग्जिट गेट खोल दिया था और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली थी.

Leave a Reply