‘आप चाहे जो नशा करो, चाहे दारू पीयो, गुटखा-आयोडेक्स खाओ, थिनर सूंघो, कुछ भी करो लेकिन…’

कभी पीएम मोदी की दाढ़ी से आवास निकालने और कभी लोगों को फांसी पर चढ़ाने जैसे बयान देने वाले सांसद जनार्दन मिश्र ने दी लोगों को सलाह, कहा- बिजली बिल माफ हो सकता है और आप लोग मुफ्त में राशन भी ले लो, क्योंकि कई सरकारें चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर देती हैं, लेकिन अगर कोई सरकार मुफ्त में पानी की बात करे, तो नहीं मानना

ये क्या बोल गए बीजेपी सांसद
ये क्या बोल गए बीजेपी सांसद

MadhyaPradesh Janaradan Mishra BJP. पिछले कुछ सालों की बात की जाए तो भारतीय राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. यही नहीं सियासी दलों के नेता कब किस मुद्दे को लेकर अपने बयान के साथ कुछ उल्टा सीधा बोल जाएं उसकी भी सीमाएं अब पीछे छूटती जा रही है. कुछ नेताओं का तो ये भी तरीका है कि अगर कुछ दिनों तक उन्हें कहीं भी तवज्जों नहीं दी जाती तो वे अपने विवादित बयानों के जरिए सुर्खियां बटोरने की कोशिश में जुट जाते हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के एक भाजपा सांसद ने ‘हर घर जल‘ जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल के महत्वता के बारे आम जन को अवगत कराते हुए कुछ ऐसा भी कह दिया कि उनका बयान अब मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र ने लोगों से कहा कि, ‘आप कोई भी नशा करो, चाहे दारू पीयो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ, थिनर सूंघो कुछ भी करो लेकिन सभी खर्चों में कटौती करके जल कर जरूर दें.’

दरअसल, बीते रविवार को मध्यप्रदेश के रीवा में रीवा कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चलाये जा रहे ‘हर घर जल’ जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल के महत्वता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के स्थानीय सांसद जनार्दन मिश्र ने शिरकत की थी. इस दौरान पानी की महत्वता का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद मिश्र कुछ ऐसा कह गए जिसकी वजह से उनका बयान चर्चाओं में आ गया है. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि, ‘कोई सरकार कहे कि पानी का टैक्स माफ करेंगे, लेकिन हमको पानी का टैक्स देना है, क्योंकि जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. ऐसे में पानी की उपयोगिता हमें समझनी होगी. नदी-नाले सब सूख रहे हैं, धरती में पानी बचा नहीं है जिसके कारण वाटर लेवल लगातार घटता ही जा रहा है. हम लोगों को पानी की फिजूलखर्ची पर रोक लगानी चाहिए.’

यह भी पढ़े: ‘नोटबंदी ‘PayPM’ द्वारा जानबूझकर उठाया गया कदम, अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के फैसले की छठी बरसी आज’

आगे बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र ने विवादित बयान देते हुए कहा कि, ‘बिजली बिल माफ हो सकता है और आप लोग मुफ्त में राशन भी ले लो. क्योंकि कई सरकारें चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर देती हैं, लेकिन अगर कोई सरकार मुफ्त में पानी की बात करे, तो नहीं मानना. पानी की कमी को लेकर हमें जागरूक होना होगा. इसके लिए चाहे दारू पीयो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ या फिर चाहे थिनर सूंघो लेकिन पानी के लिए टैक्स में कटौती नहीं होनी चाहिए. यह तो देना ही पड़ेगा चाहे आप अपने सभी खर्चों में कटौती कर दो लेकिन जल कर देना चाहिए. हर व्यक्ति को घर में साफ पीने का पानी मिले. इसके लिए सरकार ने ‘हर घर जल’ योजना बनाई है. इसमें सहयोग करना चाहिए. जल समितियों का गठन कर वाटर टैक्स का भुगतान करना चाहिए, तभी योजना सफल हो पाएगी.’

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी सांसद ने इस तरफ का विवादित बयान दिया है. इससे पहले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने 9 महीने पहले विवादित बयान देते हुए देते हुए कहा था कि, ‘सरकार और स्वच्छता के काम में बाधा डालने वालों को फांसी दे देनी चाहिए. ऐसे लोगों को जिंदा रहने का अधिकार नहीं है. अकेले नगर निगम, सरकार, सांसद या विधायक के भरोसे स्वच्छता नहीं हो सकती. कुछ दिन पहले रीवा में डस्टबिन जला दिए गए. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.’

यह भी पढ़े: हिमाचल चुनाव: क्या बिलासपुर का अपना गढ़ बचा पाएगी बीजेपी या कांग्रेस रोकेगी विजयी रथ?

वहीं इससे पहले नवंबर 2021 में इससे भी बड़ा बयान देते हुए जनार्दन मिश्र ने भाजपा के सबसे दिग्गज नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि, ‘पीएम आवास पीएम मोदी की दाढ़ी से निकलते हैं. मोदी की दाढ़ी में घर ही घर हैं. एक बार हिलाते तो 50 लाख, दूसरी बार मटकाते हैं तो एक करोड़. जितनी बार हिलाएंगे घर मिलेंगे. इसलिए आप लोग मोदी की दाढ़ी देखो, जब देखना बंद कर दोगे आवास मिलने भी बंद हो जाएंगे. जब तक मोदी की दाढ़ी रहेगी, आवास मिलता रहेगा. मोदी की दाढ़ी अमर है और तुम्हारे आवास भी अमर हो जाएंगे. इसलिए मोदी की दाढ़ी देखते रहो और आवास पाते रहो.’

Leave a Reply