kolkata rape and muder case and rahul gandhi
kolkata rape and muder case and rahul gandhi

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद हुई निर्मम हत्या देशभर में चर्चा का विषय है. इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. घटना पर सियासी घमासान भी मचा हुआ है. महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर ममता सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की जा रही है. वहीं विपक्ष सत्ताधारी पक्ष की जगह कांग्रेस पर हमलावर हो रहा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि क्या राहुल गांधी सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगने की हिम्मत कर सकते हैं.

अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ‘राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे नेता जो कहते हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं, अखिलेश जैसे नेता, पाखंडी हैं. दोहरे मानदंड वाले नेता हैं. उनके पास हाथरस जाने का समय है, उनके पास पुलिस से लड़ने और उन्नाव जाने का समय है, उनके पास मणिपुर जाने का समय है लेकिन उनके पास बंगाल आने का समय नहीं है. वह(राहुल गांधी) ट्वीट कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी आपके पास ममता बनर्जी के इस्तीफे के बारे में लिखने का साहस नहीं है. आपको यह लिखना चाहिए था.’

बता दें कि इस घटना पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लंबे लंबे टवीट लिखकर शोक जताया था। साथ ही स्थानीय प्रशासन की सुस्ती पर सवाल खड़ा करते हुए अस्पताल पर आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस को क्या दिया जा रहा है राजनीतिक रंग?

बीजेपी नेता के साथ अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी ममता सरकार पर सवाल उठाया है. NCW की पूर्व प्रमुख रेखा शर्मा ने कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना पर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं लगता कि यह एक व्यक्ति का काम है, कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें ममता बनर्जी बचाना चाहती हैं. अब मामला CBI के पास है, पूरी जांच के बाद पता चलेगा कि वे किस चीज़ को छुपाना चाह रही थी.’

घटना पर CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने  कहा, ‘यह बहुत ही बर्बरतापूर्ण कृत्य है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. न्याय होना चाहिए और अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. CBI को तेजी से काम करना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: ‘देश की संपत्ति चुनिंदा हाथों में..’ क्या केंद्र सरकार की ओर है जस्टिस गवई का निशाना?

गौरतलब है कि कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से गैंगरेप और उसके बाद हत्या कर दी गयी थी. इस पर कोलकता सहित देशभर में डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं. ​केंद्र सरकार ने प्रदर्शन को बंद करने को कहा है. हालांकि डॉक्टर्स अपनी मांग पर डटे हुए हैं. बताया ये भी जा रहा है कि इस कांड के पीछे मानव अंग तस्करी भी हो सकती है और गुमराह करने के लिए रेप व हत्या को अंजाम दिया गया है. फिलहाल सीबीआई मामले की तफ्दीश कर रही है. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

Leave a Reply