Politalks.News/Delhi. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार वार पलटवार की सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया गया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का इल्जाम क्या लगाया कि आम आदमी पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाने के बाद शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र ही बुला लिया. यही नहीं शनिवार को आम आदमी पार्टी विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव भी लेकर आएगी. शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र में BJP पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘हर राज्य की सरकारें गिराने में लगे हुए हैं, शहर में एक सीरियल किलर आया है, जो एक के बाद एक मर्डर किये जा रहा है.’ तो वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘बीजेपी वाले एक सीरियल किलर की तरह चुनी हुई सरकारों को हटाने में जितनी मेहनत लगाते हैं, उतने से कम में तो देश में अच्छे स्कूल और अस्पताल बन जाते.’
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया. सत्र के शुरू होते ही सदन में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने ‘खोखा-खोखा…20 खोखा’ के नारे लगाए. सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में सीबीआई की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि, ‘बीजेपी के नेता हर जगह घोटाला घोटाला कर रहे हैं. लेकिन घोटाला है क्या? अगर आप 8 BJP MLAs को अलग-अलग कमरे में बैठा दें और पूछे – बताओ घोटाला क्या है? 5 को तो कुछ पता ही नहीं होता और 3 अलग-अलग घोटाला बताते. क्योंकि झूठ अलग-अलग होता है और सच 1 होता है और सच ये है कि कोई घोटाला नहीं हुआ.’
यह भी पढ़े: 8 वर्षो से पार्टी ने एक गैर गम्भीर व्यक्ति को शीर्ष पर थोपने की कोशिश की..- आजाद के निशाने पर राहुल
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘CBI ने मेरे साथ मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी. 14 घंटे गद्दे-तकिया फाड़-फाड़ के देखने के बाद CBI को बेहिसाब चवन्नी भी नहीं मिली. 30-35 लोग आए थे. उनके खाने का ख़र्चा भी नहीं निकला रेड में. 7-8 दिन हो गए, अभी तक पता नहीं चला क्या निकला. पूरी फ़र्ज़ी रेड थी. इसके बाद एक आदमी मनीष सिसोदिया के बाद बीजेपी का संदेश लेकर आता है और कहता है कि केजरीवाल का साथ छोड़ो आपको दिल्ली का CM बनाएंगे. यहीं नहीं विधायकों को 20 20 करोड़ का ऑफर भी दिया गया क्योंकि इन्हें 40 MLA चाहिए थे और उसके लिए इन्होने 800 करोड़ रूपये भी रख रखे है.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘अगर मैं पिछले कुछ सालों की बात करूं BJP अब तक 277 विधायक ख़रीद चुकी है. अगर 20 करोड़ एक का दाम भी लगा लो तो 277 MLA के लिए इन्होंने 5 हजार 500 करोड़ रूपये ख़र्च किए और दिल्ली के लिए 800 करोड़ रखे हुए हैं. कुल मिलाकर 6 हजार 300 करोड़ रूपये काला धन, ये पैसा कहां से आया? ये पैसा किसका है?’
बढ़ती महंगाई एवं हाल ही खाद्य वस्तुओं पर लगाए गए TAX का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘ये जितनी महंगाई हो रही है, GST बढ़ रही है, ये सारा पैसा जाता कहाँ है? ये अपने अरबपति दोस्तों के क़र्ज़े माफ़ करते हैं और दूसरा विधायक ख़रीदते हैं. क्या आप इनके दोस्तों का क़र्ज़ा माफ़ करने और MLA ख़रीदने के लिए अपने बच्चों का पेट काटते रहेंगे?’ स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार पर दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ’15 August को कहा: मुझे भ्रष्टाचार की लड़ाई में देशवासियों का साथ चाहिए. साहेब, अगर आप भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते तो देशवासियों का साथ मांगने की ज़रूरत नहीं पड़ती. मतलब देश आपकी नौटंकी में आपके साथ नहीं है. ये आप के स्वार्थ और सत्ता के हवस की लड़ाई है.’
यह भी पढ़े: सोरेन पर लटकी इस्तीफे की तलवार, केंद्र को दिखाए तल्ख़ तेवर, पुलिसकर्मियों ने जताया CM का आभार
बीजेपी की सीरियल किलर से तुलना करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘एक सीरियल किलर और Sऔर इनका पैटर्न एक ही है. पहले ये CBI-ED पीछे छोड़ते हैं, जिन्होंने ग़लत किया होता है वो टूट कर BJP में चले जाते हैं और ये सरकार गिरा देते हैं. इन्होंने दिल्ली में भी यही करना चाहा लेकिन हम क्यों डरें? हमने कुछ ग़लत किया ही नहीं. कर लो जो करना है. हर राज्य की सरकारें गिराने में लगे हुए हैं, शहर में एक सीरियल किलर आया है, जो एक के बाद एक मर्डर किये जा रहा है.’ केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि गुजरात में हमारा ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. गांव के गांव आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. लोग कहते थे गुजरात इनका गढ़ है. कोई गढ़ नहीं है. इनका क़िला ढह रहा है. अगर आज हम गुजरात चुनाव से हट जाएं तो सारी जांच बंद हो जाएगी.’
वहीं विधनसभा की कार्रवाई में भाग लेते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘बीजेपी से मैं ये कहना चाहता हूँ कि आप एक सीरियल किलर की तरह चुनी हुई सरकारों को हटाने में जितनी मेहनत लगाते हो, उतने से कम में अच्छे स्कूल और अस्पताल बन जाते. हमारी सरकार ने शिक्षा को आगे बढ़ाने का काम किया है. दिल्ली में स्कूलों की तस्वीर बदल दी है और अगर ये बेईमानी है तो जो सजा हो दे दो. अभी तक 75 साल में ये होता रहा है कि कोई अच्छा काम करे, तो सीबीआई लेकर आ जाओ. मैं बीजेपी नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि, कहां हुआ भ्रष्टाचार? सरकार जहां से 10 लाख लाइसेंस फीस लेती थी वहां से 5 करोड़ ले रही है. सरकार जहां से 8 लाख लाइसेंस फीस लेती थी वहां से 10 करोड़ ले रही है. इसका जनता पर कोई बोझ नहीं बढ़ा. यह तो “भ्रष्टाचार” का पहला मामला है जिसमें जनता पर बोझ नहीं और सरकार को नुक़सान नहीं.’