Delhi MCD Election. दिल्ली MCD चुनाव को लेकर सियासी घमासान अपने चरम पर है. इस चुनाव में अगर देखा जाए तो मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच देखा जा रहा है. वहीं कांग्रेस के साथ साथ अन्य सियासी दल भी नगर निगम चुनाव के लिए जोर आजमाइश में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर इस चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोडशो किया तो वहीं विशाल सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘बीजेपी के राज में दिल्ली में रहना मुश्किल हो गया है. हमने 5 साल में इतने काम कर दिए लेकिन इनका तो एक ही काम था सफ़ाई, वो भी ये लोग नहीं कर पाए.’
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा तो वहीं नतीजे सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में सभी सियासी दल अब अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मलका गंज और कमला नगर में रोड शो करने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘4 तारीख को दिल्ली नगर निगम का चुनाव है, ये बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. दिल्ली की सफाई का मामला है. इन लोगों ने दिल्ली को कूड़ा कर दिया है. आप लोगों ने हमारे स्कूल, अस्पतालों को ठीक करने का मौका दिया, हमने सब ठीक कर दिया, मोहल्ला क्लिनिक बनाया, फ्री बिजली दी, लेकिन सफाई मेरे हाथ में नहीं है. नगर निगम में आने पर हम इसे भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे. काम करने वालों को वोट दें.’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘दिल्ली में रहना मुश्किल, इतना कूड़ा, मेरा दिल गंदगी देखकर रो पड़ता है. बीजेपी को MCD में 15 साल हो गए लेकिन कुछ नहीं किया. हमने 5 साल में इतने काम कर दिए, लेकिन इनका तो एक ही काम था सफ़ाई वो भी नहीं किया. BJP ने MCD चुनाव में जेपी नड्डा, अमित शाह, सहित 17 केंद्रीय मंत्री और योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान समेत 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचार में उतार दिया. लेकिन मैं तो कहता हूँ कि अगर 15 साल में 1 काम किया होता तो इतने मंत्री-मुख्यमंत्री नहीं उतारने पड़ते. हमने काम किया इसलिए हमारा प्रचार दिल्ली की जनता कर रही है. एक महिला बोली आपको वोट देंगे, बगल में मोहल्ला क्लिनिक बनाया, बहुत अच्छा है. एक अम्मा बोली तुझे वोट दूंगी, तीर्थ यात्रा बहुत बढ़िया कराई, एक आदमी कहता बिजली बिल जीरो, एक आदमी कहता स्कूल बढ़िया, हमारे तो कामों के लिए वोट पड़ रहा है.’
जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘जब बीजेपी के नेता प्रचार करने आए तो योगी ने शिवराज को, शिवराज ने धामी को, धामी ने नड्डा को, नड्डा ने शाह को फ़ोन करके पूछा कि, ‘जनता पूछ रही है कि BJP ने 15 साल में क्या काम किया?’ तो अमित शाह ने कहा कि, ‘हमने 1 काम नहीं किया. केजरीवाल हमें पैसे नहीं देता. अरे झूठ तो मत बोलो, मैंने इन्हें 1 लाख करोड़ रूपये दिए लेकिन ये सबकुछ खा गए. दिल्ली सरकार-MCD की सड़कें-नालों को लेकर असमंजस में थी. अब MCD में हमारी सरकार आने वाली है. मेरी सरकार, मेरा MLA, मेरा पार्षद सारे काम करेंगे. अगर उनका पार्षद चुन लिया तो वो 5 साल आपकी ज़िंदगी को नर्क बना देगा. इस बार सभी AAP का पार्षद चुनना.’
यह भी पढ़े: शिवपाल ने दी ‘छोटे नेताजी’ की उपाधि, तो अखिलेश ने योगी को दिया जवाब- चाचा ऐसा झूला झुलाएंगे…
अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, ‘मैं कहता हूं दिल्ली को साफ़ करके दिखाऊंगा—ये कहते हैं केजरीवाल की आंख फोड़ देंगे. उससे दिली साफ़ हो जाएगी? मैं तो अपने काम गिना रहा हूं, मुझे गाली देने से क्या फायदा? तुम भी अपने काम गिनाओ. हमें गुंडागर्दी नहीं आती, आप शरीफों की पार्टी है.’