विपक्ष की भूमिका में फेल BJP अनर्गल आरोप लगाकर गहलोत सरकार को कर रही बदनाम- डोटासरा

भाजपा नेता कांग्रेस सरकार पर अनर्गल तथ्यहीन आरोप लगाकर बिगड़ना चाहते हैं प्रदेश का माहौल, प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाने में सर्वथा असफल रही है बीजेपी, आपसी लड़ाई में उलझे रहते हैं बीजेपी नेता, जिसका उदाहरण है कि ब्लैक पेपर जारी करने हेतु बुलाई गई प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष ही नहीं थे उपस्थित- डोटासरा

डोटासरा ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना
डोटासरा ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना

Politalks.News/GovindSinghDotasara. 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर प्रदेश कांग्रेस तैयारियों में जुटी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाक़ात की. इस मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर बीजेपी और RSS पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बुधवार को कोरोना रिव्यु मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेट्रोल डीजल को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘भाजपा नताओं को जब सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा नहीं मिला तो प्रदेश में अपनी राजनीति चमकाने हेतु धार्मिक उन्माद फैलाने में तथा राज्य सरकार को अनर्गल तथ्यों के आधार पर बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं.’

वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य सरकार के विरोध में जारी आरोप-पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने में सर्वथा असफल रही है तथा आपसी लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी के नेता उलझे रहे जिसका उदाहरण है कि ब्लैक पेपर जारी करने हेतु बुलाई गई प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष ही उपस्थित नहीं थे.’ डोटासरा ने आगे कहा कि, ‘भाजपा के समस्त नेता राजस्थान सरकार की नीतियों एवं कार्यों के विरुद्ध जब कोई मुद्दा नहीं उठा पाए तो प्रदेश में अपनी राजनीति चमकाने हेतु धार्मिक उन्माद फैलाने में तथा राज्य सरकार को अनर्गल तथ्यों के आधार पर बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं.’

यह भी पढ़े: ERCP को लेकर गहलोत का कोई मंत्री या अधिकारी आज तक मेरे कार्यालय भी नहीं आया- गज्जू बना

गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी ब्लैक पेपर में भाजपा ने एक लाइन में भी यह वर्णित नहीं किया कि भाजपा ने कभी कांग्रेस सरकार की किसी नीति अथवा निर्णय के विरुद्ध कोई आंदोलन किया हो. भाजपा के नेता अनर्गल तथ्यों के आधार पर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टारगेट करते हैं ताकि प्रदेष में ऐसा माहौल बना सकें कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर खराब हो रहा है. किंतु वास्तविक तथ्य यह है कि प्रदेश में अपराधों में कमी आई है.’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘भाजपा नेताओं एवं भाजपा शासन की वास्तविकता यह है कि राजस्थान में पूर्ववर्ती भाजपा शासन के दौरान 300 से अधिक मंदिर राजस्थान में तोड़े गए जिसका विरोध आम जनता के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी किया था और भाजपा नेताओं को आरएसएस से भी लताड़ मिली थी. इसी प्रकार भाजपा सरकार ने गुजरात में भी मंदिरों को तोड़ा जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस शासन में कांग्रेस सरकार द्वारा किसी मंदिर अथवा धार्मिक आस्था के स्थल को नहीं तोड़ा गया. अलवर के राजगढ़ में जो मंदिर तोड़ा गया उसे भारतीय जनता पार्टी के बहुमत वाले नगरपालिका के बोर्ड ने तोड़ा जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्थान सरकार ने नगर पालिका के चेयरमैन तथा नगर पालिका के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया.’

यह भी पढ़े: Politalks Postmortem: राहुल को लेकर PK की इस सोच से भड़के दिग्गज और बिगड़ा सारा खेल!

डोटासरा ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस सरकार पर अनर्गल तथ्यहीन आरोप लगाकर प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा तथा वर्ष 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार राजस्थान में बनेगी तथा वर्ष 2024 में श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में यूपीए की सरकार स्थापित होगी.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य सरकारों को पेट्रोल-डीजल पर वेट कम नहीं करने के वक्तव्य पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए जब पूरे देश में किसी ने पेट्रोल-डीजल पर वेट कम नहीं किया था तो 20 जनवरी 2021 को राजस्थान सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 2 प्रतिषत वेट कम किया था. किंतु इसका फायदा प्रदेश की जनता को इसलिए नहीं मिला क्योंकि वर्ष 2021 एवं 2022 के बजट में केंद्र सरकार ने डीजल पर ₹4 और पेट्रोल पर ₹5 प्रति लीटर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस लगा दिया.

यह भी पढ़े: कैप्टन को हटाने के बाद मेरे समर्थन में थे 42 विधायक, लेकिन हिंदू होना हो गया मेरा गुनाह- सुनील जाखड़

डोटासरा ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने वक्तव्य में कर्नाटक के 6000 करोड़ और गुजरात के 3504 करोड़ के राजस्व हानि का जिक्र किया क्योंकि वहां पर हाल ही विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि राजस्थान को हुई 6 हजार 300 करोड़ की राजस्व हानि का उन्होंने जिक्र नहीं किया. ऐसे में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये सवाल पूछना चाहूंगा कि, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे तो उन्होंने देश में महंगाई कम करने का वादा जनता से किया था. पेट्रोल और डीजल के दाम ₹50 और ₹35 प्रति लीटर करने की बात कही थी, किसानों की आमदनी दुगुनी करने का वादा किया था, विदेश नीति सुदृढ़ कर देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का वादा किया था, किंतु इनमें से कौन सा वादा पूरा किया है इसका जवाब जनता को दें.

Google search engine