राहुल गांधी के ‘मैच फिक्सिंग’ बयान पर बयानबाजी तेज, अब तेजस्वी का गुस्सा फूटा

तेजस्वी ने भी उठाए चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल, बताया बीजेपी की प्रकोष्ठ संस्था, बयान पर भड़के ​गिरिराज सिंह, राहुल गांधी ने बिहार दौरे पर दिया था बयान

Tejashwi Yadav 1
Tejashwi Yadav 1

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के हाल में दिए ‘मैच फिक्सिंग’ बयान पर बयानबाजी तेज हो चली है. बीजेपी और जदयू के नेताओं के बाद अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद विधायक तेजस्वी यादव का भी गुस्सा फूटा है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए पिछले बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. तेजस्वी ने चुनाव आयोग कि कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले ही हार मानकर हथियार डाल चुके हैं राहुल गांधी!

आशंका सही है, पिछले चुनाव देख लीजिए

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आशंका बिल्कुल सही है. आप चुनाव आयोग की कार्यशाली को देखिए चुनाव आयोग ने पिछले विधानसभा चुनाव में क्या किया? तेजस्वी यादव ने कहा, ‘दिन के उजाले में उन्होंने (चुनाव आयोग) काउंटिंग को रुकवा दिया. रात के अंधेरे में काउंटिंग को शुरू किया और तीन-तीन बार प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी सफाई दी. चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही है तो स्वाभाविक सी बात है. सवाल उठने भी जायज हैं.’ 

बयान पर गरजे गिरिराज सिंह

राहुल गांधी के बयान पर बरसते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पर हमला बोला और उन्हें मरा व्यक्ति बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी को पता चल गया है कि जनता एनडीए के साथ है, जो डर गया सो मर गया. वह मरे हुए व्यक्ति हैं. जो डर गया है वह मर गया है. उनको पता है कि जनता एनडीए के साथ है इसलिए वे ऐसी भाषा बोल रहे हैं. राजनीतिक दृष्टि से उनमें कोई जान नहीं है.’

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत का बड़ा बयान

राहुल गांधी ने अपने बयान में क्या कहा

दरअसल राहुल गांधी ने पिछले दिनों बिहार दौरे पर अपने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची में हेरा-फेरी की गई और मतदान प्रतिशत में असामान्य वृद्धि हुई. कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘चुनावी धांधली’ का यह खाका अब बिहार में भी लागू किया जा सकता है.

Google search engine