Pratap Singh Khachariawas Praised Kirori Lal Meena. राजस्थान की सियासत में सबसे चर्चित मुद्दा बन चुके भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर सदन से लेकर सड़क तक हंगामा बरपा हुआ है. जहां एक ओर सोमवार को शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र के लगातार दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया तो वहीं सीबीआई जांच की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने लगभग 10हजार गाड़ियों के लम्बे काफिले और हजारों समर्थकों के साथ दौसा से विधानसभा का घेराव करने के लिए कूच किया. वहीं सदन में सत्ताधारी कांग्रेस ने बीजेपी की सीबीआई जांच की इस मांग को नकारते हुए कहा कि राजस्थान की एजेंसिया जांच करने में सक्षम है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की ओर से पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग और घेराव करने को लेकर सांसद मीणा की तारीफ की. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा दमखम वाले नेता हैं मैं उन्हें बचपन से देख रहा हूं, वह आंदोलन के सबसे बड़े नेता हैं. अकेले किरोड़ी लाल मीणा एक तरफ और पूरी भारतीय जनता पार्टी एक तरफ. पिछले 4 सालों में किरोड़ी मीणा ने कई बड़े आंदोलन किए हैं, लेकिन बीजेपी ने सांसद किरोड़ी मीणा का साथ नहीं दिया और बल्कि बीजेपी ने उन्हें कई बार आंदोलन करने से रोका है. यहां आपको बता दें कि दिग्गज बीजेपी नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा को लेकर जानकार कहते हैं कि वह अकेले अपने दम पर हजारों की भीड़ जुटाने में सक्षम हैं और पार्टी नेताओं के बिना वह सरकार के खिलाफ अकेले ही मोर्चा खोल देते हैं. हालांकि खाचरियावास के बयान को जानकार बीजेपी की खींचतान को तवज्जो देने की दिशा में भी देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पायलट समर्थक हेमाराम ने की पीएम मोदी की तारीफ, तो चर्चित CD की याद ताजा कर मचाई सियासी खलबली
वहीं बीजेपी द्वारा लगातार पेपरलीक मामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सीबीआई केंद्र की एजेंसी है, लेकिन राजस्थान की एजेंसिया भी जांच करने में सक्षम है. पहले भी ऐसे कई मामले आए हैं, जब राजस्थान की पुलिस और जांच एजेंसियों ने कई बड़े मामले का खुलासा किया है. राजस्थान की एजेंसियों ने पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोग गिरफ्तार किया हुआ है. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप कर राजस्थान की एजेंसियों को हतोत्साहित नहीं करना चाहते हैं. खाचरियावास ने बीजेपी की मांग पर कहा कि बीजेपी केवल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नौटंकी कर रही है. अगर बीजेपी के पास कोई सबूत है कोई नाम है तो उसे सदन में पेश करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: हवा में मत उड़ो, केवल एंटी इनकंबेंसी से कुछ नहीं होगा, सड़कों पर उतर कर लड़ना होगा- नड्डा की नसीहत
आगे प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दे नहीं बचे हैं इसलिए अब पेपर लीक का नाम लेकर लोगों को बरगलाया जा रहा है. भाजपा के उप नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ एक मामले को लेकर हाईकोर्ट चले गए थे, अगर उन्हें बहस करनी थी तो इस मामले पर विधानसभा में बहस करनी चाहिए थी. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार हर मुद्दे पर फेल हो गई है और उस पर कैसे पर्दा डाला जाए, इसलिए मुद्दों को भटकाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के विधायक सदन में बीजेपी के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देंगे.