Politalks.News/AmitShah. गुरूवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जन उत्थान रैली के सहारे मनोहर सरकार के 8 साल के कामों का गुणगान किया. इसके साथ ही फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हुड्डा मैदान में उत्थान रैली में गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों को 6600 करोड़ रूपये के 4 बड़े प्रोजेक्टों की सौगात दी. इस दौरान अमित शाह ने हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का शिलान्यास भी किया. इसके साथ ही रोहतक एलिवेटेड रेल पथ, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना सोनीपत और हरियाणा पुलिस आवासीय परिसर भोंडसी का लोकार्पण किया. वहीं एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि, ‘हरियाणा में पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा की 3डी सरकार थी, जिसमें दरबारी थे, दामाद थे और डीलर थे. लेकिन विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में बनी और मनोहर लाल खट्टर उसके मुख्यमंत्री बने.’
हरियाणा की आदमपुर उपचुनाव सीट पर 3 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सूबे के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के साथ साथ बीजेपी की साख भी इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है. बीजेपी एवं कुलदीप बिश्नोई किसी भी हालत में इस चुनाव में दर्ज करना चाहती है. यही कारण है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित हुड्डा मैदान में 6600 करोड़ रूपये की योजनाओं की शुरुआत कर प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश की. इस दौरान अमित शाह ने सूबे की मनोहर लाल खट्टर सरकार की जमकर तारीफ़ भी की. अमित शाह ने कहा कि, ‘आज भारतीय जनसंघ के पुरोधा और हरियाणा की राजनीति के दिग्गज नेता स्वर्गीय डॉ. मंगल सेन का जन्मदिन है. आज हरियाणा भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उनकी पवित्र स्मृति को प्रणाम कर मंगल सेन जी को श्रद्धांजलि दे रहा है.’
यह भी पढ़े: बेरोजगार युवाओं को मिला सीएम से मुलाक़ात का आश्वासन तो बोले गर्ग- घोषणा करने से मिल जाएंगे लड्डु?
अमित शाह ने आगे कहा कि, ‘8 साल में मनोहर लाल जी ने हरियाणा को बदलने का काम किया है. हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा है. हरियाणा, भारत के इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, जहां गीता प्रकट हुईं, वह हरियाणा है. इसी फरीदाबाद की धरती पर सूरदास का जन्म हुआ, जिनके हृदय में श्रीकृष्ण विराजमान थे, दृष्टिबाधित होने के बाद भी उन्होंने श्री कृष्ण का इतना सुंदर वर्णन किया.’
वहीं प्रदेश की जनता को सौगात देते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता के लिए दीपावली का तोहफा भेजा है. आज करीब 6629 करोड़ के कामों का भूमिपूजन और उसका उद्घाटन मेरे और अश्विनी वैष्णव के हाथों से हुआ है. अश्विनी भाई उपहारों का बड़ा पिटारा, मोदी जी की ओर से लेकर आए हैं. मोदी जी, आत्मनिर्भर भारत बनाने में लगे हैं, और आत्मनिर्भर भारत में सबसे बड़ा लक्ष्य था ‘वंदे भारत ट्रेन’. आज आत्मनिर्भर भारत की ‘वंदे भारत ट्रेन’ जिला सोनीपत में बनने वाली है.’
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘8 साल के पहले का हरियाणा आप याद करिए. एक सरकार बनती थी तो ‘भ्रष्टाचार’ होता था और दूसरी बनती थी तो ‘गुंडागर्दी’ होती थी. लेकिन ‘मनोहर लाल खट्टर’ की भाजपा सरकार ने न भ्रष्टाचार होने दिया और न ही गुंडागर्दी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की 3डी सरकार थी, जिसमें दरबारी थे, दामाद थे और डीलर थे. लेकिन विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में बनी और मनोहर लाल खट्टर उसके मुख्यमंत्री बने. खट्टर जी ने सभी वर्गो की चिंता की है, हरियाणा की चिंता की है. आज मैं ये कह सकता हूूं कि 50 साल की सरकार एक और मनोहर लाल खट्टर की 8 साल की सरकार एक ओर, पलड़ा हमारा भारी है. गुरूग्राम को सबसे बड़ा उद्योग का एक हब बनाने का काम हरियाणा सरकार ने किया है. इसके लिए ‘खट्टर सरकार’ को बहुत-बहुत बधाइयां.’