मेवाड़ दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे बेनीवाल ने सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे पर फिर साधा जोरदार निशाना

दो दिवसीय मेवाड़ दौरे पर पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने शुरू की मेवाड़ परिवर्तन यात्रा, कहा- आरएलपी लड़ रही है व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई, प्रदेश में ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस, कांग्रेस से ही लड़ रही है, भाजपा में मुख्यमंत्री पद के दावेदार अभी 13 तो हो चुके हैं और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, इनकी संख्या 24 तक पहुंच जाएगी

हनुमान बेनीवाल ने शुरू की मेवाड़ परिवर्तन यात्रा
हनुमान बेनीवाल ने शुरू की मेवाड़ परिवर्तन यात्रा

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने पार्टी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आज से ‘मेवाड़ परिवर्तन यात्रा’ शुरू कर दी है. तय कार्यक्रम के अनुसार हनुमान बेनीवाल आज से दो दिवसीय मेवाड़ संभाग के भीलवाड़ा, वल्लभनगर और राजसमन्द के प्रवास पर हैं. जिसके तहत ‘मेवाड़ परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करते हुए सांसद बेनीवाल ने भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में आज सुबह प्रेस वार्ता की. उसके बाद जिले के कोटड़ी तहसील, विधानसभा क्षेत्र मांडलगढ़ के ग्राम जीवां का खेड़ा में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की घोड़ी के स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए.

आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को सुबह भीलवाड़ा मुख्यालय पर स्थित सर्किट हाउस में पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उसके बाद सर्किट हाऊस में ही प्रेस वार्ता को भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था और बढ़ते हुए अपराध तथा जिम्मेदारों पर सरकार का नियंत्रण नहीं होने से आमजन बेहाल है. सांसद बेनीवाल ने राजस्थान की बदहाल स्थिति के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सीएम अशोक गहलोत के आपसी गठजोड़ को जिम्मेदार ठहराया.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी की जांच रिपोर्ट्स में मिलीं गम्भीर चोटें, CM पर हुए ‘हमले’ का चश्मदीदों ने किया खुलासा

इन दौरान सांसद बेनीवाल ने भाजपा पर सीधे-सीधे निशाना साधते हुए कहा- भाजपा के नेताओं ने जो माल खाया था, उसे अब 5 साल में आराम से पचाने में लगे हैं. जब गहलोत सरकार गिर रही थी तो वसुंधरा राजे ने 20 विधायकों का समर्थन देकर कांग्रेस सरकार को बचा लिया. इससे पहले गहलोत ने वसुंधरा का बंगला खाली नहीं होने दिया. इस तरह दोनों एक दूसरे की मदद कर रहे हैं.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूरे राजस्थान में जिस तरह के हालात हैं, जिस तरह की बयानबाजी हो रही है, ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस, कांग्रेस से ही लड़ रही है. इधर, भाजपा में मुख्यमंत्री पद के दावेदार अभी 13 तो हो चुके हैं और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, इनकी संख्या 24 तक पहुंच जाएगी. भाजपा के दो गुट तो अभी से हो गए हैं ,जिसमे वसुंधरा राजे अलग यात्रा निकाल रहीं हैं और दूसरे नेता अलग.

सांसद बेनीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों ने केवल सत्ता में आने के लिए जनता को गुमराह करके आंतरिक गठजोड़ स्थापित कर रखा है, बल्कि ऐसे में भीलवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप हो रखे हैं. सांसद बेनीवाल ने भीलवाड़ा जिले में पेयजल की विकट स्थिति तथा खनन व कपड़ा उद्योग में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने से व्याप्त स्थिति के संबंध में भी अपने विचार रखते हुए कहा कि देश की संसद में उन्होंने स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने के लिए एक्ट लाने की मांग रखी थी.

यह भी पढ़ें: कई बड़े दिग्गजों को पछाड़ मुखिया बने तीरथ सिंह रावत की राह नहीं है आसान, चुनौती भरा रहेगा एक साल

बेनीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में रोजगार के लिए ठोस नीति बनाने एवं किसानों की कर्ज माफी तथा किसानों के लिए मुफ्त बिजली व टोल मुक्त राजस्थान सहित जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है. बेनीवाल ने राजस्थान में प्रस्तावित आगामी चार उपचुनाव को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चारों सीटों पर चुनाव लड़ेगी और स्थानीय लोगों की सलाह तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं की राय के बाद ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

तेजाजी की घोड़ी की स्थापना कार्यक्रम में हुए शामिल – नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जीवा का खेड़ा ग्राम में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की घोड़ी की स्थापना के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस अवसर पर बेनीवाल ने कहा की लोक देवता तेजाजी में गौ रक्षा के लिए प्राण अर्पित कर दिए और उनके जीवन से हमे प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने राजनैतिक व सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए कहा की सत्ता में बैठे भाजपा व कांग्रेस के नेताओ ने क्षेत्र के लोगो को केवल वोट बैंक समझकर विकास कार्यों से क्षेत्र को वंचित रखा.

यह भी पढ़ें: 91वीं वर्षगांठ पर राजस्थान के गांधी दिखाएंगे ‘दांडी मार्च’ को हरी झंडी, तो PM मोदी भी पहुंचेंगे अहमदाबाद

सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर एक बार फिर निशाना साधते सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की वसुंधरा राजे द्वारा धार्मिक यात्रा के नाम पर निकाली जा रही यात्रा अंतिम यात्रा होगी. बेनीवाल ने कहा केंद्र द्वारा लाये गए 3 कृषि कानूनों की खिलाफत करते हुए कहा की आरएलपी लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रही है. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सीएम गहलोत के गृह नगर जोधपुर से जनहित के मुद्दों को लेकर आन्दोलन किया जाएगा. इसके साथ ही बेनीवाल ने युवाओ को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी.

Leave a Reply